Sbi Credit Card Due Date चेक कैसे करें?

Last updated on December 23rd, 2023 at 10:45 am

How To Check Sbi Credit Card Due Date: इस लेख में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा जारी किए गए “एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट कैसे चेक करें” के बारे में बताया गया है.

इस लेख में यह भी बताया गया है की Sbi Credit Card App के माध्यम से खर्च किए गए रकम का ड्यू डेट देखने का तरीका क्या है? अलग – अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड का ड्यू डेट  अलग – अलग माध्यम से देखा जाता है.

यहां पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) के क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने की तिथि (What Is Statement Due Amount In SBI Credit Card?) और स्टेटमेंट जानने का प्रोसेस बताया हूं. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के Sbi Credit Card Due Date देखना चाहते है तो Website Hindi यूटूब चैनल का विडियो जरुर देखें.

Sbi Credit Card Due Date check kaise kare

Sbi Credit Card Due Date चेक कैसे करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ड्यू डेट देखने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें.

इसे भी पढ़ें: NEET UG Registration 2023 Form Kaise Bhare / नीट फॉर्म भरिए?

स्टेप 1

सबसे पहले Sbi Card App Download व इनस्टॉल करें.

क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीसीवी नंबर का इस्तेमाल करके Sbi Card App में लॉग इन करें.

स्टेप 2

अकाउंट में Login करने के बाद Sbi Card App के Homepage दिखाई देगा.

इस पेज पर Last Billed Summary As On 25 Jan 2023 दिखाई देगा. हमारा बिल 25 तारीख को Generate होता है. लेकिन आपके क्रेडिट कार्ड का बिल डेट अलग हो सकता है.

Minimum Due डेट के निचे जो तिथि दी गयी है उस तिथि को लास्ट पेमेंट भुगतान करने की तिथि दी गयी है. अगर आप बिल भुगतान करना चाहते है तो इस तिथि के अंदर आसानी से कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bagwani Mahotsav 2023 : बिहार बागवानी प्रतियोगिता 2023

State Bank Of India Credit Card Due Date जानने के फायदे

  • Sbi Credit Card Statement Pdf और पैसे भुगतान करने की अंतिम तिथि जानने के अनेकों फायदे है.
  • पैसे भुगतान करने की अंतिम तिथि पता होने पर बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए क्रेडिट कार्ड का पैसा भुगतान कर सकते है.
  • समय पर बिल भुगतान करने से सिविल स्कोर ठीक रहता है जिससे आपके बैंक का रिलेशन हमेशा के लिए बना रहता है.
  • बैंक का भरोसा आपके ऊपर बना रहता है जिसके बाद कभी भी बैंकों से लोन लिया जा सकता है.
  • समय पर पैसे भुगतान करने से क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ता है.
  • क्रेडिट कार्ड के पैसे समय पर भुगतान करने से आपको ज्यादा ऑफर का लाभ मिल सकता है.

निष्कर्ष

इस लेख में एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ड्यू डेट कैसे चेक करें (How To Check Sbi Credit Card Due Date) और क्रेडिट कार्ड के बिल चेक करने के फायदे भी बताया गया है. अगर आप स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते है तो Sbi Card App का इस्तेमाल कर डीयू डेट देख सकते है.

अगर आप बैंकिंग से संबंधित जानकारी जानना व समझना चाहते है तो इस पोस्ट (What Is Due Date Of Credit Card EMI?) को पूरा पढ़िए. आप हमारे यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top