क्या आप जानते है एल.आई.सी प्रीमियम भुगतान करने पर आपको Rs. 1000/- कैशबैक मिल सकता हैं | Paytm, Amazon, Phonepe जैसे अनेक एप है जो Lic Premium Payment का भुगतान करवाती हैं |
किसी भी इन्सुरांस का प्रीमियम भुगतान करने के लिए आपने कभी न कभी Payment App का इस्तेमाल किये होंगे | लेकिन हम यहाँ पर भारत में प्रचलित Paytm App का बात कर रहें है जो अपने यूजर को Promo Code के माध्यम से कुछ न कुछ पैसा Cashback के रूप में Pay करता है |
Lic Premium Payment Paytm Promo Code 100 % Cashback Offers In Hindi
Life Insurance Corporation Of India (Lic) प्रीमियम का भुगतान करने के लिए सबसे पहले Paytm Account बनाकर Login करें | हम यहाँ पर डेस्कटॉप मोड में पेमेंट करने का तरीका बता रहें है अगर आप Paytm App का इस्तेमाल करेंगे तो दोनों का Process एक ही है |
स्टेप 1
More आप्शन में जाने के बाद Insurance पर क्लिक करें |
स्टेप 2
यहाँ पर एक छोटा सा फॉर्म Pay Your Insurance Premium का दिखाई देगा |
- Select Your Insurance में प्रीमियम कंपनी का नाम Lic Of India सेलेक्ट करें |
- Policy Number दर्ज करें |
- Get Premium पर क्लिक करें |
स्टेप 3
इस पेज पर Lic Premium Sleep यानी की Consumer Details दिखाई देगा |
आगे बढ़ने के लिए Proceed To Pay पर क्लिक करें |
स्टेप 4
इस Page पर मन पसंद Promo Code Apply कर सकते है |
- हम 1000 रुपये का Promocode अप्लाई कर दिए है |
- Proceed To Pay पर क्लिक करें |
स्टेप 5
आप अपने सुविधा के अनुसार Payment Method सेलेक्ट करें और Pay बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 6
अब आपके Pay Tm Apps में Premium Pay करने का Notification आया होगा | इसे रिसीव करके Upi Pin से पेमेंट भुगतान करें तो Massage सक्सेसफुल दिखेगा |
स्टेप 7
आपके डेस्कटॉप मोड में भी Your Order Is Successful दिखाई देगा |
रिसीप्ट डाउनलोड (Lic Premium Receipt Download) करने के लिए Paytm > Order में जाकर भुगतान किये गए Premium पर क्लिक करें | Payment Receipt पर क्लिक करते ही रसीद आटोमेटिक डाउनलोड होगा |
इस पोस्ट में एलआईसी प्रीमियम भुगतान (Lic Premium Payment Paytm Promo Code 100 % Cashback Offers In Hindi) करने का तरीका बताया गया है | जहाँ से आप 100% Cashback का इस्तेमाल Promo Code से कर पायेंगे | इससे संबंधित सुझाव के लिए कमेंट कर सकते है |
इसे भी पढ़ें |
आईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी
पुलिस मोबाइल फोन को कैसे ट्रैक करती है?
लिवर खराब होने पर 10 लक्षण जो आपको नहीं पता !
सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !