Quora Se Paise Kaise Kamaye Hindi: अगर क्वोरा एप से पैसे कमाने की बात करें तो आप कहेंगे की आखिर इस एप से पैसे कमाई कैसे होगी. तो आपको बता दूं Quora Platform का इस्तेमाल कर लोग लाखों रुपये कमा रहें है.
आज के समय में किसी चीज से कमाई नहीं होती है तो आप उस चीज को पैसे कमाने का जरिया बना सकते है. यदि आप पूरा आर्टिकल पढ़ते है तो आप समझ जायेंगे की Quora App से पैसे भी कमाई होती है.
वेबसाइटहिंदी.कॉम के लेख में यह भी जानेंगे की Quora Kya Hai और क्वोरा पर अकाउंट कैसे बनाये. इसके अलावा कुओरा से पैसे कमाने के 5 Best Tricks भी बताने वाला हूं. आइये जानते है. क्वोरा एप्प से पैसे कैसे कमाए.
Quora App क्या है? (What Is Quora App In Hindi)
क्वोरा (Quora) एक प्रकार का फोरम प्लेटफार्म है. जहां पर अलग – अलग यूजर द्वारा अनेकों सवाल पूछे जाते है. इसके अलावा अनेकों सवालों का जबाब यूजर द्वारा दिया जाता है. आप यह कह सकते है की यहां पर एक सवाल का उत्तर अनेकों प्रकार से प्रकाशित किया जाता है.
जिस यूजर को जिस क्षेत्र में ज्यादा जानकारी होती है उस क्षेत्र में प्रश्नों का उतर देते है. वहीँ पार्टर प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद पैसे कमाने का भी ऑप्शन मिलता है. इस वेबसाइट पर बहुत सारे Features प्रदान किये जाते है.
वहीं न्यू सुविधाएं के अनुसार कुओरा द्वारा पैसे कमाने का मौका भी दिया जाता है. कहने का मतलब यह है की Quora को ज्ञान का पिटारा भी कहा जाता है. क्यूंकि यहां पर दुनियां के कई प्रकार के सवालों का जबाब अलग – अलग यूजर द्वारा दिया रहता है.
कुओरा से पैसे कैसे कमाए (Quora Se Paise Kaise Kamaye)
यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो आपके पास बहुत ही अच्छा मौका है. जिसको इस्तेमाल कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. यहां पर Best 5 Tricks बता रहा हूं जिसको इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है.
(1.) Affiliate Marketing
आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आसान हो गया है. यदि आप ऑनलाइन बिना पैसे इन्वेस्ट किये पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है. एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए Quora बहुत बड़ी जरिया बन गया है.
यदि आप Quora से पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो सबसे पहले कुओरा पर सवाल पूछिये और यूजर द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब दीजिए. ऐसा करने से अनेकों यूजर आपसे प्रभावित होंगे.
ऐसा करने से बहुत सारे लोग आपके ऊपर विश्वास करने लगेंगे. इस तरह से आप अपने एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में भी यूजर को बता सकते है. Affiliate Marketing ऐसा वर्क है जिसको करने के लिए लोगो का विश्वास जितना पड़ता है.
आप जितना ज्यादा Quora Programme के लिए एक्टिव रहेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलेगा. यानि की आप बिना इन्वेस्ट के पैसे कमा सकते है.
(2.) Blog या Website प्रोमोट कर पैसे कमाए
ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कमाने का कुओरा बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है. यदि आपके पास Blog है. यानि की आप Blog लिखते है तो Blog – वेबसाइट पर कुओरा का ट्राफिक Blog पर ट्रान्सफर कर सकते है.
सबसे पहले बहुत सारे सवालों का जबाब देकर आप जबाब के निचे Blog के Relevant आर्टिकल का लिंक शेयर कीजिए. ऐसा करने से लोगो को काफी मदद मिल सकता है. इसके साथ – साथ जब लोग आपके साईट पर विजिट करेंगे तो आपका कमाई भी बढ़ेगी.
तरह से ब्लॉग पर ट्राफिक बढाकर पैसे कमा सकते है.
(3.) E-Book को बेचकर पैसे कमाई करें
आज के समय में अनेकों लोग E-Book बढ़ना पसंद करते है क्यूंकि E-Book को कहीं भी यूजर फ्रेंडली रीड आउट कर सकते है. अगर आप कुओरा पर अधिक सवालों का जबाब देते है तो आपकों एक मौका मिल जाता है जिससे अप ई-बुक Buy करने का सुझाव देंगे.
यदि आपका लेख लोगो को पसंद आया तो आप घर बैठे बहुत सारे E-Book बेचकर पैसे कमाई कर सकते है.
(4.) Quora Space से पैसे कमाने का मौका
कुओरा से कमाई करने के अनेकों माध्यम में से एक Quora Space भी शामिल है. इस Features को 2018 में लांच किया गया था. जिसको ज्यादा यूजर पसंद करते है. कुओरा स्पेस एक ग्रुप की तरह ही होते है.
यह ऐसा Features है जहाँ पर अनेकों Followres ज्वाइन होकर आपके द्वारा प्रकशित किये गए पोस्ट को पढ़ते है. वहीं ज्यादा यूजर होने के वजह से कमाई भी बढ़ जाते है.
इस तरह से Followers की संख्या बढ़ने लगता है और आपका कमाई भी, यदि आपका कमाई 10 $ तक हो जाता है तो अप बैंक में Withdrawal भी कर सकते है.
(5.) Quora Partner Program से पैसे कमाए
Quora Partner Program से पैसे कमाना जितना मुस्किल है उतना ही आसान बन जाता है. इसमें यूजर द्वारा सवालों का जबाब देना होता है. यदि आप सवालों का जबाब देते है तो आपको कमाई होती है.
सबसे बड़ा यह सवाल है की कुओरा पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए क्या करना होता है तो आपको बता दूँ अगर आपके पोस्ट पर एक लाख व्यूज प्राप्त होते है तो आपको इस Features का निमंत्रण प्राप्त हो जाता है.
Quora par account kaise banaye
कुओरा पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोंच रहें है तो या ज्ञान प्राप्त करना चाहते है तो आपको अकाउंट बना लेना चाहिए.
यदि आप Quora android aap पर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप मात्र ईमेल id को परमिशन देकर अकाउंट बना सकते है. इसके लिए आपको ईमेल आईडी पर क्लिक करना होता है. जिसके बाद successfully अकाउंट में login हो जायेंगे.
इन्हें भी पढ़े
- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
- captcha verify कर पैसे कैसे कमाए?
- किसी भी चैनल का विडियो अपलोड कर पैसे कैसे कमाए?
- Quiz Se Paise Kaise Kamaye:प्रश्नों के जबाब देकर पैसे कैसे कमाए
- Cash4Offers क्या है Cash4Offers से पैसे कैसे कमाये
- Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: Pinterest से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Quora App इसे पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी शेयर किया गया है. इस पोस्ट में पैसे कमाने के पांच टिप्स भी बताये गए है जिसको इस्तेमाल कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है.
आप यह भी जान जायेंगे की कुओरा क्या होता और इसके फायदे क्या है. यदि आप बिशेष जानकारी जानना चाहते है तो Website Hindi यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Leave a Reply