Safe Mode क्या है? मोबाइल में सेफ मोड के फायदे जानिए |

Last updated on November 24th, 2023 at 08:07 pm

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में जानेंगे Safe Mode Kya Hota है और सेफ मोड को On/Off कैसे करें इन हिंदी में जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि हम इस पोस्ट में Safe Mode Kya Hai के बारे में बताएँगे |

अगर आपके पास स्मार्टफोन / एंड्राइड सेट है तो कभी भी Safe Mode आप्शन की जरुरत पड़ सकती है | जब एंड्राइड फोन सही से कार्य नहीं करता है या वायरस आ जाता है तो सेफ मोड ऑन/ऑफ कर सकते है |

safe-node-kaise-kare

जब आप एंड्राइड Set यूज करते है तो बेहतर परिणाम के लिए मुख्य सुविधाएं के बारे में अवश्य जानना चाहिए | आइये जानते है Safe Mode Yuj Karne Ke Fayde क्या है? व्हाट इज सेफ मोड इन हिंदी |

Safe Mode क्या है?

मोबाइल फोन का एक मुख्य मोड होता है जिसको On करने के बाद बैकग्राउंड में चल रहे एप क्लोज हो जाते है | अगर अन्य थर्ड पार्टी (Apk App) से परेशानी हो रही है तो भी वो सभी समस्या दूर हो जाती है | (इसे भी पढ़ें व्हाट्सएप का अविष्कार किसने किया?)

सेफ मोड On कर Smartphone के वायरस से बचा जा सकता है | अगर आपकी मोबाइल Third Party एप की वजह से काम नहीं करता है तो भी इस समस्या को ठीक कर सकते है |

SafeMode On Kaise Kare In Hindi

स्टेप 1

सबसे पहले Power बटन को प्रेस करके रखना है | इसके बाद आपके स्क्रीन पर Power Off का आप्शन दिखाई देगा |

स्टेप 2

अब आपको Power Off बटन को दो सेकंड के लिए प्रेस करना है |

Safe-Mode-kya-hai

स्टेप 3

यहाँ पर एक Popup पेज खुलेगा Reboot To Safe Mode का |

safemode

इस स्क्रीन पर Ok बटन पर क्लिक करें | यहाँ पर आपका मोबाइल Restart होगा | और आपका फोन Safe Mode में दिखाई देने लगेगा |

Safe Mode Off कैसे करें इन हिंदी

सेफ मोड ऑफ करने के लिए फिर से Power बटन प्रेस करना है | आपके सामने Power Off का आप्शन दिखाई देगा | Power Off पर दो सेकंड टप कर के रखें | (इसे भी पढ़ें Keyboard Function Keys क्या है? कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन कीज के बारे में पूर्ण जानकारियां हिंदी में !)

अब आपके स्क्रीन पर फिर से Reboot To Safe Mode का आप्शन दिखाई देगा पर Cancel बटन पर क्लिक करना है |

इसके बाद पॉवर बटन दबाकर Restart कर देना है | अब आप देखेंगे की आपके फोन का सेफ मोड Off हो गया है |

सेफ मोड में फोन करने के फायदे

मोबाइल को सेफ मोड में करने के अनेक फायदे भी है जो निम्नलिखित है |

  • बैकग्राउंड में हो रहे Run सभी एप क्लोज हो जाते है |
  • इससे आपका मोबाइल हैंग नहीं करता है |
  • मोबाइल में स्लो की समस्या आये तो सेफ मोड कर देना चाहिए |
  • मोबाइल में वायरस की समस्या हो तो भी यह काम कर सकते है |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में Safe Mode Yuj Karne Ke Fayde तथा Safe Mode क्या है? के बारे में बताया गया है | अगर आपका सेट में कुछ समस्या हो रही है तो भी एक बार सेफ मोड कर के देखें |

Scroll to Top