Last Updated on 3 years by websitehindi
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission (MPSC) के अंतर्गत सहायक मोटर वाहन निरीक्षक (प्रारंभिक) (Assistant Motor Vehicle Inspector (Prelims) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) में 240 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi www.websitehindi.com |
विज्ञापन संख्या : 02/2020
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 17 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 06 फरवरी 2020 |
परीक्षा की तिथि | 24 मार्च 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 मई 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 18 से 43 वर्ष |
आवेदन शुल्क
वर्ग | शुल्क |
अनारक्षित | 374 रुपये | |
आरक्षित श्रेणी | 274 रुपये | |
आवेदन शुल्क प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |
योग्यता
डिप्लोमा , डिग्री (इंजीनियरिंग)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
सहायक मोटर वाहन निरीक्षक (प्रारंभिक) | 240 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | पंजीकरण | लॉग इन |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission) के लिए फॉर्म भर सकते है |
Jharkhand Public Service Commission के अंतर्गत Account Officer पदों पर भर्ती
Medical Services Recruitment Board के अंतर्गत Village Health Nurse (VHN) पदों हेतु भर्ती
हिमाचल प्रदेश (HPPSC) के अंतर्गत Lecturer पदों पर भर्ती 2020
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के अंतर्गत Nursing Officer पद हेतु भर्ती 2020
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अंतर्गत trade apprentice हेतु भर्ती 2020
Assam PSC के अंतर्गत Assistant Engineer And Junior Engineer पदों पर भर्ती 2020