Khan Sir In Kapil Sharma Show Full Episode कैसे देखें?

Last updated on December 25th, 2023 at 09:28 am

Kapil Sharma Show Khan Sir Episode Download: यदि आप पटना वाले खान सर को चाहने वाले है और उनके सभी एपिसोड को देखते है तो आप सही जगह है. Website Hindi.Com के आर्टिकल में The Kapil Sharma Show और Khan Sir के kapil sharma new episode के बारे में बताने वाला हूँ.

जैसा की आप जानते है Patna Wale Khan Sir पूरी दुनियां में अपने बेहतर शिक्षा की वजह से वायरल (Viral Khan Sir) है. खान सर का सभी विडियो Youtube, Facebook और Reels पर Viral होती रहती है. खान सर के विडियो भारत के लगभग सभी जनता देखती है.

सबसे मुख्य बात यह है की पटना वाले खान सर के विडियो स्टूडेंट के अलावा अन्य उम्र के लोग भी देखते है. खान सर के विडियो में पढाई के अलावा कॉमेडी टाइप के Short Video ज्यादा वायरल होते रह्रते है. लेकिन समय को न गवांते हुए हम यह बताएँगे की खान सर का कपिल शर्मा (Khan Sir In Kapil Sharma Show Full Episode) कहां से देखें.

Khan Sir In Kapil Sharma Show Full Episode

Khan Sir In Kapil Sharma Show Full Episode कैसे देखें?

खान सर का कपिल शर्मा के साथ फुल एपिसोड डायरेक्ट यूटूब पर देखना मुस्किल है. कहने का मतलब यह है की कुछ स्थितियों में ही Kapil Sharma Show को Youtube पर Publish किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?

वहीं खान सर का कॉमेडी वाला पूरा एपिसोड (खान सर इन कपिल शर्मा शो फुल एपिसोड) देखने के लिए Sonyliv App का Premium Subscription लेना होगा. यदि आप 6 महीने या 1 वर्ष के लिए Subscription ले लेते है तो आप कपिल शर्मा शो  आसानी से देख पायेंगे.

  • Free Sonyliv का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए अन्य तरीका अपनाना होगा. इसके लिए Flipkart.Com पर जाये.
  • Flipkart पर जाने के बाद Super Quain के ऑप्शन में जाये.
  • इक्सके बाद रिवार्ड्स पर क्लिक कीजिए.
  • यदि आपके Flipkart Account में कुछ रिवार्ड्स मौजूद है तो 6 महीने तक का सब्सक्रिप्शन Subscribe कर सकते है.
  • नोट: फ्री में Subscription लेने पर केवल 6 माह का ही Subscription मिलता है. वहीं 12 महीने का लेने के लिए खुद से 6 महीने का पैसे भुगतान करना होगा.
  • कहने का मतलब यह है की 6 महीने फ्री और खुद से लिया गया 6 महीने का सब्सक्रिप्शन को मिलाकर टोटल 12 महीने का Pack Enable हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show Ticket Booking Kaise Kare:

खान सर और कपिल शर्मा का एपिसोड कैसे देखे?

  • Sonyliv का Premium Subscription लेने के बाद प्ले स्टोर पर जाये और Sonyliv App ओपन करें.
  • उसी मोबाइल नंबर से Login करें जिस मोबाइल नंबर से प्रीमियम सर्विस लिया गया है.
  • Sonyliv के सर्च बॉक्स में The Kapil Sharma Show सर्च कीजिए.
  • आपके सामने बहुत सारे एपिसोड दिखाई देगा. उन्ही में से Khan Sir के Full Episode भी देखा जा सकता है.

यदि आप Sonyliv के Premium Features का लाभ लेना चाहते है तो निचे दिए गए Youtube विडियो देखें.

निष्कर्ष

इस लेख में Khan Sir In Kapil Sharma Show Full Episode कैसे देखें? के बारे में जानकारी शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पटना वाले खान सर का एपिसोड कैसे देखे? (Patna Wale Khan Sir Ka Full Episode Kaise Dekhe)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top