Last updated on December 31st, 2023 at 05:12 pm
Post Office Recurring Deposit Scheme: यदि आप छोटी-छोटी बचत करना चाहते है तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट को ऑनलाइन ओपन कर सकते है. इस अकाउंट को ऑनलाइन व ऑफलाइन खोलने का सही तरीका बताया हूं.
रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट को हर कोई पसंद करता है. क्यूंकि इसमें छोटी-छोटी अमाउंट जमा करने का ऑप्शन दिया रहता है. RD अकाउंट में प्रत्येक महीने कम से कम न्यूनतम 100 रुपये जमा कर सकते है.
आप अपने आमदनी के अनुसार 100 रुपये या इससे अधिक महीने का पैसे RD Account में जमा कर सकते है. पोस्ट ऑफिस में Post Office Recurring Deposit (RD) अकाउंट ओपन करने के लिए दो माध्यम मौजूद है.
Post Office Recurring Deposit Scheme को ओपन करने के मेथड क्या है?
पोस्ट ऑफिस में RD Account (Recurring Deposit Account) ओपन करने के लिए अनेको माध्यम है जिसको इस्तेमाल कर ऑनलाइन RD Account को ओपन कर सकते है. जो इस प्रकार है.
ऑनलाइन मेथड: घर बैठे RD Account को ओपन करने के लिए आपके पास Post Office Internet Banking होना चाहिए. यदि आपके पास Net Banking सर्विस मौजूद है तो India Post Android Aap या Net Banking में Login कर Recurring Deposit (RD) खुलवा सकते है.
ऑफलाइन मेथड: ऑफलाइन से रेकरिंग अकाउंट खुलवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाना होगा. पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद RD Account OPENING फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करें.
इसके साथ – साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे Pan CaRD, Aadhaar CaRD, Passport साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर जैसी दस्तावेज Submit करना होगा.
Post Office Recurring Deposit Scheme अकाउंट को Open कैसे करें?
इस पोस्ट में ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से RD Account (Recurring Deposit Account Opening) से अकाउंट ओपन करने के बारे में बताया हूं. यहां पर लैपटॉप के ब्राउज़र की सहायता से इन्टरनेट बैंकिंग ओपन करने वाला हूं. ऑनलाइन खाता ओपन करने के लिए स्टेप बाई स्टेप Process को फॉलो करें.
स्टेप 1
सबसे पहले पोस्ट ऑफिस के इन्टरनेट बैंकिंग साईट पर जाये.
स्टेप 2
इंडिया पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट पर आने के बाद Login करने का बॉक्स दिखाई देगा. बॉक्स में Username, Captcha और PasswoRD दर्ज कर Login कीजिए.
स्टेप 3
इस पेज पर Post Office Internet Banking का Homepage दिखाई देगा.
आगे बढ़ने के लिए General Services पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 4
यहां पर जनरल पेज दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए Service Requests पर क्लीक कीजिए.
स्टेप 6
इस पेज पर Dropdown ऑप्शन दिखाई देगा.
Option के सामने New Requests सिलेक्ट कर Ok बटन पर क्ल्सिक कीजिए.
स्टेप 7
इस पेज पर अनेकों ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें से पसंद के सर्विस (Kvp Accounts, Nsc Accounts, RD Accounts, Td Accounts) एक्टिवेट करा सकते है.
रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खुलवाने के लिए RD Accounts – Open An RD Accounts पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 8
यहां पर एक फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म को भरने के लिए निचे बताये गए ऑप्शन को देखना होगा.
इस इमेज को देखकर आप समझ सकते है और फॉर्म को भी भर सकते है.
(1.) Installment Amount: प्रत्येक महीने जितना पैसे जमा करना चाहते है उस रकम को बॉक्स में भरिए.
(2.) Deposite Period: यहां पर 5 वर्ष सिलेक्ट कीजिए.
(3.) Account Opening Date: आरडी अकाउंट ओपन करने के ओपनिंग डेट इशु होता है.
(4.) Debit Account: यहां पर उस बैंक को सिलेक्ट करना है , जिस बैंक से पैसे RD Account में भेजना चाहते है उस बैंक को सिलेक्ट कीजिए.
(5.) Transaction Remarks: रिमार्क्स में कुछ भी टाइप कर सकते है. जैसे:- Online RD Account
(6.) Submit Online: आगे बढ़ने के लिए सबमिट ऑनलाइन के बटन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 9
Request Confirmation
यहां पर एक रिक्वेस्ट कन्फर्मेशन पेज दिखाई देगा.
(1.) Remark: रिमार्क में Hi, Hello कुछ भी टाइप कीजिए.
(2.) Transaction PasswoRD: यहां पर Transaction PasswoRD टाइप कीजिए.
(3.) Submit: सबमिट बटन पर क्ल्सिक कीजिए.
स्टेप 10
यहां पर इस तरह का Message दिखाई देता है.
Your Request Is Submitted Successfully, Reference Id Is 10452***
यहां पर आपका RD Account में पैसे जमा हो गए है. अगले Working Days में आपका अकाउंट Approved हो जायेगा.
अब आप फ्यूचर रिफरेन्स के लिए Ok बटन पर क्लिक कर Pdf डाउनलोड कर सकते है. इस तरह से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन Account ओपन करा सकता है.
इन्हें भी पढ़िए
- Post Office Interest Rate In India : इंडिया पोस्ट ऑफिस मकटरेस्ट रेट
- Recurring Deposit (RD Account) Open Kaise Kare
- Windows 10 Home Upgrade To Windows 11 Pro में अपग्रेड कैसे करें?
- Shipment Further Connected क्या है? Shipment Arrived,GROUND TRANSIT WAREH का मतलब
- Quiz Se Paise Kaise Kamaye:प्रश्नों के जबाब देकर पैसे कैसे कमाए
- Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: Pinterest से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल में Post Office Recurring Deposit Scheme को Open कैसे करें? के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की RD Account ओपन करने का प्रोसेस क्या है.