Head Constable पदों पर CISF के अंतर्गत offline भर्ती 2019-20

Last Updated on 3 years by websitehindi

Central Industrial Security Force (CISF) के अंतर्गत Head Constable पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force)  में 300 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 14 नवम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2019

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2019 को 18 से 23 वर्ष होना चाहिए |

 

 

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार 100 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार नि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है |

 

योग्यता

खेल, खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने के श्रेय के साथ मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12 वीं पास।

 

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) 300

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) लिए फॉर्म भर सकते है |

Bihar Health Department, Bihar के अंतर्गत Junior Resident हेतु भर्ती 2019-2020

Maharashtra Postal Circle के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) हेतु भर्ती 2020

BECIL के अंतर्गत Skilled Manpower, Un-Skilled Manpower पद हेतु 3895 रिक्ति

Ordnance Factory Board के अंतर्गत engagement of 56th batch Apprentice भर्ती

Diesel Locomotive Works (DLW) के अंतर्गत Apprentice (ITI, Non-ITI) हेतु भर्ती

State Health Society Bihar (SHSB) के अंतर्गत Pharmacist तथा अन्य पद हेतु भर्ती

Cochin Shipyard Limited के अंतर्गत कर्मकार (Workmen) पदों पर भर्ती 2019-20

Medical Officers पदों पर वेस्ट बंगाल के द्वारा 1497 रिक्तियाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top