Medical Services Recruitment Board के अंतर्गत Laboratory Technician पदों पर भर्ती 2020

Medical Services Recruitment Board (MRB) के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड- III (Laboratory Technician Grade-III) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (Medical Services Recruitment Board)  में 1508 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि19 नवम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि09 दिसम्बर 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि09 दिसम्बर 2019

 

आयु सीमा

पद का नाम  आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु18 से 57 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
अन्य लोग600 रुपये |
St / sc / SCA / PH उम्मीदवार300 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है |

 

योग्यता

प्लस टू परीक्षा पास की होगी।

सर्टिफिकेट मेडिकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीकोर्स (एकियरड्यूरेशन) में प्रमाणपत्र।

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड- III (Laboratory Technician Grade-III)1508

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करेंपंजीकरण | लॉग इन 
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से चिकित्सा सेवा भर्ती बोर्ड (Medical Services Recruitment Board) लिए फॉर्म भर सकते है |

State Health Society Bihar (SHSB) के अंतर्गत Pharmacist तथा अन्य पद हेतु भर्ती

Allahabad High Court के अंतर्गत समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर सहायक पदों पर भर्ती

Chandigarh Administration के अंतर्गत क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट पदों पर भर्ती

Rajasthan High Court के अंतर्गत Group D Class IV 2020 हेतु आवेदन करें

Institute of Banking Personnel Selection के अंतर्गत Specialist Officers भर्ती

Maharashtra Teachers Eligibility Test 2019-2020 हेतु आवेदन करने का मौका

Head Constable पदों पर CISF के अंतर्गत offline भर्ती 2019-20

Scroll to Top