PMKVY 4.0 Free Training प्रोग्राम जॉइन कैसे करें?

Last updated on June 9th, 2024 at 02:06 pm

PMKVY 4.0 Free Training प्रोग्राम जॉइन कैसे करें? : भारत के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्यूंकि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा PMKVY 4.0 Free Training कराया जायेगा जिसके अंतर्गत Free Certificate प्राप्त कर सकते है |

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute Of Electronics & Information Technology) द्वारा प्रकाशित किए गए योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 रखा गया है |

pmkvy-4-0-free-training-programem-join-kaise-kare

यदि अप 10th और 12th पास है तो इस योजना में ट्रेनिंग करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है | ऑनलाइन पंजीकरण करना बिलकुल फ्री है | आप अपने योग्यता के अनुसार ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए फॉर्म भर पायेंगे |

PMKVY 4.0 Free Training Programme क्या है?

PMKVY का पूरा नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY Full Form – Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) है | इस योजना के अंतर्गत 8th, 10th और 12th को ऑनलाइन / ऑफलाइन ट्रेनिंग कराया जायेगा |

यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान,गोरखपुर का वेबसाइट है इसलिए यदि आप ट्रेनिंग कर लेते है तो आपको जॉब के लिए भी भेजा जाता है | कहने का मतलब यह है की आपको जॉब भी मिल सकती है |

PMKVY 4.0 ट्रेनिंग करने की योग्यता

यदि आप ऑनलाइन ट्रेनिंग करना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित में से योग्यता होना चाहिए |

  1. 8th
  2. 10th
  3. 12th

Training Programme Under Course: जॉब के लिए ट्रेनिंग

  1. Software Developer Associate
  2. Media Content Developer
  3. Associate Data Entry Operator
  4. Assistant Technician – Solar Panel Installation
  5. Assistant Technician – Computer Hardware
  6. Assistant Technician LED Repair

PMKVY 4.0 Free Certificate के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

यदि इस योजना में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक Important Links के निचे दिया गया है |

सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Free Certificate Training PMKVY 4.0 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Click Here To Registration के बटन पर क्लिक करें |

आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा | इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा |

इस पेज पर नाम, पिता का नाम, माता का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, एड्रेस, आधार नंबर, कोर्स का चुनाव करें, इसके अलावा ऑफलाइन फॉर्म भी डाउनलोड कर सेंटर पर Submit करें |

सभी डिटेल्स Filled करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें |

hand
PMKVY 4.0 Website ApplyLink1 | Link2
Join TelegramClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Facebook PageClick Here
TwitterClick Here

यह भी पढ़ें 

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) 4.0’ में ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे?

ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको पता करना होगा की आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए|

जिस कोर्स को करना चाहते है उस कोर्स के बारे में पता करना होगा की आपके राज्य में कहाँ पर सेंटर लगाया गया है | किसी भी राज्य में सेंटर के बारे में पता करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

  • यदि आप Free Certificate Training PMKVY 4.0  के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो नजदीकी कौशल विकास योजना के केंद्र पर जाये |
  • केंद्र पर जाने के बाद PMKVY 4.0 Yojana के बारे में बताया जायेगा |
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे व मांगे गए दस्तावेजो को साथ में लगाये |
  • फॉर्म भरने के बाद सेंटर पर ही Submit करें |

निष्कर्ष: इस लेख में PMKVY 4.0 Free Training प्रोग्राम जॉइन कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप 10वीं और 12वीं पास कर चुके है तो प्रधान मंत्री कौशल योजना 4.0 का फॉर्म जरुर भरे |

अगर आप Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के बारे में जानना चाहते है या आपके पास कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये | फॉर्म भरने के बारे में जानने के लिए Website Hindi का विडियो देखें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top