WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पीपल के 15 फायदे और पत्ते उपयोग करने का तरीका

Last updated on July 26th, 2023 at 08:03 pm

पीपल के 15 फायदे और पत्ते उपयोग करने का तरीका हिंदीमें जानने के लिए वेबसाइटहिंदी का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Peepal Ke 10 Fayde के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है |

Peepal का पेंड लगभग हर गाँव, मंदिर या रोड के किनारे देखने को मिलता है | क्या आपको पता है पीपल में ऐसे कौन से गुड मौजूद होतें है जिसको आप नहीं जानते है | पीपल ऐसा पेंड है जो प्राकृतिक के साथ औषधीय गुणों से भरपूर होता है |

peepal-ke-fayde

गांवों में अधिकतर महिलाएं पीपल का पूजा करती है या पूजा करने से संबंधित बाते जानती है लेकिन असल में पीपल के और भी गुण होतें है जो Websitehindi.Com में पढने को मिलेगा |

पीपल क्या है?

पीपल का वानस्पतिक नाम Ficus Religiosa Linn है | पीपल ऑक्सीजन छोड़ता है तथा कार्बन डाइआक्साईड सोखता है | जिसकी लम्बाई लगभग 20-22 मीटर होती है | यह पेंड अनेक वर्षो तक जीवित रहता है | पीपल की जड़े मिट्टी में बहुत दूर तक फ़ैली होती है | (इसे भी पढ़ें रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते है?)

पीपल की मोटी-मोटी शाखाएं होती है जो चारो तरफ फ़ैली होती है | अगर आप पीपल के पत्तियां तोड़ते है तो सफेद दूध जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है |

पीपल के 15 फायदे और पत्ते उपयोग करने का तरीका

पीपल-के-15-फायदे

पीपल में बहुत सारे औषधीय गुण पाये जाते है जिसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें ओटीपी क्या है? OTP का फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका |)

(1.) आंखों के लिए फायदेमंद है पीपल

पीपल आँखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है | बात करें इसकी गुणों की तो पीपल का दूध आंखों में लगाने से दर्द से छुटकारा मिलता है | इसीलिए Peepal के पेंड (Ficus religiosa) का ख्याल रखते हुए इसका भरपूर लाभ ले सकते है |

(2.) बुखार ठीक करता है पीपल के पत्तें

अगर आप बुखार को कम करना चाहते है तो पीपल के पातें का इस्तेमाल कर सकते है | इसके लिए कुछ मुलायम पीपल के पत्तें तोडना होगा | (इसे भी पढ़ें इंजीमेक्स सिरप क्या है? उपयोग करने की विधि तथा वजह |)

अब आपको आधा गिलास दूध को उबालना है | दूध उबलने के अंत में पीपल के पत्तियां दूध में डालें जबतक उबाल न आये | इसको नार्मल करने के बाद स्वादनुसार चीनी डालकर ले सकते है |

सर्दियों में जुकाम और बुखार में राहत पाने के लिए पीपल के पत्तें का इस्तेमाल कर सकते है | इससे बुखार और जुकाम में फायदा मिलेगा |

(3.) दांतों के लिए फायदेमंद है पीपल

अगर आपके दन्त में पायरिया हुई है या दुर्गन्ध आती है तो तुरंत पीपल का इस्तेमाल दातुन के रूप में कर सकते है | इसके बाद आपका दन्त मजबूत होगा क्यूंकि यह बैक्टीरिया को समाप्त कर देता है | (इसे भी पढ़ें नवजात शिशु का वजन कैसे बढ़ाएं? Shishu Ka Vajan Badhan Eke Upay In Hindi)

पीपल की छाल पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांतों के बीमारी ठीक होतें है इसीलिए पीपल Teeth में फायदे पहुंचाता है |

(4.) पीपल के पत्तें से नकसीर ठीक करें

अगर आपको नकसीर की समस्या है तो पीपल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है | इसके लिए पीपल की पत्तियों का रस दो बूंद नाक में डाले | ऐसा करने से नाक में बहुत आराम मिलेगा |

