India Post GDS Form Correction कैसे करें?

Last updated on December 23rd, 2023 at 10:43 am

India Post GDS Form Correction कैसे करें? अगर आप ग्रामीण डाक सेवक के पोस्ट पर भरे गए आवेदन में सुधार या बदलाव करना चाहते है तो आप सही जगह है. इस लेख में Gramin Dak Sewak (GDS) FORM Correction के फॉर्म में सुधार के बारे में बताया गया है.

किसी भी फॉर्म को भरते समय कुछ न कुछ गलतियां हो ही जाती है ऐसे में सुधार करना आवश्यक हो जाता है. अगर आपके GDS Form 2023 में गलतियां हो गयी है तो ऑनलाइन माध्यम से करेक्शन कर सकते है.

करेक्शन करते समय बहुत सारी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए अपडेट करना पड़ता है. अगर India Post GDS Form Correction करने में कुछ गलतियां रह जाती है तो सुधार करना मुस्किल हो जाता है.

india-post-gds-form-correction

India Post GDS Form Correction कैसे करें?

इंडिया पोस्ट जीडीएस फॉर्म करेक्शन करने के लिए सबसे पहले Gds करेक्शन पेज पर जाये. पेज पर जाने के बाद फॉर्म के कॉलम में सुधार किया जा सकता है.

स्टेप 1

सबसे पहले Gds के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.

  
ऑफिसियल वेबसाइटCLICK HERE

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा. इस पेज पर Registration Number दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्रावात होगा. बॉक्स में वन टाइम पासवर्ड दर्ज करें.

बॉक्स में पासवर्ड टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

gds correction

स्टेप 3

इस पेज पर एक पॉपअप पेज दिखाई देगा.

यहां पर कहा जा रहा है की करेक्शन करते समय किस कॉलम को एडिट किया जा सकता है. यदि आप आगे बढ़ना चाहते है तो Confirm बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4

यहां पर एक फॉर्म ओपन होता है. इस फॉर्म में दिए गए डिटेल्स के सामने हाईलाइट हो जायेगा. इस फॉर्म में जरुरत के अनुसार सभी कॉलम को बारी – बारी से Edit कर सकते है.

सभी कॉलम को Edit करने के बाद कन्फर्म करें.

स्टेप 5

इस पेज पर पॉपअप पेज ओपन होगा. अगर आपके डिटेल्स का प्रीव्यू सही – सही दिखाई दे रहा है तो Submit बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप देखेंगे की आपके फॉर्म में Successfully करेक्शन हो जायेगा. कुछ स्थिति में आपको 20 तारीख तक इंतिजार भी करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: Sbi Credit Card Due Date चेक कैसे करें?

पोस्ट ऑफिस जीडीएस फॉर्म में करेक्शन क्यों करें?

पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक वाले फॉर्म में सुधार व बदलाव करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर Edit करना जरुरी हो जाता है. फॉर्म के किसी भी कॉलम में गलती होने पर सुधार नहीं करते है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

फॉर्म को रिजेक्ट होने से बचने के लिए ग्रामीण डाक सेवक के आवेदन फॉर्म में सुधार कर लेना चाहिए. इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद आसानी से करेक्शन कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में India Post GDS Form Correction कैसे करें? के बारे में बताया गया है. इस लेख में यह भी बताया गया है की ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस क्या है. अगर आप Gramin Dak Sevak (GDS) के फॉर्म में बदलाव करना चाहते है तो इम्पोर्टेन्ट लिंक पर जाये. आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें.

Scroll to Top