WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Online General Ticket Booking Kaise Kare जनरल टिकेट बुकिंग करें?

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:06 pm

Online General Ticket Booking Kaise Kare: यदि आप मोबाइल से जनरल ट्रेन टिकट बुकिंग करना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. क्यूंकि रेलवे द्वारा वे सभी सुविधाएं दे दिए गए है जिसको इस्तेमाल करके ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग कर सकते है.

इसके पहले रेलवे द्वारा कन्फर्म टिकट बुकिंग किया जाता था लेकिन अब Platform Ticket से लेकर Online General Ticket Booking करने के लिए एंड्राइड ऐप का मदद ले सकते है. आज के समय में लाखों लोग ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग करके ट्रेवल कर रहें है.

online-general-ticket-booking-kaise-kare-hindi
ticket booking

Websitehindi.Com के पोस्ट में ऐसी एप्लीकेशन का नाम बताने वाला हूं जिसको इस्तेमाल करके घर बैठे रेलवे के जेनरल टिकट Booking कर सकते है. इस लेख में UTS App के इस्तेमाल से जनरल टिकट Booking Process बताऊंगा.

ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग कैसे करें? (Online General Ticket Booking Kaise Kare)

Online General Ticket बुक करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा. ताकि आपको समझने में किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना न पड़े. इसके अलावा यूटूब विडियो देखकर Platform Booking कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: बिहार आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन कब और कैसे करें?

स्टेप 1

सबसे पहले Uts App में Login करें.

आपके स्क्रीन पर Uts App का Homepage दिखाई देगा.

Home पेज पर आने के बाद आपको जगह का नाम सेलेक्ट करना होगा.

(1.) Normal Booking: के ऑप्शन पर क्लिक करें.

(2.) Book & Travel (Paperless): बुक एंड ट्रेवल के ऑप्शन पर क्लिक करें ताकि आपको डिजिटल टिकट प्राप्त हो सके.

(3.) Depart From : जहां से ट्रेन पकड़ना चाहते है उस रेलवे स्टेशन का नाम सेलेक्ट कीजिए.

(4.) Going To: ट्रेन से उतरने वाले रेलवे स्टेशन का कोड सेलेक्ट कीजिए.

(5.) Next: लास्ट में Next बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

यहां पर आपको यह तय करना है की आप कितने लोगो का  एक साथ टिकट बुकिंग करना चाहते है.

(1.) Adult: यहां पर अधिकतक एक Account से 4 व्यक्ति का टिकट बुकिंग कर  सकते है.

(2.) Child: बच्चे का टिकट एक ही अकाउंट से अधिकतम 4 टिकट Book कर सकते है.

(3.) Ticket Type: यहां से टिकट टाइप सेलेक्ट करना होगा. अगर एक जगह से दुसरे जगह जाते है तो उस स्थिति में Journey सेलेक्ट करें. वहीँ लौटने का भी टिकट लेना चाहते है तो Return सेलेक्ट करें.

(4.) Train Type: यहां पर ट्रेन का प्रकार सेलेक्ट करना होगा. अगर आप Superfast, Mail / Express, Ordinary का टिकट लेना चाहते है तो ट्रेन टाइप सेलेक्ट करें.

(5.) Class: यहां पर पहले से Class सेलेक्ट है.

(6.) Payment Type: अगर आप Uts App के Wallet से Payment करना चाहते है तो Rewallet सेलेक्ट करें. वहीँ अलग – अलग ऑप्शन (मल्टीप्ल ऑप्शन) से पैसे भुगतान करना चाहते है तो Pay Ujsing: Debit Card, Credit Card, Net Banking Or Upi सेलेक्ट करें.

(7.) Get Fare के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

इस पेज पर Ticket Summary दिखाई देगा.

यहां पर Payment भुगतान करने के लिए कहा जायेगा. आगे बढ़ने के लिए Book Ticket के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4

Payment Option के तहत  Payment करने के लिए अनेकों ऑप्शन दिए गए है. जिसमें से Paytm, Mobikwik, Freecharge में से किसी भी मेथड को सेलेक्ट करें.

आगे बढ़ने के लिए Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 5

यहां से Upi , Net Banking , Credit Card , Debit Card को सेलेक्ट कर सकते है. यहां से Upi का इस्तेमाल करके Payment भुगतान कर सकते है. इस तरह से ऑनलाइन जेनरल टिकट बुकिंग (Online General Ticket Booking Kaise Kare) कर सकते है.

UTS App Download Kaise Kare

UTS App Download करने के लिए Google Play Store पर जाये.

Uts सर्च करें.

अब आप Install बटन पर क्लिक कर फ़ोन में ऐप Install करें.

Install UTS app

Uts App पर Account क्रिएट कैसे करें?

स्टेप1

Uts एप्लीकेशन पर Account बनाने के लिए Uts App ओपन करें.

आपके सामने Login व Register करने का ऑप्शन दिखाई देगा. न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म में सभी जरुरी कॉलम को भरना होगा जो इस प्रकार है.

(1.) Mobile Number: बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए.

(2.) Enter Your Name: अपना पूरा नाम दर्ज करें.

(3.) Password: यहां पर पासवर्ड दर्ज करें.

(4.) Confirm Password: वही पासवर्ड Confirm करें.

(5.) Select Gender: जेंडर सेलेक्ट करें. जैसे MALE, FEMALE

(6.) Enter Date Of Birth: जन्म तिथि सेलेक्ट करें.

(7.) I Accept The UTS: टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करें.

(8.) REGISTER: रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा.

बॉक्स में Otp टाइप कर Confirm करें.

इसके बाद आप देखेंगे की आपका Account बनकर तैयार हो गया है.

निष्कर्ष

इस लेख में ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग कैसे करें? (Online General Ticket Booking Kaise Kare In Hindi) और Account कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. इस लेख में यह भी बताया गया है की स्टेशन पर भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है.

अगर आपको Online General Ticket गाड़ियों का टिकट बुक करना है तो इस लेख को पढ़कर आसानी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है. अधिक से अधिक समझने के लिए Website Hindi यूटूब Channel का विडियो देखे व Channel को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top