WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Sbi Atm Card Block कैसे करें?

Last updated on March 6th, 2021 at 08:49 am

Sbi Atm Card Block कैसे करें? डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए | क्यूंकि इस पोस्ट में एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका बताया गया है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में हर व्यक्ति के पास Net बैंकिंग और एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड Available होता है | जिसके द्वारा आसानी से पैसे का लेन-देन किया जा सके | अगर आप किसी वजह से एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |

Sbi Atm Card Block करने का कारण

एटीएम या डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का बहुत सारे कारण हो सकता है जो इस प्रकार है |

  • एटीएम कार्ड खो जाने पर ब्लॉक कराना अनिवार्य होता है |
  • अगर आप अलग टाइप का डेबिट कार्ड Apply करना चाहते है तो भी Active कार्ड को ब्लॉक करना जरुरी है |
  • अगर आपका कार्ड टूट गया है जिसके बाद सुरक्षा के लिए ब्लॉक कर सकते है |

एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

Sbi Bank का कार्ड Close करने के लिए आपके पास बहुत सारे आप्शन है जिसके द्वारा आप अपने कार्ड को हमेशा के लिए बंद कर सकते है | यहाँ पर हम दो तरीका बताने वाले है | अगर एक काम नहीं करता है तो दूसरा तरीका 100% वर्क करेगा | (इसे भी पढ़ें Paytm Credit Card In Hindi – पेटीएम क्रेडिट कार्ड को जानिए |)

Sms द्वारा डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

Message भेजकर Atm कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपके पास बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड का लास्ट 4 डिजिट अंक होना चाहिए |

सबसे पहले मोबाइल फोन में Message बॉक्स Open करें | मेसेज बॉक्स में बड़े अक्षर में BLOCK स्पेस इसके बाद एटीएम के लास्ट 4 अंक दर्ज कर 567676 पर Send करें |

उदाहरण के लिए : BLOCK 1234 टाइप कर 567676 पर भेज दें |

(नोट:- Sms द्वारा कार्ड ब्लॉक करने पर किसी स्थिति में काम नहीं करता है) इसके लिए बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर से ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट दर्ज करें |)

Internet Banking द्वारा Debit Card ब्लॉक कैसे करें?

इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा कार्ड ब्लॉक करना आसान है | इस प्रक्रिया से मात्र दो मिनट में कार्ड ब्लॉक कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Payoneer क्या है? और पयोनीर पर अकाउंट कैसे बनाते है?)

कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर, नेट बैंकिंग Facility, नेट बैंकिंग का Profile पासवर्ड होना चाहिए |

स्टेप 1

सबसे पहले Sbi Net Banking द्वारा ब्राउज़र में Login करें | अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो हमारे द्वारा बनाये गए Youtube विडियो जरुर देखें |

स्टेप 2

Login करने के बाद Sbi नेट बैंकिंग के डैशबोर्ड खुलेगा | (इसे भी पढ़ें Fm Whatsapp डाउनलोड कैसे करें? नए सुविधा के साथ 2021 में |)

  1. E-Service पर क्लिक करें |
  2. Atm Card Service पर क्लिक करें |

Sbi-Atm-Card-Block

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर Block Atm Card पर क्लिक करना है |

blockcard

स्टेप 4

इस पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर चेक करने के बाद Continue पर क्लिक करें |

close

स्टेप 5

इस पेज पर एटीएम कार्ड का डिटेल्स दिया गया है | आप अपने जरुरत के अनुसार भरें | (इसे भी पढ़ें गाय भैंस ऑनलाइन खरीद- विक्री कैसे करें?)

  1. Atm Card Number पर टिक करें |
  2. Reason सेलेक्ट करें की आप किस वजह से कार्ड बंद करना चाहते है |
  3. Remarks में कुछ भी टाइप कर सकते है | आप Block टाइप करें |
  4. Submit पर क्लिक करें |

Sbi-Atm-Card-Block

स्टेप 6

आपके सामने एक Popup पेज खुल सकता है | यहाँ Ok पर क्लिक करें |

popup

स्टेप 7

अगर आपका कार्ड डिटेल्स सही है तो Confirm पर क्लिक करें |

sbibank

स्टेप 8

यहाँ पर वेरीफाई करने के लिए Using One Time Password (Otp) या Using Profile Password का इस्तेमाल कर सकते है | लेकिन हमे  Using Profile Password का युज करना है |

Using-Profile-Password

स्टेप 9

इस पेज पर बॉक्स में Net बैंकिंग का Profile पासवर्ड दर्ज करना है |

  1. Profile Password: यहाँ पर Profile पासवर्ड दर्ज करें |
  2. Submit बटन पर क्लिक करें |

Sbi Atm Card Block

स्टेप 10

अगले स्क्रीन पर Message कार्ड Blocked होने का आएगा | इस तरह से आप अपने एटीएम कार्ड को आसानी से ब्लॉक कर सकते हो |

sbi-card-block-hindi

Website Hindi Youtube Video

Conclusion

Websitehindi.Com के पोस्ट में Sbi Atm Card Block कैसे करें? के बारे में दो Tricks बताया गया है | अगर पहला ट्रिक्स काम नहीं करता है तो दूसरा ट्रिक्स अजमा सकते है | डेबिट कार्ड से संबंधित अन्य समस्या शेयर जरुर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top