Last Updated on 3 years by websitehindi
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के अंतर्गत नविक (सामान्य ड्यूटी) 10 + 2 (Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2020 Batch) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में 260 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं | Website In Hindi |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 26 जनवरी 2020 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 02 फरवरी 2020 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बिच होना चाहिए |
श्रेणी | आयु सीमा |
सभी उमीदवारों के लिए | 18 से 22 वर्ष |
योग्यता
10 + 2 न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स से पास किया हो
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2020 | 260 |
आवेदन प्रक्रिया
इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद आसानी से भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के लिए फॉर्म भर सकते है |
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Trade Apprentice पद [भर्ती]
रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentices पद भर्ती 2020
रेलवे भर्ती सेल (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित [भर्ती] 2020
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020
झारखंड होमगार्ड हज़राबाद के अंतर्गत गृह रक्षक (Home Guard) हेतु भर्ती 2020