Online Ration Card Application Form STATUS Check Kaise Kare

Last updated on January 16th, 2024 at 06:24 pm

Online Ration Card Application Form STATUS Check Kaise Kare : इस आर्टिकल में बिहार राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका बताऊंगा |अगर आप पहले से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है तो इस पोस्ट को पढ़कर स्थिति पता कर सकते है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में राशन कार्ड बनाने का प्रक्रिया ऑनलाइन है | ऐसे में राशन कार्ड ऑनलाइन करने के बाद राशन कार्ड का स्थिति जानना आवश्यक ओ जाता है | इसके पहले ब्लाक के काउंटर और Rtps वेबसाइट पर जाना पड़ता था , लेकिन अब न्यू अपडेट के अनुसार ऑनलाइन apply करना बहुत ही आसान हो गया है |

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए Application नंबर की जरुरत होती है , वहीं Jan Vitran Annonline Ration Card Application Form, भरते है तो Login Id और पासवर्ड होना आवश्यक है |

online ration card application form status check kaise kare.jpg

Online Ration Card की स्थिति चेक करने के चीजे |

  • राशन कार्ड की स्थिति (Status) चेक करने के लिए निम्नलिखित चीजे होना आवश्यक है |
  • जन वितरण अधिकारिक साईट पर Login Id होना चाहिए |
  • पासवर्ड जिससे आप Login कर सकते है |
  • अगर आपके पास पासवर्ड नहीं है तो पासवर्ड जानने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर होना चाहिए |

मेथड 1

Ration Card का स्थिति Rtps द्वारा चेक करने के लिए क्या करें |

स्टेप 1

घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड का स्थिति जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/  पर जाये, सबसे मुख्य बात बाद Rtps Application नंबर का होना आवश्यक है | Epds के साईट पर जाने के बाद वेबसाइट के Homepage के Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें |

jan vitran.jpg

स्टेप 2

स्थिति चेक करने के लिए पेज दिखाई देगा | इस पेज पर जिला और अनुमंडल सेलेक्ट करके बाद बॉक्स में RTPS रंख्या दर्ज कर Show बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आप देखंगे के इस पेज पर आवेदन का स्थित्ति दिखाई देता है |

aawedan ke sthiti check kare.jpg

इसे भी पढ़िए |

मेथड 2

Online Ration Card Status For Jan Vitran Ann – ऑनलाइन राशन कार्ड की स्थिति

स्टेप 1

ऑनलाइन Login कर राशन कार्ड की स्थिति चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

check Online Status

स्टेप 2

इस पेज पर Login पेज दिखाई देगा | इस पेज पर Loginid और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें | Login करते ही अधिकारिक वेबसाइट पर Homepage ओपन हो जायेगा  |

online rationcard status.jpg

स्टेप 3

साईट के Homepage पर जाने के बाद Apply पर क्लिक कर Track Application Status के बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा |

application status.jpg

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट और Youtube विडियो में Online Ration Card Application Form STATUS Check Kaise Kare के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस विडियो में यह भी बताया हूँ की स्थिति चेक करने के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है |

इस विडियो में स्थिति जानने के लिए 2 मेथड बताया हूँ | जिसमें से आप अपने Receipt के अनुसार एक मेथड का प्रयोग कर सकते है | इस तरह से आप राशन कार्ड की स्थिति देख सकते है |

Youtube video For Ration card status in bihar

Scroll to Top