Last updated on December 15th, 2024 at 08:55 pm
Sbi Card App का Password Forgot कैसे करें? आज के समय में हर किसी के पास Sbi Bank का क्रेडिट कार्ड मौजूद है | इन क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए हर कोई Sbi Card Android App का इस्तेमाल करता है |
अगर आपके पास पहले से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का Credit Card अवलेबल है और एसबीआई कार्ड का पासवर्ड भूल गए है तो इस पोस्ट को देखकर 2 मिनट में फॉरगॉट कर सकते है |
पासवर्ड फॉरगॉट करने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल (फ़ोन) होना आवश्यक है | असके अलावा कार्ड का डिटेल्स रहने पर ही पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है |
How Can I Forgot My Sbi Card App?
एस.बी.आई कार्ड एप्प का पासवर्ड भूल जाने के बाद पहले विकल्प पासवर्ड फॉरगॉट करना होता है | इसके लिए जरुरी चीजो का होना आवश्यक है |
Sbi Credit Card डिटेल्स और कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ताकि Otp वेरीफाई किया जा सके |
Sbi Card User Id Password Bhul Gaye To Kya Kare
स्टेप 1
भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड मैनेज करने के लिए इस एप को इनस्टॉल करना आवश्यक होता है | इस आइप को डाउनलोड करने के लिए Important Link के विकल्प पर क्लिक करें |
सबसे पहले Play Store से Sbi Card App इनस्टॉल करें |
स्टेप 2
एसबीआई कार्ड अप्प को ओपन करने के बाद Forgot Login Details पर क्लिक करें |
स्टेप 3
आपके स्क्रीन पर कार्ड नंबर का डिटेल्स दर्ज करने का आप्शन दिखाई देगा |
इस पेज पर कार्ड नंबर , Cvv, जन्म तिथि टाइप करने के बाद Generate Otp के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अगले स्क्रीन पर बॉक्स में Otp दर्ज कर Continue करें |
स्टेप 5
अगले पेज पर दोनों बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करने के बाद Update Password के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
आपके स्क्रीन पर एक मेसेज दिखाई देगा | जो इस प्रकार है |
You Have Updated Your Password For Sbi Card Online Account Login Now To Get Started.
इसके बाद कभी भी नए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते है |
Important Links For Sbi Card Forgot Password
SBI CARD APP | Click Here |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Sbi Card App का Password Forgot कैसे करें? और फॉरगॉट करके पासवर्ड दर्ज करने का तरीका बताने वाला हूँ | अगर आप लेख पढ़कर समझ नही पा रहें है तो यूटूब विडियो देखें |
Youtube Video For Sbi Card Password Forgot
यह भी पढ़ें