Last Updated on 5 वर्ष by websitehindi
दोस्तों क्या आप paypal के बारे में जानते है | क्या आप paypal यूज किये है | आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की paypal क्या है |
paypal क्या है
other country से पैसा बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए या हम कह सकते है की इंटरनेशनल रूपये को अपने देश के बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए paypal का यूज किया जाता है |
paypal account बनाने के लिए क्या चाहिए
paypal account बनाने के लिए बैंक account , Email id , pan कार्ड , इंटरनेशनल डेबिट या क्रेअदित कार्ड की आवश्यकता होती है , इनमे से सभी चीजे रहेगा तो paypal account बनाने में कोई प्रॉब्लम नही होती होगी |
paypal पर account कैसे बनाते है
step 1
-
paypal account बनाने के लिए सबसे पहले यहाँ click करके paypal account पर जाये |
-
paypal account को open करने के बाद singup पर click करे |
-
Induvidual account पर click करे |
step 2
-
अब एक न्य पेज खुलेगा यहाँ पर पहले country सेलेक्ट करे |
-
अपना ईमेल address डाले
3.पासवर्ड इंटर करे |
4. रे-इंटर पासवर्ड में वही पासवर्ड इंटर करे जो पहले बॉक्स में पासवर्ड लादे है
5. last में continue पर click करे |
step 3
-
इस बॉक्स में first name यानि की नाम का पहला अक्षर डाले |
-
यहाँ पर नाम का middile name यानि की आपके नाम का दूसरा नाम इंटर करना है |
-
last नाम में नाम का अंतिम अक्षर यानि की surename डाले |
-
इस बॉक्स में जन्म तारीख इंटर करे |
-
यहाँ पर country सेलेक्ट करे |
-
address १ बॉक्स में गाँव और पोस्ट जैसा अपना पता भरे |
-
address लाइन २ में भी पता इंटर करना है जैसे जिला , अंचल दल सकते हो |
-
इस बॉक्स में शहर डाले |
-
यहाँ पर स्टेट का नाम लिखे |
-
इस बॉक्स में पिने कोड इंटर करे |
-
यहाँ पर मोबाइल नंबर भरे
-
agree बॉक्स पर टिक करके agree credit account पर click करे |
अब आपका paypal account बन गया है | इसके बाद आपके ईमेल पर एक msg आएगा | ईमेल खोलकर paypal account वेरिफिकेशन कर ले |
अगर paypal account बनाने में कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट करके पूछ सकते है |
Read Also
WordPress me Google Analytics Kaise Install Kare
Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare
Fevicon icon wordpress blog me set kaise kare
bahut hi achchi jankari…mujhe aaj kuch naya sikhne ko mila..
Accha
वास्तव में यह एक दिलचस्प और उपयोगी पोस्ट है। विषय के बारे में हमारे ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।