India Post Driver पदों पर 2023 में आवेदन कैसे करें?

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:08 pm

India Post Driver Recruitment 2023: अगर आप पोस्ट ऑफिस के द्वारा जारी किए गए ड्राईवर पदों के लिए इन्तेजार कर रहें है तो आप सही जगह है क्यूंकि इस लेख में इंडिया पोस्ट ऑफिस ड्राईवर भर्ती 2023 के बारे में बताया हूं.

Websitehindi.Com के इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट ड्राईवर रिक्रूटमेंट 2023 ऑफलाइन फॉर्म के आयु सीमा, आवेदन शुल्क और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया हूं. ड्राईवर पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. वहीं आवेदन भेजने का प्रोसेस जल्दी करें ताकि अंतिम तिथि के पहले ऑफिसियल एड्रेस पर पहुँच सके.

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में आवेदन के साथ लगने वाले दस्तावेजों के बारे में भी पूरी जानकारी शेयर की गयी है. यदि आप हर रोज का अपडेट जानना चाहते है तो टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कीजिए.

India Post Driver पदों पर 2023 में आवेदन कैसे करें?

india-post-driver-recruitment

इंडिया पोस्ट के तहत ड्राईवर पदों पर आवेदन करना बिलकुल ऑफलाइन है. इसके लिए Important Link से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. वहीं ड्राईवर पदों के लिए 58 पोस्ट रिक्त है जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

India Post Driver पोस्ट एक नजर में

विभाग का नामभारतीय डाक
पद का नामड्राईवर
आवेदन करने की प्रक्रियाऑफलाइन
टोटल पदों की संख्या58
आवेदन शुरू करने की तिथि27 फ़रवरी 2023
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि31 मार्च 2023

डाकघर ड्राईवर पदों पर आवेदन कौन कर सकता है (India Post Driver Recruitment 2023)

डाकघर के द्वारा निकाली गयी ड्राईवर पदों पर भारत के लोग आवेदन करने के योग्य है. जिस उम्मीदवार के पास 10th का मार्कशीट (उत्तीर्ण) है वह इस फॉर्म को आसानी से भर सकता है.

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य रहने के लिए 10,000 कदम क्यों और कैसे चलें?

Important Dates Of Post Office Driver Post 2023

यदि आप आवेदन करना चाहते है तो ऑफलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 27 फ़रवरी 2023 है. वहीं आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. यानि की आप 31 मार्च से पहले आवेदन सबमिट कर सकते है.

ड्राईवर पदों के लिए आयु सीमा

इंडिया पोस्ट ड्राईवर पदों पर भर्ती हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होना चाहिए.

Post Office Driver Application Fee 2023

सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग100 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विक्लांग के लिएनि:शुल्क
पैसे भुगतान करने का माध्यमऑनलाइन

इसे भी पढ़ें : Kisan Vikas Patra(KVP) योजना में दिए गए ब्याज दर, लाभ व सुविधाएँ

Indiapost Driver Selection Process

भारतीय डाक विभाग में ड्राईवर पदों पर आने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा. जो इस प्रकार है.

लिखित परीक्षा

दस्तावेज वेरिफिकेशन

मेडिकल एग्जामिनेशन

Required Documents Post Office Driver

भारतीय डाक विभाग में पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में लगाये गए निम्नलिखित दस्तावेज के बारे में बताया हूं.

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

How To Apply India Post Driver Recruitment 2023

ड्राईवर पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद साईट के फूटर में Recruitment के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके आगे चलता हुआ अधिसूचना दिखाई देगा.  ड्राईवर फॉर्म और पीडीऍफ़ को ओपन करने के लिए Recruitment Of 58 Post Of Staff Car Driver (Ordinary Grade) Under Direct Recruitment In Tamilnadu Circle के अधिसूचना पर क्लिक करें.

यहां से आपको फॉर्म A4 साइज़ के पेपर पर डाउनलोड करें.

फॉर्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स के छाया प्रति लगाना होगा.

सभी डॉक्यूमेंट पर स्व : अभिप्रमाणित लिखाकर हस्ताक्षर करें.

आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में भरकर निचे दिए गए एड्रेस पर भेजे.

आवेदन भेजने के लिए एड्रेस

The Senior Manager (Jag),Mail Motor Service,No. 37 Greams Road, Chennai- 600006

Important Links

फॉर्म डाउनलोडClick Here
ओफ्फिसिल वेबसाइटClick Here
Scroll to Top