Memory Card का वारंटी कितने दिनों की होती है?

Memory Card का वारंटी कितने दिनों का होता है? मेमोरी कार्ड और पेन Drive तो सभी यूज करते है लेकिन सबको यह पता नहीं होता है की मेमोरी कार्ड का वारंटी कितने वर्ष का होता है? Memory Card का Warranty के बारे में पूरा जानकारी जानने के लिए वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम का आर्टिकल पढ़िए |

जैसा की हम जानते है अधिकतर लोग मेमोरी कार्ड ख़राब होने के बाद फेंक देते है और अलग से पैसे लगाकर दूसरा खरीदते है क्यूंकि उन्हें पता नहीं होता है की Memorycard का Warranty कितने वर्ष का होता है ? जिसके वजह से ग्राहकों को नुकसान ही नुकसान होता है |

memory card.jpg

इसके पहले मै भी मेमोरी कार्ड ख़राब होने के बाद Replacement के लिए नहीं भेजा हूँ क्यूंकि हमे पता ही नहीं था की वाकई किसी भी ब्रांड के मेमोरी कार्ड को ख़राब होने के बाद Replace करने का ऑप्शन होता है | आइये जानते है Pen Drive को Replace करने के लिए क्या करें |

Memory Card का वारंटी कितने दिनों की होती है?

दुनियां में मेमोरी कार्ड जैसे अनेको Drive मार्किट में मौजूद है | यदि आपका मेमोरी कार्ड या Flash Drive अच्छे कंपनी का है तो उसके Terms & Conditions के अनुसार ख़राब होने के बाद Replacement के लिए भेज सकते है |

किसी भी ब्रांड से मेमोरी कार्ड खरीदने पर मेमोरी कार्ड की वारंटी लगभग 5 वर्ष या 10 वर्ष की होती है | यदि Sandisk, Samsung जैसी कंपनी की बात करें तो उनके द्वारा बनाये गए मेमोरी कार्ड का Warranty 10 वर्ष तक होता है |

यदि आपका मेमोरी कार्ड वारंटी पीरियड में ख़राब होता है तो आप रिप्लेसमेंट के लिए आसानी से कंपनी को भेज सकते है |

मेमोरी कार्ड रिप्लेस करने का तरीका |

किसी भी ब्रांड के मेमोरी कार्ड को ख़राब होने पर सरल तरीको से बदला जा सकता है | यदि आपका मेमोरी कार्ड वारंटी से पहले ख़राब हो गया है तो इस स्टेप को फॉलो जरुर करें |

स्टेप 1

सबसे पहले मेमोरी कार्ड के कंपनी का टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) के बारे में जानकारी प्राप्त करें | कंपनी का कांटेक्ट नंबर आपके मेमोरी कार्ड के कवर या Google में सर्च करने पर आसानी से प्राप्त होगा |

स्टेप 2

कंपनी के कांटेक्ट नंबर पर कांटेक्ट करें | आपको कस्टमर केयर से यह बताना है की आपका मेमोरी कार्ड ख़राब हो गया है | कंपनी द्वारा मेमोरी कार्ड का नंबर , मोबाइल नंबर, ईमेल और पर्सनल information पूछकर पंजीकृत किया जायेगा और कहा जायेगा की आपको हमारे कंपनी के एड्रेस पर ख़राब मेमोरी कार्ड स्पीड पोस्ट करना होगा |

इसके बाद मेमोरी कार्ड का Receipt और आपके ईमेल पर प्राप्त कंपनी द्वारा Terms प्रिंट कर स्पीड पोस्ट करें |

नोट : कंपनी का एड्रेस आपके मेल पर ही प्राप्त होता है |

स्टेप 3

स्पीड पोस्ट करने के बाद मेल पर रिप्लाई करें की आपने ख़राब मेमोरी कार्ड पोस्ट कर दिया है | इसी बिच कंपनी का कॉल प्राप्त होगा | लगभग 15 दिनों के अन्दर आपके एड्रेस पर Replace होकर न्यू मेमोरी कार्ड आपको प्राप्त होगा | इस तरह से कंपनी से मेमोरी कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए भेज सकते है |

Memory Card Replace करने के लिए आवश्यक चीजे |

यदि आप चिप को Replace करना चाहते है तो आपके पास जरुरी चीजे होना चाहिए |

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मेमोरी कार्ड का रसीद
  • ख़राब मेमोरी कार्ड

 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Memory Card का वारंटी कितने दिनों का होता है? के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Flash Drive को Replace करने के लिए पूरा प्रोसेस क्या है |

यदि आपका मेमोरी कार्ड ख़राब हो गया है तो आप घर बैठे मेमोरीकार्ड को Replace करा सकते है | रिप्लेसमेंट कराने के लिए ख़राब चिप को कंपनी के एड्रेस पर पोस्ट करना होता है | कंपनी को मेमोरी कार्ड मिलने के बाद वेरीफाई करती है इसके बाद आपके एड्रेस पर न्यू मेमोरी कार्ड भेज दिया जाता है |

Scroll to Top