Central Industrial Security Force (CISF) के अंतर्गत Head Constable पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑफलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) में 300 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि | 14 नवम्बर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 12 दिसम्बर 2019 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2019 को 18 से 23 वर्ष होना चाहिए |
आवेदन शुल्क
श्रेणी | शुल्क |
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार | 100 रुपये | |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर सकते है |
योग्यता
खेल, खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने के श्रेय के साथ मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12 वीं पास।
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) | 300 |
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद असानी से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) लिए फॉर्म भर सकते है |
Bihar Health Department, Bihar के अंतर्गत Junior Resident हेतु भर्ती 2019-2020
Maharashtra Postal Circle के अंतर्गत Gramin Dak Sevak (GDS) हेतु भर्ती 2020
BECIL के अंतर्गत Skilled Manpower, Un-Skilled Manpower पद हेतु 3895 रिक्ति
Ordnance Factory Board के अंतर्गत engagement of 56th batch Apprentice भर्ती
Diesel Locomotive Works (DLW) के अंतर्गत Apprentice (ITI, Non-ITI) हेतु भर्ती
State Health Society Bihar (SHSB) के अंतर्गत Pharmacist तथा अन्य पद हेतु भर्ती
Cochin Shipyard Limited के अंतर्गत कर्मकार (Workmen) पदों पर भर्ती 2019-20
Medical Officers पदों पर वेस्ट बंगाल के द्वारा 1497 रिक्तियाँ
Leave a Reply