-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमEducationन्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? - News Reporter Kaise Bane

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

News Reporter Kaise Bane न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करना होता है? Journalist का काम करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए | इन सभी सवालों का जबाब वेबसाइटहिंदी.कॉम पोस्ट में पढ़िए |

आज के भाग दौड़ भरी जीवन में खाने पिने के अलावा Career पर भी ध्यान देना होता है उन्ही सभी में से  न्यूज़ रिपोर्टर का काम बहुत ही टॉप है | News रिपोर्टिंग कर आप अपने आस पास की खबरे न्यूज़ चैनल तक पहुंचा सकते है |

News-Reporter-Kaise-Bane
News Reporter

अगर आप News Reporting करने से संबंधित योग्यता रखते है तो समाचार पत्र और टीवी चैनल द्वारा जॉब मिलने की चांस बढ़ जाती है | अगर आप टीवी रिपोर्टर कैसे बने? (How To Become A TV Reporter In Hindi) के बारे में सोंच रहें है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

News Reporter क्या है?

न्यूज़ रिपोर्टर को पत्रकार (Journalist) कहते है | जिसका काम पास, पड़ोस क्षेत्र के घटना क्रम के बारे में जानकारियां समाचार एजेंसी, चैनल को देना होता है |

चैनल टीवी पर बोलने वाले रिपोर्टर में एक पॉवर होता है जिसकी आवाज दुनियां पसंद करें | एक तरह से समाज में जनता को सेवन करना होता है | यानि की किसी भी समस्या को ठीक करने में सहयोग करना |

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane

दुनियां में सभी लोग कुछ न कुछ क्रिएटिव करना चाहते है | कोई रिपोर्टर बनना चाहता  है तो कोई चैनल पर Tv Anchor ऐसे में इसकी जॉब प्राप्त करने के लिए योग्यता पर भी ध्यान देना होता है |

जब आप सफर में कहीं जातें है तो किसी न किसी घटना का विडियो जरुर बनातें होंगे | कुछ लोग तो विडियो के साथ रिपोर्टिंग भी करने लगते है | यही काम एक रिपोर्टर का होता है | जिसमें हर खबर को चैनल तक पहुँचाना होता है |

न्यूज़ रिपोर्टर की योग्यता

न्यूज़ रिपोर्टर से संबंधित कोर्स कम्प्लीट करने से पहले किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए | इसके बाद अन्य कोर्स आसानी से कर सकते है जो निम्नलिखित है |

Bachelor Of Arts Journalism : इस कोर्स को कम्प्लीट करने में तीन वर्ष का समय लगता है | अगर आप 12 वीं पास कर लिए है तो Journalism के क्षेत्रो में Career बनाने के लिए इस कोर्स को पूरा कर सकते है |

बैचलर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म में दाखिला लेने के लिए 12Th में 50 % अंक होना अनिवार्य है |

Bachelor Of Science (B.Sc.) In Animation And Multimedia :- बैचलर ऑफ साइंस इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया में नामांकन करवाने के लिए 50 % अंकों के साथ 12 Th कम्प्लीट होना चाहिए |

इस टेक्निकल डिग्री कोर्स को करने के बाद आप न्यूज़ चैनल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है |

BJMC कोर्स :-  इस कोर्स का पूरा नाम Bachelor Of Journalism & Mass Communication (BJMC) है | यह कोर्स पत्रकारिता के क्षेत्र में Advanced लेवल का कोर्स है | इसको कम्प्लीट करने के बाद Editor , News रिपोर्टर, प्रिंट Media जैसे जॉब प्राप्त कर सकते है |

दो या दो से अधिक भाषाओँ का ज्ञान

आज के समय में एक रिपोर्टर को कम से कम हिंदी और English का बढियां ज्ञान होना चाहिए | हो सकता है किसी स्थिति में आपको हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा में बातें करना पड़ें | ऐसे में आपको अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए |  इसके अलावा अन्य भाषाओ में भी ज्ञान बढ़ा सकते है |

कम्यूनिकेशन स्किल्स बढियां होना |

पत्रकारिता करने के लिए हर व्यक्ति में कम्यूनिकेशन स्किल्स होना जरुरी है | जैसा की आप जानते है एक रिपोर्टर को अभिनेताओं , नेताओं और पढ़ें लिखे दर्शक के बिच जाना होता है | ऐसे में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बढियां है तो आसानी से टीवी चैनल में Career बना सकते है | (इसे भी पढ़ें वरुण क्या होता है? Varuna Plant के फायदे और नुकसान)

जनरल नॉलेज

रिपोर्टर बनने के लिए जनरल नॉलेज को जानना बहुत आवश्यक है | ऐसे उम्मीदवार को समाचार पत्र की अपडेट भी जानना होता है |

समझने की शक्ति मजबूत करें |

किस जगह कैसी सवाल आ जाये किसका उत्तर कैसे देना है के बारे में ज्ञान होना चाहिए | किसी प्रश्न को सुनकर समझने की शक्ति अधिक होना चाहिए ताकि आप कभी – भी सवालों के घेरे में न पड़ें |

धर्य और विश्वास

किसी भी रिपोर्टर के लिए धर्य और विश्वास होना आवश्यक है | कभी – कभी न्यूज़ बनाने के लिए धुप और बरसात में खड़ा होना पड़ता है | ऐसे में आपके पास धर्य नहीं है तो आप धुप में रहना पसंद नहीं करेंगे | (इसे भी पढ़ें कोकम के 10 फायदे – क्या Kokun स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है |)

पत्रकार का कार्य

पत्रकार का कार्य करने के लिए आसपास के घटनाओं पर समाचार तैयार करना होता है | इसके साथ टेलीविज़न, न्यूज़ पेपर के लिए भी रिपोर्टिंग करना होता है | Reporter का यह भी काम होता है की  समाचार जनता तक पहुँचाने में मदद करें | (इसे भी पढ़ें योगा टीचर कैसे बनें – योग्यता, सैलरी हिन्दीमें |)

न्यूज़ रिपोर्टर की वेतन

न्यूज़ रिपोर्टरों की वेतन की बात करें तो इनकी सैलरी 30, 000 रुपये से अधिक होती है | ये सैलरी इनके अनुभवों के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है | बड़े टीवी चैनल के रिपोर्टिंग करने के लिए लाखों रुपये सैलरी दिए जातें है |

Conclusion

इस पोस्ट में News Reporter Kaise Bane न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करना होता है के बारे में बतायाग गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की  Reporting करने के लिए कौन – कौन सी कोर्स करना अनिवार्य माना जाता है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post