पीसीएस कैसे बने? PCS का पूरा नाम, योग्यता, आयु करियर के लिए है उपयोगी |

पीसीएस कैसे बने? PCS का पूरा नाम, योग्यता, आयु सभी बातें जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट जरुर पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में पी.सी.एस से संबंधित सभी बातें बताई गयी है |

आज के समय सभी विद्यार्थी कुछ न कुछ बनना चाहते है जिसमें से पीसीएस अधिकारी का पोस्ट सबसे उत्तम होता है | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में शामिल होकर PCS को उत्तीर्ण करना गलत नहीं होगा |

पीसीएस-कैसे-बने
pcs

इस परीक्षा द्वारा डीएसपी, एआरटीओ, असिस्टेंट कमिश्नर, एसडीएम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, बीडीओ पदों पर नियुक्त हो सकते है | अगर आप इनमे से किसी भी अधिकारी के पोस्ट पर जाना चाहते है तो पी.सी.एस क्लियर करना होगा | आइये जानते है पीसीएस कैसे बने? How To Become A PCS?

पीसीएस क्या है? – What Is Pcs In Hindi

पीसीएस (P.C.S) का पूरा नाम प्रोविंशियल सिविल सर्विस (Provincial Civil Service) है जिसकी आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा किया जाता है | इस परीक्षा में भाग लेकर पीसीएस अधिकारी का पोस्ट प्राप्त कर सकते है | (इसे भी पढ़ें वज्रदंती के फायदे – Benefits And Side Effects Of Vajradanti In Hindi)

पीसीएस कैसे बने? जानने से पहले जानिए क्या है योग्यता

पीसीएस उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए |

PCS अधिकारी की आयु सीमा

पीसीएस (P.C.S) अधिकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष होना चाहिए | अगर आप आरक्षित वर्ग से आतें है तो आवेदन के तिथि से नियमानुसार छुट मिल सकता है | (इसे भी पढ़ें Top 10 Expensive Movie In World : दुनियां का सबसे महंगा मूवी कौन सी है? 2021 में |)

पीसीएस के शरीरिक मापदंड

पुलिस उपाधीक्षक, अधीक्षक कारागार जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों की लम्बाई 165 से 167 सेमी है | इन सभी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है |

परीक्षा की सिलेबस

यूपीपीसीएस (Uppsc) के परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है जो इस प्रकार है |

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार

पीसीएस के तहत जोइनिंग होने पर वेतन

पीसीएस के तहत जोइनिंग करने वाले अधिकारी की वेतन 15600 से 67000 रुपये है | (इसे भी पढ़ें दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौनसी है?)

Conclusion

इस पोस्ट में पीसीएस कैसे बने? (PCS Kaise Bane) के बारे में सभी डिटेल्स शेयर किया गया है | अगर आप PCS Adhikari के लिए Career बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है | इसके बाद आपको तय करना होगा की आपको कौन सा कोर्स करने में रुची रखते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top