Recurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare : यदि आप पोस्ट ऑफिस में जाये बिना रेकरिंग डिपाजिट खाता खोलना चाहते है तो यह आर्टिकल हेल्पफुल हो सकता है . क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़कर Post Office Net Banking का इस्तेमाल कर (आरडी) अकाउंट खोल सकते है |
जैसा की आप जानते है आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है | बैंक हो या पोस्ट ऑफिस , सभी जगह ऑनलाइन कार्य को बढ़ावा मिल रहा है . ऐसे में बिना सोंचे “इंडिया पोस्ट इन्टरनेट बैंकिंग” का इस्तेमाल कर RD Account खुलवा सकते है |
नेट बैंकिंग (Net Banking) से अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप मौजूद है तो किसी एक ब्राउज़र की हेल्प से मात्र 2 मिनट में Recurring Deposit शुरू कर सकते है | इस आर्टिकल में Youtube Video भी लगाया गया है जिसको देखकर 100 % मदद ले सकते है |
Recurring Deposit ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज |
- पोस्ट ऑफिस द्वारा आरडी अकाउंट ओपन करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए |
- नेट बैंकिंग का Id पासवर्ड होना चाहिए |
- पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए |
- आर.दी अकाउंट ओपन करने के लिए मोबाइल या Desktop होना चाहिए |
इसे भी पढ़िए |
- Best 24mm Lens For Canon Body In India
- Portable USB Fan Cheap Price In India : सस्ती कीमत पर छोटे पंखे खरीदें |
- Two-Wheeler Loan लेने की योग्यता और प्रोसेस जानिए |
- Memory Card का वारंटी कितने दिनों की होती है?
- Amway क्या है ? अमवे के बारे में जानकारी
Recurring Deposit Open Kaise Kare
RD अकाउन्ट्स ओपन करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग में Login करना होगा | निचे दिए गए लिंक पर जाकर User Id और पासवर्ड से Login करें |
स्टेप 1
इंडिया पोस्ट के इन्टरनेट बैंकिंग में Login करने के लिए https://ebanking.indiapost.gov.in/ साईट पर जाएँ | इस वेबसाइट पर जाने के बाद User Id और Password से Login कीजिए |
स्टेप 2
एकाउंट्स में लॉग इन करने के बाद General Services के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Service Requests के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 3
यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगा |
(1.) Select के ऑप्शन पर क्लिक कर New Requests का चुनाव करें |
(2.) Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
रिक्वेस्ट करने के लिए अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा. पर Rd Account ओपन करने के लिए RD Accounts – Open And RD Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
आर डी एकाउंट्स ओपन करने के लिए इस फॉर्म को भरना होगा |
(1.) Installment Amount : महीने में जितना पैसे भरना चाहते है उस अमाउंट को इस बॉक्स में दर्ज करें |
(2.) Account Opening Date : अकाउंट ओपन करने की तिथि यहां पर सेलेक्ट करें या डिफ़ॉल्ट ही छोड़ दे |
(3.) Debit Account : अगर नेट बैंकिंग में मल्टीप्ल एक से अधिक अकाउंट है तो Account सेलेक्ट करें |
(4.) Transaction Remarks : रिमार्क्स में कुछ भी दर्ज कर सकते है | उदाहरण के लिए Open Rd Account टाइप करें |
(5.) Submit Online : आगे बढ़ने के लिए इस बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
आपका आर.डी अकाउंट ओपन हो गया है और Reference Id भी प्राप्त हो गया है | आर डी अकाउंट का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आप देखेंगे की आपके लैपटॉप / मोबाइल के ब्राउज़र में पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा | इस तरह से आप ऑनलाइन Recurring Deposit अकाउंट ओपन कर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के पोस्ट में रेकरिंग डेपोजीत खाता ऑनलाइन कैसे सक्रीय करें (Recurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पोस्ट ऑफिस में आर डी अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक चीजे क्या है |