WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ? (Internet Se Free Message Kaise Send Kare) भले ही लोग फोन से Sms भेजने में इंटरेस्टेड नहीं है लेकिन आज भी बैंक, टेलिकॉम कंपनियां या किसी अनजान नंबर से आपके पास Message आता होगा |

अभी भी Sms का जमाना ख़त्म नहीं हुआ है | बैंक, पोस्ट ऑफिस या नौकरी अलर्ट के लिए लोग Sms का इन्तेजार करते है | यहाँ तक की बैंक में पैसा देकर Sms अलर्ट Active करवाना पड़ता है | क्या कभी आपके दिमाग में ये ख्याल आया है की कुछ कंपनियां आपके फोन पर Sms कैसे भेजती है और आप Reply भी नहीं कर पाते होंगे | आपको बता दूँ उनलोगों का अपना सर्वर होता है जिसके माध्यम से वो किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर Unwanted Message भेजा करते है |

Internet Se Free Message Kaise Send Kare
Internet Se Free Message Kaise Send Kare

यहाँ पर हम ऐसे वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिसका उपयोग कर किसी भी दोस्त को Happy Birthday या अन्य जरुरी message भेज पायेंगे | यह सुविधा तब आम आएगा जब आपके फोन में इन्टरनेट डाटा तो है लेकिन Sms भेजने के लिए कोई सर्विस नहीं है | उस समय आप ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा लेकर किसी के मोबाइल नंबर पर कस्टमर केयर की तरह Message भेज सकते है | लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप गलत उपयोग करें |

इन्टरनेट से फ्री मेसेज कैसे भेजे ? How To Send Free Messages Through Internet In Hindi

ऑनलाइन इन्टरनेट से फ्री में मेसेज भेजने के लिए बहुत सारे वेबसाइट या एप्प मौजूद है |  टॉप 5 बेस्ट फ्री वेबसाइट फॉर मेसेज (Top 5 Best Free Website For Message)

(1.) Afreesms

इन्टरनेट से फ्री Message भेजने के लिए यह टॉप वेबसाइट है जिसका उपयोग कर वर्ल्ड में कहीं भी Sms भेज सकते है | भारत से बाहर किसी भी देश-बिदेशों में Message भेजने के लिए Afreesms.Com वेबसाइट का उपयोग कर सकते है |

free message in hindi
free message demo

वेबसाइट पर जाने के बाद महादेश > देश सेलेक्ट करना होगा | इसके बाद बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर कम से कम 20 Word का Message लिखें | इसके बाद Send पर क्लिक करते ही Message Successfully डिलीवर होगा |

 (2.) E-Freesms

अगर आप Worldwide (दुनियां) में Sms सेंड करना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा | ऑनलाइन इन्टरनेट से फ्री मेसेज भेजने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर के सामने Country कोड लगाकर कुछ भी Sms लिखे | “Message” भेजने के लिए Send पर क्लिक करें |

(3.)  Mfreesms

दुनियां के किसी भी नंबर पर मेसेज भेजने के लिए आपको सैकड़ो रुपये का रिचार्ज करना होता है लेकिन जिसको आप Message भेजना चाहते है उसको पता भी चल जाता है की उन्हें Message कहा से प्राप्त हुआ है |

लेकिन हम Mfreesms.Com वेबसाइट के बारे में बता रहें है | इसके माध्यम से Message भेजने वाले का किसी भी प्रकार का डिटेल्स Show नहीं होता है | इस साईट के मदद से आप वर्ल्ड के किसी भी देश – विदेशों को सेलेक्ट कर फ्री में अनलिमिटेड Message भेज सकते है |

(4.) Bulksms

अकाउंट बनाकर बल्क Sms भेजने के लिए Bulksms.Com आपके लिए अच्छा होगा | लेकिन यहाँ से कोई भी Message भेजने के लिए ऑनलाइन ईमेल से अकाउंट बनाना पड़ता है |

(5.) Fast2Sms

यह एप्प/वेबसाइट प्रीमियम सर्विस प्रदान करता है | इस वेबसाइट पर Sign Up करने पर 50 रुपये दिए जातें है | अगर अप Test Bulk Sms Service For Free भेजना चाहते है तो किसी भी जीमेल Id से रजिस्टर होना होगा | इसके बाद आप कहीं भी बल्क Sms भेज सकते है |

इस लेख में इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ? (Internet Se Free Message Kaise Bheje) के बारे में पांच वेबसाइट के बारे में बताया गया है | हमे से पहला वेबसाइट सबसे ज्यादा पसंद आया . आपको कौन सी वेबसाइट पसंद है कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें |


इसे भी पढ़ें |

लम्बाई (Height) कैसे बढ़ाये?

Top 5 best Hindi Shayari apps in hindi

ईमेल से 15Gb तक फाइल साइज़ को कैसे भेजें ?

यूटूब अकाउंट में ऑडियो (MP3) अपलोड करने का तरीका |

टीम व्यूअर (Team Viewer) का इस्तेमाल कैसे करें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top