WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Parvarish Yojana Bihar Eligibility 2023 Apply – परवरिश योजना

Last updated on May 21st, 2023 at 12:34 pm

Parvarish Yojana Bihar Eligibility 2023 Apply: बिहार में परवरिश योजना का फॉर्म निकाला गया है. अगर आपके क्षेत्र में अनाथ एवं बेसहारा बच्चे है तो आप ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर हर महीने अनुदान कि राशि 1000 रुपये दिलवा सकते है. जैसा की आपको पता है गाँव-शहर में अनेको बच्चे है जिसको आर्थिक लाभ कि जरुरत है.

बिहार सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे व अनाथ बच्चे को 0 से 18 वर्ष के उम्र तक हर महीने अनुदान भत्ता 1000 रुपये दिए जाने की बात कही है. यदि किसी बच्चे के माता- पिता नहीं होते है उस स्थिति में Parvarish Yojana Bihar  के तहत पीड़ित बच्चे को सहायता राशि देने की बात कही गयी है. 

parvarish-yojana-bihar-eligibility-apply

Parvarish Yojana Bihar का उद्देश्य

कहने का मतलब यह है की राज्य सरकार द्वारा बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के गैर संस्थानिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनाथ एवं बेसहारा बच्चो को दुसाध्य रोगों से पीड़ित बच्चों एवं दुसाध्य रोगों से विकलांगता के शिकार माता – पिता की संतान  को समाज में बेहतर पालन – पोषण एवं उनकी गैर संस्थानिक देख-रेख को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भत्ता प्रदान करना है.

बिहार परिवरिश योजना के तहत BPL परिवार के बच्चे को मदद करना है. सरकार का कहना है की जिस परिवार की आमदनी 60,000 रुपये से कम है या कोई बच्चा अनाथ है उनको 1000 रुपये की राशि दी जायेगी

इससे यह होगा की कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चे, एड्स से पीड़ित माता-पिता को मदद मिल सके. सरकार का उद्देश्य ही है की शहर – गाँव के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे को कुछ मदद मिल सके. यदि कोई बच्चा अनाथ है तो उनको लालन-पालन हेतु 18 साल तक 1000 रुपये दिए जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: PMAY क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

परवरिश योजना से किस उम्र के बच्चे को लाभ मिलेगा?

परवरिश योजना के अंतर्गत वे बच्चे जो अनाथ है उनको सरकार ने मदद करने के लिए 18 वर्षों तक 1000 रुपये सहायता राशि देने की बात कही है. इसके अतिरिक्त सहायक निर्देशक , जिला बाल संरक्षण इकाई / समिति लाभुको की जन्मतिथि की समीक्षा कर सुनिश्चित करेंगे की लाभुको की उम्र 6 वर्ष पूर्ण होने की स्थिति में लाभुको को परिवर्तित अनुदान राशि प्रतिमाह 1000 रुपये स्वत: देय हो तथा 18 वर्ष पूर्ण होने पर लाभुको को अनुदान की राशि देय न हो.

0 से 6 वर्ष उम्र समूह के बच्चों के लिए 900 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे.

6 से 18 वर्ष उम्र समूह के बच्चों के लिए 1000 रुपये प्रति माह दिए जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: लाडली लक्ष्मी योजना क्या है? (Ladli Laxmi Yojana Kya Hai In Hindi)

परवरिश योजना के लिए योग्यता

  • परवरिश योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के परिवार बी.पी.एल सूची में शामिल हो.
  • जिस परिवार के बच्चे का आवेदन कर रहें है उस परिवार के वार्षिक आमदनी 60,000 रुपये से कम हो.
  • अनाथ और बेसहारा बच्चे योजना का लाभ ले सकते है.
  • अनाथ बच्चे किसी रिश्तेदार के साथ रह रहें है.
  • एच.आई.वी / एड्स / कुष्ठ रोग पीड़ित के बच्चे
  • बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होने चाहिए.

इसे भी पढ़े: यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana) का लाभ कैसे ले |

परवरिश योजना में बच्चों का चयन प्रक्रिया (Parvarish Yojana Selection Process In Hindi)

इस योजना में फॉर्म ऑफलाइन व ऑनलाइन उपलब्ध है. योजना के अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदन पत्र सहायक निर्देशक , जिला बाल संरक्षण ईकाई के कार्यालय / समेकित बाल विकास परियोजना के कार्यालय / आंगनबाड़ी केन्द्रों से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.

माता पिता के मामले में आवेदन विहित पत्र में आवश्यक कागजात सलग्न कर समेकित बाल विकास के परियोजना के कार्यालय में जमा करना होगा. आवेदन फॉर्म का रसीद आँगनबाड़ी केंद्र से ही प्राप्त होगा.

इसके बाद आंगनबाड़ी को 50 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि जमा करना होगा. ताकि बाल विकास परियोजना में जमा हो सके.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आवेदन पत्र एक सप्ताह के भीतर अनुमंडल पदाधिकारी को स्वीकृत प्रति हेतु अग्रसारित करेंगे.

योजना के तहत बच्चे के माता-पिता से यह सुनिश्चित किया जायेगा की लाभुक का पालन-पोषण उचित रीती से किया जा रहा है. कागजो को सही से जांच करने के उपरांत बच्चो को सेलेक्ट कर प्रत्येक महीने राशि प्रदान की जायेगी.

निष्कर्ष

इस लेख में परवरिश योजना बिहार (Parvarish Yojana Bihar Eligibility 2023 Apply Kaise Kare) के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की किस वर्ग के बच्चों को परवरिश योजना के तहत लाभ दिया जायेगा.

अगर आपके परिवार में कोई अनाथ बच्चे है तो आप डायरेक्ट आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कार्यकर्त्ता से संपर्क कर सकते है. Parivarish Yojana के बारे में फुल डिटेल्स जानने के लिए Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe करें.

*Your Query

1- Parvarish Yojana Bihar Form pdf

2- bihar government schemes in hindi

3- bihar all information

4- parvarish scheme in bihar

5- Human Development Sub-Mission – Bihar Vikas Mission

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top