फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?

Last updated on October 19th, 2023 at 10:50 am

Photoshop Se Passport Photo Kaise Banaye: यदि आप फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पासपोर्ट साइज़ फोटो निकालना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए. क्यूंकि इस पोस्ट में Passport Size फोटो बनाने का तरीका बताया हूं.

बहुत सारे लोगो के मन में इस तरह का सवाल होता है की फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं? यदि आप साधारण तरीका से पासपोर्ट साइज़ फोटो डिजाईन करना चाहते है तो आपको बता दू आपके लैपटॉप में Photoshop Software Install होना चाहिए.

यहां पर मैं अपनी साधारण फोटो को पासपोर्ट फोटो में बदलने का तरीका बताया हु. इस पोस्ट में Youtube विडियो भी लगाया गया है. जिसको देखकर पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते है (Adobe Photoshop Se Photo Kaise Banaye)

फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो Photoshop Se Passport Photo Kaise Banaye

 

फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये? Photoshop Se Passport Photo Kaise Banaye

यदि आप पासपोर्ट साइज़ फोटो बानने का तरीका (Photoshop Tutorial In Hindi) के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए व निचे दिए गए Youtube विडियो को देखिए. अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में नए है तो साधारण तरीका से पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने का प्रोसेस जान सकते है.

स्टेप 1

सबसे पहले “Photoshop Software” ओपन करें.

इसके बाद डबल क्लिक कर उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसको पासपोर्ट साइज़ फोटो में बदलना चाहते है.

स्टेप 2

Crop Tool पर क्लिक करें व Width और Height बॉक्स में 3.5 व 4.5 दर्ज करें.

Resulation में 200 या 300 टाइप कीजिए.

स्टेप 3

अब Crop Tool की मदद से उस फोटो को बराबर हिस्से में Crop करें.

क्रॉप Tool से एरिया सिलेक्ट करने के बाद Enter दबाने पर क्रॉप हो जायेगा.

स्टेप 4

अब आपको A4 साइज़ का उजला पेज लेना है.

A 4 साइज़ लेने के लिए File > NEW के ऑप्शन में जाकर  A 4 सिलेक्ट करें.

स्टेप 5

अगले स्क्रीन पर Move Tool पर क्लिक करें.

Crop किये गए फोटो को A 4 पेपर पर ड्राप करें.

ड्राप करने के बाद साइज़ के अनुसार बड़ा या छोटा करने के लिए Ctrl+T दबाये. इसके बाद फोटो को छोटा या बड़ा कर सकते है.

स्टेप 6

Edit बटन पर क्लिक कर Stroke पर क्लिक कर 3 नंबर का ब्लैक कलर में बॉर्डर लगाये. इससे फोटो खुबसूरत लगने लगता है.

इसके बाद Crop Tool का यूज कर बॉर्डर के चारो ओर Crop कर सकते है.

इसके बाद बनाये गए फोटो को प्रिंटर से प्रिंट निकाल सकते है.

इन्हें भी पढ़िए 

पासपोर्ट साइज़ फोटो के फायदे

पासपोर्ट साइज़ फोटो का मतलब यह है की आप पासपोर्ट साइज़ का फोटो बनाने के बाद किसी भी कार्यालय में यूज कर सकते है.

फॉर्म भरते समय पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होती है.

छात्रो को एडमिशन फॉर्म भरते समय फोटो की जरुरत होती है.

बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसी ऑफिस में खाता खुलवाने में फोटो की आवश्यकता होती है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में फोटोशॉप से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये? Photoshop Se Passport Photo Kaise Banaye के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पासपोर्ट फोटो बनाते समय किन – किन पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए.

इस पोस्ट में एक Youtube विडियो भी लगाया गया है. जिसको देखकर आप आसानी से समझ सकते है. इसके अलावा आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top