Nios Nepia Army क्या है आर्मी में रहने पर 10वीं 12वीं Complete कैसे करें

Last updated on July 6th, 2024 at 07:45 pm

Nios Nepia Army क्या है ? आर्मी में रहने पर भी 10वीं 12वीं Complete कैसे करें | एन.आई.ओ.एस अभ्यर्थियों के लिए वरदान है | जो अभ्यर्थी 10 वीं और 12 वीं करना चाहते है वो एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

पहले के अपेक्षा निओस में अनेक कोर्स की पढाई होती है | N.I.O.S से Secondary और Senior Secondary में नामांकन लेते समय तीन Option मिल जाता है | जो इस प्रकार है |

Block – 1

On Demand

Nepia (Army)

Nios Nepia Army

Nios Nepia Army क्या है ?

एन आई ओ एस नेपिया आर्मी भारतीय सेना के लिए है | अगर आप इंडियन आर्मी में है तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से 10 वीं और 12 वी का कोर्स कर सकते है |

कुछ लोग 8 वा पास करने के बाद ही नौकरी Join कर लेते है | उस स्थिति में आगे की पढाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग से कर सकते है |

Nios Nepia : नेपिया (आर्मी) के लिए नामांकन कैसे कराएँ

N.I.O.S से नेपिया आर्मी केलिए आवेदन करना बहुत असान है | सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट Nios.Ac.In पर जाएँ |

और Admission के Option पर क्लिक करें | इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने का Option मिल जायेगा | आप निचे के लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते है |

Admission N.E.P.I.A

सबसे पहले Online Application Form पर क्लिक करें | इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल से Registration करें | इसके बाद User Id और Password लेने के बाद आप कम्प्लीट फॉर्म भर सकते है |

Nios-Nepia-admission
Nios Nepia

एन.आई.ओ.आर्मी के रीजनल ऑफिस

कोलकाता

चंडीगढ़

लखनऊ

पुणे

उधमपुर

जयपुर

ये भी पढ़ें: इग्नोऊ ने हॉल टिकेट किया जारी

रजिस्टर करते समय अपलोड करने वाला दस्तवेज

  • रंगीन
    पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जन्म
    प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
  • 10 वीं पास मार्कशीट / प्रमाण पत्र की
    प्रतिलिपि (वरिष्ठ माध्यमिक के लिए)

एनईपीआईए अध्ययन केंद्र पर होने वाला कार्य

  • सभी
    सुचना अधयन्न केंद्र पर मिलेगा |
  • एनईपीआईए अध्ययन केंद्र ही “व्यक्तिगत
    संपर्क कार्यक्रम” (पीसीपी) आयोजित करेगा
  • Study Centre ही
    असाइनमेंट का मूल्यांकन करेगा |
  • एनईपीआईए स्टडी सेंटर (S)
    प्रवेश और ऑनलाइन परीक्षा फार्म और फीस जमा करने के लिए
    शिक्षार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा
  • एनआईओएस के निर्देशों / दिशानिर्देशों
    के अनुसार एनईपीआईए स्टडी सेंटर (एस) प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा

आप Nios Nepia Army के एडमिशन Process को पढ़कर भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है |

Scroll to Top