न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane

Last updated on February 18th, 2024 at 02:41 pm

News Reporter Kaise Bane न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करना होता है? Journalist का काम करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए | इन सभी सवालों का जबाब वेबसाइटहिंदी.कॉम पोस्ट में पढ़िए |

आज के भाग दौड़ भरी जीवन में खाने पिने के अलावा Career पर भी ध्यान देना होता है उन्ही सभी में से  न्यूज़ रिपोर्टर का काम बहुत ही टॉप है | News रिपोर्टिंग कर आप अपने आस पास की खबरे न्यूज़ चैनल तक पहुंचा सकते है |

News-Reporter-Kaise-Bane
News Reporter

अगर आप News Reporting करने से संबंधित योग्यता रखते है तो समाचार पत्र और टीवी चैनल द्वारा जॉब मिलने की चांस बढ़ जाती है | अगर आप टीवी रिपोर्टर कैसे बने? (How To Become A TV Reporter In Hindi) के बारे में सोंच रहें है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

News Reporter क्या है?

न्यूज़ रिपोर्टर को पत्रकार (Journalist) कहते है | जिसका काम पास, पड़ोस क्षेत्र के घटना क्रम के बारे में जानकारियां समाचार एजेंसी, चैनल को देना होता है |

चैनल टीवी पर बोलने वाले रिपोर्टर में एक पॉवर होता है जिसकी आवाज दुनियां पसंद करें | एक तरह से समाज में जनता को सेवन करना होता है | यानि की किसी भी समस्या को ठीक करने में सहयोग करना |

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane

दुनियां में सभी लोग कुछ न कुछ क्रिएटिव करना चाहते है | कोई रिपोर्टर बनना चाहता  है तो कोई चैनल पर Tv Anchor ऐसे में इसकी जॉब प्राप्त करने के लिए योग्यता पर भी ध्यान देना होता है |

जब आप सफर में कहीं जातें है तो किसी न किसी घटना का विडियो जरुर बनातें होंगे | कुछ लोग तो विडियो के साथ रिपोर्टिंग भी करने लगते है | यही काम एक रिपोर्टर का होता है | जिसमें हर खबर को चैनल तक पहुँचाना होता है |

न्यूज़ रिपोर्टर की योग्यता

न्यूज़ रिपोर्टर से संबंधित कोर्स कम्प्लीट करने से पहले किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए | इसके बाद अन्य कोर्स आसानी से कर सकते है जो निम्नलिखित है |

Bachelor Of Arts Journalism : इस कोर्स को कम्प्लीट करने में तीन वर्ष का समय लगता है | अगर आप 12 वीं पास कर लिए है तो Journalism के क्षेत्रो में Career बनाने के लिए इस कोर्स को पूरा कर सकते है |

बैचलर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म में दाखिला लेने के लिए 12Th में 50 % अंक होना अनिवार्य है |

Bachelor Of Science (B.Sc.) In Animation And Multimedia :- बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया में नामांकन करवाने के लिए 50 % अंकों के साथ 12 Th कम्प्लीट होना चाहिए |

इस टेक्निकल डिग्री कोर्स को करने के बाद आप न्यूज़ चैनल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है |

BJMC कोर्स :-  इस कोर्स का पूरा नाम Bachelor Of Journalism & Mass Communication (BJMC) है | यह कोर्स पत्रकारिता के क्षेत्र में Advanced लेवल का कोर्स है | इसको कम्प्लीट करने के बाद Editor , News रिपोर्टर, प्रिंट Media जैसे जॉब प्राप्त कर सकते है |

दो या दो से अधिक भाषाओँ का ज्ञान

आज के समय में एक रिपोर्टर को कम से कम हिंदी और English का बढियां ज्ञान होना चाहिए | हो सकता है किसी स्थिति में आपको हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में बातें करना पड़ें | ऐसे में आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए |  इसके अलावा अन्य भाषाओ में भी ज्ञान बढ़ा सकते है |

कम्यूनिकेशन स्किल्स बढियां होना |

पत्रकारिता करने के लिए हर व्यक्ति में कम्यूनिकेशन स्किल्स होना जरुरी है | जैसा की आप जानते है एक रिपोर्टर को अभिनेताओं , नेताओं और पढ़ें लिखे दर्शक के बिच जाना होता है | ऐसे में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बढियां है तो आसानी से टीवी चैनल में Career बना सकते है | (इसे भी पढ़ें वरुण क्या होता है? Varuna Plant के फायदे और नुकसान)

जनरल नॉलेज

रिपोर्टर बनने के लिए जनरल नॉलेज को जानना बहुत आवश्यक है | ऐसे उम्मीदवार को समाचार पत्र की अपडेट भी जानना होता है |

समझने की शक्ति मजबूत करें |

किस जगह कैसी सवाल आ जाये किसका उत्तर कैसे देना है के बारे में ज्ञान होना चाहिए | किसी प्रश्न को सुनकर समझने की शक्ति अधिक होना चाहिए ताकि आप कभी – भी सवालों के घेरे में न पड़ें |

धर्य और विश्वास

किसी भी रिपोर्टर के लिए धर्य और विश्वास होना आवश्यक है | कभी – कभी न्यूज़ बनाने के लिए धुप और बरसात में खड़ा होना पड़ता है | ऐसे में आपके पास धर्य नहीं है तो आप धुप में रहना पसंद नहीं करेंगे | (इसे भी पढ़ें कोकम के 10 फायदे – क्या Kokun स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है |)

पत्रकार का कार्य

पत्रकार का कार्य करने के लिए आसपास के घटनाओं पर समाचार तैयार करना होता है | इसके साथ टेलीविज़न, न्यूज़ पेपर के लिए भी रिपोर्टिंग करना होता है | Reporter का यह भी काम होता है की  समाचार जनता तक पहुँचाने में मदद करें | (इसे भी पढ़ें योगा टीचर कैसे बनें – योग्यता, सैलरी हिन्दीमें |)

न्यूज़ रिपोर्टर की वेतन

न्यूज़ रिपोर्टरों की वेतन की बात करें तो इनकी सैलरी 30, 000 रुपये से अधिक होती है | ये सैलरी इनके अनुभवों के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है | बड़े टीवी चैनल के रिपोर्टिंग करने के लिए लाखों रुपये सैलरी दिए जातें है |

Conclusion

इस पोस्ट में News Reporter Kaise Bane न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करना होता है के बारे में बतायाग गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की  Reporting करने के लिए कौन – कौन सी कोर्स करना अनिवार्य माना जाता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top