जम्मू कश्मीर ग्रामीण डाक सेवक में बम्पर भर्ती 2020

जम्मू कश्मीर ग्रामीण डाक सेवक (Jammu Kashmir Gramin Dak Sevaks Cycle) के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमॉस्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमॉस्टर (ABPM), डाक सेवक हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है |

इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

जम्मू कश्मीर ग्रामीण डाक सेवक (Jammu Kashmir Gramin Dak Sevaks Cycle) में https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के द्वारा 442 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Jammu Kashmir Gramin Dak Sevaks
Jammu Kashmir Gramin Dak Sevaks

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Jammu Kashmir Gramin Dak Sevaks Cycle

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्याII/2019-2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि15 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि14 जुलाई 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 06 जुलाई 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु18 से 40 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
ओ.सी / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पुरुष / ट्रांस-मैन को शुल्क का भुगतान करना चाहिए100 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

माध्यमिक विद्यालय परीक्षा 10 वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

रिक्ति विवरण

 

कम्युनिटीपदों की संख्या
EWS46
OBC109
PWD-A12
PWD-B03
PWD-C03
PWD-DE01
SC46
ST42
UR180
Total442

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |
Website Hindi Appडाउनलोड 

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से जम्मू कश्मीर ग्रामीण डाक सेवक (Jammu Kashmir Gramin Dak Sevaks Cycle) के लिए फॉर्म भर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) क्या है ? पूरा जानकारी हिंदी में !

ऑनलाइन/ऑफलाइन न्यू मूवी देखने का तरीका !

क्राउड 1 क्या है ? इससे लाखो रुपये कमाई कैसे करें !

Share Market क्या हैं ? फुल जानकारी हिंदी में !

Scroll to Top