-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetRecurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare

Recurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Recurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare : यदि आप पोस्ट ऑफिस में जाये बिना रेकरिंग डिपाजिट खाता खोलना चाहते है तो यह आर्टिकल हेल्पफुल हो सकता है . क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़कर Post Office Net Banking का इस्तेमाल कर (आरडी) अकाउंट खोल सकते है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है | बैंक हो या पोस्ट ऑफिस , सभी जगह ऑनलाइन कार्य को बढ़ावा मिल रहा है . ऐसे में बिना सोंचे “इंडिया पोस्ट इन्टरनेट बैंकिंग” का इस्तेमाल कर RD Account खुलवा सकते है |

नेट बैंकिंग (Net Banking) से अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप मौजूद है तो किसी एक ब्राउज़र की हेल्प से मात्र 2 मिनट में Recurring Deposit शुरू कर सकते है | इस आर्टिकल में Youtube Video भी लगाया गया है जिसको देखकर 100 % मदद ले सकते है |

Recurring Deposit Open Kaise Kare.jpg

Recurring Deposit ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज |

  • पोस्ट ऑफिस द्वारा आरडी अकाउंट ओपन करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए |
  • नेट बैंकिंग का Id पासवर्ड होना चाहिए |
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  • आर.दी अकाउंट ओपन करने के लिए मोबाइल या Desktop होना चाहिए |

इसे भी पढ़िए |

Recurring Deposit Open Kaise Kare

RD अकाउन्ट्स ओपन करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस नेट बैंकिंग में Login करना होगा | निचे दिए गए लिंक पर जाकर User Id और पासवर्ड से Login करें |

स्टेप 1

इंडिया पोस्ट के इन्टरनेट बैंकिंग में Login करने के लिए https://ebanking.indiapost.gov.in/ साईट पर जाएँ | इस वेबसाइट पर जाने के बाद User Id और Password से Login कीजिए |

password change kaise kare.jpg

स्टेप 2

एकाउंट्स में लॉग इन करने के बाद General Services के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Service Requests के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

deposit amounts

स्टेप 3

यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देगा |

(1.) Select के ऑप्शन पर क्लिक कर New Requests का चुनाव करें |

(2.) Ok बटन पर क्लिक करें |

rd account.jpg

स्टेप 4

रिक्वेस्ट करने के लिए अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा. पर Rd Account ओपन करने के लिए RD Accounts – Open And RD Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |

recurring accounts.jpg

स्टेप 5

आर डी एकाउंट्स ओपन करने के लिए इस फॉर्म को भरना होगा |

(1.) Installment Amount : महीने में जितना पैसे भरना चाहते है उस अमाउंट को इस बॉक्स में दर्ज करें |

(2.) Account Opening Date : अकाउंट ओपन करने की तिथि यहां पर सेलेक्ट करें या डिफ़ॉल्ट ही छोड़ दे |

(3.) Debit Account : अगर नेट बैंकिंग में मल्टीप्ल एक से अधिक अकाउंट है तो Account सेलेक्ट करें |

(4.) Transaction Remarks : रिमार्क्स में कुछ भी दर्ज कर सकते है | उदाहरण के लिए Open Rd Account टाइप करें |

(5.) Submit Online : आगे बढ़ने के लिए इस बटन पर क्लिक करें |

How can I check my post office RD account online

स्टेप 6

आपका आर.डी अकाउंट ओपन हो गया है और Reference Id भी प्राप्त हो गया है | आर डी अकाउंट का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आप देखेंगे की आपके लैपटॉप / मोबाइल के ब्राउज़र में पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा |  इस तरह से आप ऑनलाइन Recurring Deposit अकाउंट ओपन कर सकते है |

rdaccount.jpg

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के पोस्ट में रेकरिंग डेपोजीत खाता ऑनलाइन कैसे सक्रीय करें (Recurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पोस्ट ऑफिस में आर डी अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक चीजे क्या है |

Youtube Video : Open RD Accounts

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post