(5.) डायबिटीज में फायदा

अगर आप डायबिटीज से परेशान है तो पीपल का का फल आपके लिए उपयोगी है | इस दावा के लिए पीपल का फल और हरितिकी फल को पाउडर बनाकर इस्तेमाल करें | ऐसा करने से रक्त शर्करा का स्तर कम होता है | (इसे भी पढ़ें प्रेमिका को कैसे खुश रखें? Premika Ko Khush Kaise Kare)

(6.) Peepal Ka Fayda कुक्कुर खांसी में

अगर आप कुक्कुर खांसी से परेशान है तो पीपल का रस से फायदा हो सकता है | नॉर्मली लाभ लेने के लिए इसका इस्तेमाल लगभग 12 Ml से कम दिन में 3 बार कर सकते है |

(7.) पेट दर्द में उपयोगी है पीपल

क्या आप पेट दर्द से परेशान है तो जरुर अपनाये ये नुस्खे | पेट दर्द होने पर पीपल (Ficus religiosa) के पत्तियों को पीसकर गुड के साथ सेवन करने से आराम मिलता है | इस मिश्रण का सेवन दिन में 3 बार कर सकते है |

(8.) पीलिया रोग से बचाएं

अगर आपको पीलिया से परेशानी है तो Peepal आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण औषधि है | पीपल के रस और मिश्री को दिन में दो तीन बार सेवन करने से लक्षण कम करने में मदद मिलता है | (इसे भी पढ़ें दांतों को मजबूत बनाने के सरल उपाय – Simple ways to strengthen teeth)

(9.) ह्रदय स्वास्थ्य बनाने के लिए जरुरी है पीपल

आगर आप कमजोर ह्रदय को स्वास्थ्य रखना चाहते है तो पानी के भरे वर्तन में पीपल का कुछ पत्तियां डुबोकर रखना है | सुबह होने पर गिलास से पानी पिए | यह पानी दिन में दो-तीन बार पी सकते है |

(10.) एडियों को फटने पर Pipal के Fayde

आये दिन लोगो को एडियों के बारे में बहुत चिंता रहती है क्यूंकि मौसम के अनुसार पैर की एडी फटने लगता है | एडियों को फटने से दर्द होने के साथ खून भी निकलता है | इन सभी समस्याओं से बचने के लिए पीपल का दूध फटी हुई एडियों में लगाये | (इसे भी पढ़ें सैनिटाइजर क्या है ? और यह किस प्रकार उपयोगी है |)

(11.) पेशाब में फायदेमंद है पीपल

अगर आपकी पेशाब रुक-रुक कर होती है तो पीपल का काढ़ा बनाकर इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा |

(12.) खुजली

अगर आपको अधिक खाज-खुजली होती है तो पीपल के छाल को भस्म बना लें | इन भस्मो को खुजली वाले जगहों पर लगाएं | ऐसा करने से खाज खुजली में आराम मिलता है |

(13.) सांप काटने पर पीपल से लाभ

सांप का विष कम करने के लिए पीपल के रस मुंह में डालें इसके साथ पीपल के पत्तें चबाने के लिए दे सकते है | इससे बहुत फायदा मिलेगा | (इसे भी पढ़ें Paytm KYC Agent बनकर कमाई करने का तरीका)

(14.) पीपल के फायदे टीबी रोग में

टीवी रोग में पीपल का सेवन करने से फायदा मिलता है |

(15.) भकंदर में लाभदायक

भकंदर से परेशान होने पर छाल को गुलाब जल में घिसकर लगाये | ऐसा करने से आराम मिलेगा |

Conclusion

इस पोस्ट में पीपल के 15 फायदे और पत्ते उपयोग करने का तरीका बताया गया है | अगर आप घरेलु नुस्खे अपनाकर समस्या ठीक करना चाहते है तो पोस्ट में बताये गए उपायों को अपना सकते है |

मुझे उम्मीद है Peepal के फायदे (15 Benefits Of Peepal And How To Use Leaves) के बारे में समझ गए होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें |

Scroll to Top