Top Weather Apps In Hindi – आज का मौसम इस तरह जानिए |

Aaj Ka Mansun Kaisa Rahega

Aaj Ka Mansun Kaisa Rahega : क्या आपको पता है कहीं आप जातें है और उसी समय मौसम खराब हो जाये तो क्या होगा? ऐसे में आपका तैयारियां कैंसिल करना पड़ सकता है | ऐसी स्थिति में कहीं जाने से पहले यह पता कर सकते है की आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, Kal Ka Mausam Kaisa Rahega)

घर बैठे Weather का Report चेक करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन है तो बिहार, झारखण्ड, उतराखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली इत्यादि राज्यों का रिपोर्ट चेक कर सकते है |

Aaj Ka Mansun Kaisa Rahega
best weather app

आज के समय में Real-Time में Mausam Kaisa Rahega Aaj Ka देखने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेंगे लेकिन Play Store पर Google का भी सर्विस मौजूद है जिससे Mosam Kesa Rahega के बारे में जान सकते है | इससे यह जानकारी प्राप्त कर सकते है की अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा |

Aaj Ka Mansun Kaisa Rahega : आज का मौसम कैसा रहेगा

पहले ही मै आपको बता दिया हूँ की इन्टरनेट पर बहुत सारे तरीके है जिससे पता लगाया जा सकता है की आज का मानसून कैसा रहेगा (Kal Ka Mausam Kaisa Rahega) | यह बात डायरेक्ट Google से भी पूछा जा सकता है की आज का दिन कैसा रहेगा जिसके बाद Weather का रिपोर्ट जान सकते है |

Google Assistant से Real Time में मौसम रिपोर्ट देखें |

गूगल असिस्टेंट से रिपोर्ट देखने के लिए आपके Smartphone में Google असिस्टेंट इनस्टॉल होना चाहिए | अगर आपके फोन में Google असिस्टेंट एक्टिवेट है तो Weather देखना आसान है | (इसे भी पढ़िए जिओ फोन नेक्स्ट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?)

अगर आपके फोन में Google Assistant है तो फोन का होम बटन दबाकर बोलिए की “आज का मौसम कैसा रहेगा” इसके बाद आपके सामने मौसम का डिटेल्स दिखाई देगा |

इसके अलावा Google में Mic पर क्लिक करके भी पूछ सकते है की “Kal Ka Mausam Kaisa Rahega” इसके बाद आपके सामने डिटेल्स दिखाई देगा | अब आप अगले 10 दिनों तक का मौसम देख सकते है |

Weather Apps से जानिए Aaj Ka Monsoon Kaisa Rahega

अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो आसानी से मौसम के बारे में जानकारी जान सकते है | (इसे भी पढ़िए किसी भी लिंक या फाइल को क्यू.आर कोड में कन्वर्ट कैसे करें?)

सबसे पहले Google Play Store पर जाये और Weather Apps सर्च कीजिए | ऐसा करने के बाद आपके सामने बहुत सारे App दिखाई देंगे | लेकिन उनमें से अच्छे रेटिंग देखकर ऐप  इनस्टॉल करें | यहाँ पर मै दो ऐसे ऐप का नाम शेयर कर रहा हूँ जो Play Store पर Top Weather Apps के लिस्ट में शामिल  है |

Top Weather Apps In Hindi

एंड्राइड फोन के लिए Best Weather Apps गूगल में मौजूद तो है पर सभी अच्छे नहीं होते है क्यूंकि उन सभी में ज्यादा विज्ञापन देखने को मिल सकता है |

(1.) Weather App

अगर आप Full Features इस्तेमाल करने के लिए एंड्राइड एप ढूँढ रहें है तो आपके लिए Weather App बेस्ट ऐप में से एक हो सकता है | इस ऐप के द्वारा आप फ्री में “Mausam Kaisa Rahega Aaj Ka” के बारे में जान सकते है |

आज बादल कैसा रहेगा, शाम तक बारिश होंगे या नहीं इन सभी सवालों का जबाब इस ऐप में मिलेगा | इस ऐप को Play Store पर यूजर द्वारा 4.7 का Reting मिला हुआ है | इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह ऐप कितना हेल्पफुल हो सकता है | इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Weather AppDownload Now

 

(2.) Accuweather: Weather Radar

मौसम के बारे में पता लगाने के लिए Accuweather: Weather Radar App डाउनलोड व इनस्टॉल किया जा सकता है | इस ऐप के द्वारा मानसून और मौसम के बारे में आसानी से पता लगा सकते है | इसके पहले Google में Aaj Ka Mansun Kaisa Rahega बोलकर मौसम देखने का तरीका बताया हूँ |

लेकिन इस ऐप के द्वारा कुछ Search करने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद ही अगले 10 दिनों तक मानसून का डिटेल्स दिखाई देगा | इस एप को इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Accuweather: Weather RadarDownload Now

 

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में आज का मानसून कैसा रहेगा (Aaj Ka Mansun Kaisa Rahega) जानने का तरीका बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Weather रिपोर्ट जानने के लिए टॉप कितने प्रकार के ऐप है |

अगर आप Top Weather Apps के बारे में जान गए है तो इनमें से किसी एक को इनस्टॉल कर सकते है | ऐसे भी हर मोबाइल फोन के Homepage पर Weather देखने का ऑप्शन दिया रहता है | अब आप अपने मोबाइल के स्क्रीन पर एक बार में मौसम देख सकते है |

Scroll to Top