ईमेल से 15Gb तक फाइल साइज़ को कैसे भेजें ?

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

जीमेल द्वारा फ़ाइल का आकार 15Gb तक कैसे भेजें ? – How To Send File Size Up To 15Gb By Gmail. : यह सवाल अजीब है क्यूंकि केवल Email Id से 25Mb साइज़ का ही फाइल Send करने की अनुमति है |

इन्टरनेट एक ऐसी दुनियां है जहाँ अन्य कार्यों से ज्यादा Message, डॉक्यूमेंट, फोटो, विडियो को Upload और शेयर किया जाता है | समस्या तब आती है जब 25 एमबी Size से अधिक बड़ा फाइल या फोल्डर जीमेल अकाउंट से भेजना पड़े . फिर भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इन्टरनेट पर बहुत सारे क्लाउड स्टोरेज है जिसके माध्यम से जीमेल आयडी का उपयोग कर बड़ी से बड़ी फाइल भेज सकते है |

gmail id
gmail id

ईमेल से 25mb से ज्यादा बड़ी फोल्डर साइज़ को कैसे भेजें ? – How Do I Gmail A File That Is Too Large?

आज के समय में ज्यादा लोग जीमेल आयडी का उपयोग करते है क्यूंकि जीमेल द्वारा फ्री में बहुत सारे सुविधा मिल जाता है | जीमेल आयडी से अधिक फाइल साइज़ भेजने के लिए स्टेप बाई स्टेप Follow करें |

स्टेप 1

सबसे पहले जीमेल अकाउंट Open करें |

  1. Compose : पर क्लिक करें |
  2. Google Drive के आइकॉन पर क्लिक करें |
Compose mail in hindi
Compose mail

स्टेप 2

यहां पर Insert File Using Google Drive का पेज Open होगा | इस पेज का इस्तेमाल कर 25 Mb से अधिक 15 Gb तक किसी भी फाइल/फोल्डर को Upload कर सकते है |

  1. Upload : बटन पर क्लिक करें |
  2. Select File From Your Device : पर क्लिक करें | यहाँ से आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप के किसी भी फोल्डर को Browse कर सकते है |
Select File From Your Device
Select File From Your Device

स्टेप 3

यहाँ पर इस प्रकार का Message भी Show होता है |

Because You’ve Selected More Than 25 Mb To Attach To This Email, These Attachments Will Be Shared Via A Drive Link.

मतलब आपने इस ईमेल को संलग्न करने के लिए 25 एमबी से अधिक का चयन किया है, ये संलग्नक एक ड्राइव लिंक के माध्यम से साझा किए जाएंगे |

Upload बटन पर क्लिक करें | यहाँ पर फाइल Upload होने में कुछ समय लगेगा |

Upload
Upload

स्टेप 4

अगले स्क्रीन पर Upload किये गए फोल्डर दिखाई देगा | अब आप जहाँ भेजना चाहते है उस ईमेल आयडी पर आसानी से भेज सकते है |

फाइल Successfully भेजने के लिए Send बटन पर क्लिक करें |

Google Drive email

इस तरह से आप किसी भी ईमेल आयडी पर 15 Gb तक स्टोरेज भेज सकते है | अगर आपके Google Drive का स्टोरेज Premium है तो आप अनलिमिटेड साइज़ का फोल्डर भेज सकते है |

 

इस पोस्ट में जीमेल से 25 एम बी से ज्यादा साइज़ का फाइल भेजने का तरीका (How To Send Large Files Through Gmail In Hindi) बताया गया है | अगर आप इस Process को अपनाते है तो किसी भी डाक्यूमेंट्स , फाइल , विडियो को बड़े साइज़ में भेज सकते है | जिस व्यक्ति के पास आप मेल भेज रहे है वह फाइल पर क्लिक कर Google ड्राइव से Access कर सकता है |


इसे भी पढ़े |

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे ?

शौचालय योजना लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखें ?

घर से कॉकरोच कैसे भगाये ?

बिना तराजू के मोबाइल का वजन कैसे देखें?

Scroll to Top