Last updated on July 9th, 2024 at 08:23 pm
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है. इस पोस्ट में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने (How To Make Money On Pinterest) के बारे में बताया गया है.
Google और Play Store पर बहुत सारे एंड्राइड ऐप एवं वेबसाइट मौजूद है जिसको इस्तेमाल कर पैसे कमाई करने का मौका मिलता है. लेकिन इस आर्टिकल में Pinterest Se Paise कैसे कमाए के बारे में बताया गया है.
आज के नए User Pinterest Se Paise कमाने का तरीका पता नहीं होता है. ऐसे में आपको पिन्टेरेस्ट के बारे में बताया गया है. आइये जानते है Pinterest से पैसे कैसे कमाए (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye In Hindi)
Pinterest क्या है? (Pinterest Kya Hai In Hindi)
जिस तरह से फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम एक सोशल नेटवर्क साईट है उसी प्रकार पिंटरेस्ट भी सोशल मीडिया साईट है. फेसबुक की तरह ही ऑनलाइन पोस्ट को पिन कर सकते है. यानि की आप ट्विटर की तरह पोस्ट Publish कर लोगो को अपने तरफ कर सकते है.
Pinterest पर भी Facebook की तरह Account क्रिएट करना होता है. यहां पर अलग – अलग केटेगरी में पोस्ट पिन करने का मौका मिलता है. यहां पर यूजर को पैसे कमाई करने का मौका मिलता है.
Pinterest पर अकाउंट कैसे बनायें
जिस तरह से फेसबुक पर Account बनाया जाता है उसी प्रकार Pinterest पर भी अकाउंट बनाना सरल है. आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी समय Sign Up कर सकते है. यहां पर स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताने वाला हूं जो इस प्रकार है.
स्टेप 1
Pinterest Mobile App को फोन में डाउनलोड करें या आप ब्राउज़र का मदद ले सकते है.
गूगल में Pinterest सर्च करने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 2
Sign Up करने के लिए गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है.
अगर आप Gmail Id से Login करना चाहते है तो बॉक्स में Email Id और पासवर्ड दर्ज कर Account Create करें.
स्टेप 3
अगले स्टेप में न्यू पेज दिखाई देगा. जहां पर जेंडर और Account होल्डर का नाम दर्ज करना होता है.
स्टेप 4
यहां पर 3 Category सिलेक्ट करना होगा. आप अपने अकाउंट के अनुसार श्रेणी का चुनाव जरुर करें.
स्टेप 5
अगले पेज पर श्रेणी के अनुसार कुछ टॉपिक्स सिलेक्ट करने होंगे.
स्टेप 6
इस पेज पर सभी ऑप्शन को Skip किया जा सकता है.
स्टेप 7
यहां पर Email वेरीफाई करना होगा. आपके Email आईडी पर एक मेल प्राप्त होगा. Pinterest की ओर से प्राप्त मेल को ओपन करें. इस मेल में दिए गए Confirm Your Email के बटन पर क्लिक करें.
Confirm बटन पर क्ल्सिक करते ही आपका Account बनकर रेडी हो जायेगा. इस तरह से आप आसानी से Pinterest पर Account Create कर सकते है.
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest Se Paise कमाई करने के अनेकों ऑप्शन मौजूद है. अगर आप घर बैठे पैसे कमाई करना चाहते है तो आप सही जगह है. इस ऐप से आप अलग – अलग तरीका का इस्तेमाल कर पैसे कमाई कर सकते है.
(1.) Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे अनेकों लोग कमा रहें है. अगर आपके Pinterest Account में बहुत सारे Followers है तो आप महीने के लाखों रुपये Earn कर सकते है.
Pinterest पर सबसे अच्छा Conversion मिलता है. यदि आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग का काम करते है तो Follower के मदद से पैस कमाने का मौका मिलता है.
(2.) Reselling Business Se Paise Kamaye
आज के समय में Reselling Business बहुत ही ज्यादा पोपुलर हो रहा है. अगर आप घर बैठे Pinterest Se Paise रेसेल्लिंग से कमाना चाहते है तो Pinterest का इस्तेमाल कर सकते है.
इस प्रक्रिया में प्रोडक्ट के साथ अपना मार्जिन जोड़कर एक्स्ट्रा पैसे कम पायेंगे. यानि की आप Pinterest का इस्तेमाल कर सकते है.
(3.) Sponsorship Pinterest Se Paise कमाए
Pinterest पर ज्यादा Followers होने पर बहुत सारी कंपनियां Sponsorship के लिए संपर्क करती है. इसके बाद आप अपने Followers के अनुसार कस्टम चार्ज कर सकते है. यानि की यहां पर पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है.
(4.) प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाई करें
यदि आपके पास किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स है तो आप किसी शौपिंग साईट के मदद से Pinterest से प्रोडक्ट बेच सकते है.
इसके अलावा प्रोडक्ट को अलग – अलग Pay Money के साथ जोड़कर पैसे कमाने का मौका मिल जाता है.
(5.) अन्य वेबसाइट पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाई करना
अगर आपके पास ब्लॉग या Youtube Channel है तो आप घर पैसे ट्राफिक भेजकर पैसे कमाई कर सकते है. इस प्रक्रिया में ब्लॉग पोस्ट का लिंक Pinterest पर शेयर करना होता है. अगर आपके Followers लिंक के द्वारा पोस्ट पर जाते है तो आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ जायेगा. इस तरह से कमाई करने का मौका मिल जाता है.
निष्कर्ष (Conclusion): Pinterest Se Paise
इस आर्टिकल में पिन्टेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए (Pinterest Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Pinterest से 5 Best पैसे कमाई करने का तरीका क्या है.
इसके अलावा Pinterest पर Account Create करने का तरीका बताया गया है. अगर आप विशेष जानना चाहते है तो Youtube विडियो देखिए और Website Hindi Youtube Channel को Subscribe करें.
इन्हें भी पढ़िए
मुझे आपकी वैबसाइट बहुत ही ज्यादा पसंद आई। आपने काफी ज्यादा मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर किया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी इसी प्रकार की अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे।