संदेस ऐप (Sandes Messaging App) के बारे में पूरी जानकारी |

Last updated on June 21st, 2024 at 05:08 pm

Sandes App Whatsapp क्या है? Sandes Instant Messaging App को डाउनलोड व इनस्टॉल कैसे करें | इन सभी सवालों का जबाब Websitehindi.Com के आर्टिकल में पूरा जानकारी शेयर किया गया है |

जैसा की आप जानते है हर कोई इन्टरनेट पर पालिसी और प्राइवेसी की वजह से परेशान है क्यूंकि Whatsapp जैसी Messaging कंपनियां लोगो की डाटा अन्य कंपनी को शेयर कर सकती है |

sandes-app-whatsapp-kya-hai-website-hindi
Sandes Messaging App

Whatsapp से फेसबुक कंपनी को यह पता चलता है की व्हाट्सएप यूजर किस चीज में इंटरेस्ट रखती है | इस तरह से सभी Messaging कंपनियां ऐसे ही आपकी जानकारी से फायदा लेकर कमाई करती है  पर आपको सावधान रहना होगा | आइये जानते है Sandes App Whatsapp क्या है?

Sandes Messaging App In Hindi

Sandes App Whatsapp क्या होता है?

संदेस एक Sandes Messaging App है | अपनी इंडियन गवर्नमेंट ने आपका डाटा सिक्योर रखने के लिए एक Sandes Messaging App का निर्माण की है | एक तरह से यह Whatsapp Alternative App है इसलिए मैंने Sandes App के बाद Whatsapp लगाया हूँ |

संदेस ऐप को National Informatics Centre (NIC) Https://Www.Nic.In द्वारा निर्माण किया गया है | अगर आप Secure मेस्सेजिंग ऐप का यूज करना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर (Sandes App In Play Store) से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है | इससे यह होगा की भारत देश के यूजर का डाटा अन्य देशों में नहीं जायेगा और इसलिए आपका डाटा सुरक्षित हो जाता है |

इस ऐप में यह सुविधा दिया गया है की आप Whatsapp की तरह Message, फोटो, विडियो और Calling कर सकते है | पर यह अन्य ऐप की तरह सुरक्षित रहता है |

Sandes App Features

जिस तरह से व्हाट्सएप में मेसेज भेजने से लेकर ऑनलाइन सभी सुविधाएं दिए गए है उसी तरह संदेस ऐप में भी बहुत सारे सुविधाएं दिए गए है इसको व्हाट्सएप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है | (इसे भी पढ़िए Best 10 Meme Downloading Websites – मेमे डाउनलोड करने के 10 वेबसाइट)

हो सकता है कुछ Advanced Features इसमें न मिले लेकिन NIC द्वारा धीरे – धीरे बहुत सारे सुविधाएं को अपडेट कर दिए जायेंगे | जिसे आप आसानी से अपडेट कर सकते है |

संदेस ऐप में Messaging का आप्शन दिया हुआ है | अगर आप कहीं Message भेजना चाहते है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस ऐप से किसी भी व्यक्ति के पास Message भेजा जा सकता है |

इस ऐप में विडियो Calling करने का सुविधा भी मिलता है | इस ऐप से अन्य विडियो कॉल करने वाली ऐप की तरह कॉल करने का सुविधा मिल जाता है |

इस ऐप में भी ग्रुप बानने का Features मिल जाता है | इस ऐप से आप अपने आवश्यकता अनुसार ग्रुप बना सकते है | इस ग्रुप से बहुत सारे लोगो को जोड़कर एक साथ चैटिंग करने का मौका मिलता है |

इस ऐप में सबसे खास बात यह है की इसमें मीडिया शेयरिंग का ऑप्शन मिल जाता है जो ऐप ओ ज्यादा खास बना देता है |

Security की बात करें तो आपको बता दू इस ऐप में सिक्यूरिटी के मामले में सभी Messaging ऐप पीछे हो जातें है क्यूंकि यह ऐप भारत सरकार की ऐप है जिसके वजह से इसका डाटा भारत से दुसरे देश में नहीं जायेगा |

Sandes Download कैसे करें?

ऑनलाइन संदेस ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा | Play Store से आसानी से इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है |

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा |Download Sandes App For Android इसके बाद ऐप Search कीजिए | अब आपके सामने आ जायेगा जिसके बाद Install कर सकते है |

Sandes Download कैसे करें?

ऑनलाइन संदेस ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा | Play Store से आसानी से इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है |

यानि की पहले प्ले स्टोर पर जाकर Download Sandes App For Android ऐप Install कर सकते है | (इसे भी पढ़िए शुद्ध पानी का बिजनेस शुरू कैसे करें – फुल जानकारी हिंदी में |)

Sandes App का यूज कैसे करें?

एंड्राइड मोबाइल में Sandes App Whatsapp का यूज करना आसान है | अगर आप ऐप इनस्टॉल कर लिए है तो जल्दी से Open कीजिए |

ऐप Open करते ही Permission देना होगा | Ok करने के बाद सभी बटन को Allow कीजिए | |

sandes-app-whatsapp
sandes app whatsapp

अब आपको Login करना है | Login करने के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर Otp वेरीफाई कीजिए | Otp वेरीफाई करने के बाद जरुरी फीचर को Continue कीजिए या इसे Skip भी कर सकते है |

messaging-app-in-india

अब आप संदेस ऐप में Login हो चुके है | इस तरह से आसानी से आप अपने फ्रेंड को Message भेज पायेंगे |

निष्कर्ष (CONCLUSION)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Sandes App Whatsapp क्या है? Sandes Instant Messaging App को डाउनलोड व इनस्टॉल कैसे करें | के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बतया गया है की सरकार द्वारा इस ऐप को क्यों लगया गया |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आया होगा | सबसे खास बात यह है की इसे आप कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल (Sandes App For Pc) कर सकते है | संदेस एप्प से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे Desivids Youtube Channel और Website Hindi Youtube Channel को Subscribe कर सकते है | #SandesAppWhatsapp

Scroll to Top