भारतीय तटरक्षक बल के अंतर्गत नविक (सामान्य ड्यूटी) 02/2020 Batch) हेतु आवेदन आमंत्रित भर्ती

Last Updated on 3 years by websitehindi

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के अंतर्गत नविक (सामान्य ड्यूटी) 10 + 2 (Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2020 Batch) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)  में 260 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website In Hindi

www.websitehindi.com

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 26 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बिच होना चाहिए |

श्रेणी आयु सीमा
सभी उमीदवारों के लिए 18 से 22 वर्ष

 

 

 

योग्यता

10 + 2 न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स से पास किया हो

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नाम पदों की संख्या
Navik (General Duty) 10+2 Entry 02/2020 260

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करें यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के लिए फॉर्म भर सकते है |

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Trade Apprentice पद [भर्ती]

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentices पद भर्ती 2020

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अंतर्गत जिला न्यायाधीश (District Judge (Entry level) Exam 2020) हेतु ऑफलाइन भर्ती

रेलवे भर्ती सेल (RRC) के अंतर्गत अपरेंटिस (Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित [भर्ती] 2020

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अंतर्गत Apprentice पद हेतु भर्ती 2020

झारखंड होमगार्ड हज़राबाद के अंतर्गत गृह रक्षक (Home Guard) हेतु भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top