Indian Army के अंतर्गत Religious Teachers in Indian Army) हेतु भर्ती

Last Updated on 3 years by websitehindi

Indian Army के अंतर्गत भारतीय सेना में भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक (Religious Teachers in Indian Army) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

भारतीय सेना (Indian Army)  में 152 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 30 सितम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2019

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 अक्टूबर 2019 को 25 वर्ष से 34 वर्ष होना चाहिए |

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

रिक्ति विवरण

 

पद का नाम   पदों की संख्या
पंडित (Pandit) 118
पंडित (गोरखा) (Pandit (Gorkha) for Gorkha Regiments) 07
Granthi 09
मौलवी Maulvi (Sunni) 09
लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) Maulvi (Shia) for Ladakh Scouts 01
Padre 04

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

अधिसूचना यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से भारतीय सेना (Indian Army)  लिए फॉर्म भर सकते है |

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1056 रिक्तियाँ जल्दी करें आवेदन

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission (OSSC) के अंतर्गत जूनियर इंजिनियर (सिविल/मैकेनिकल) हेतु भर्ती

केरल पोस्टल सर्कल (GDS) अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक के 2086 पदों पर भर्ती

Union Public Service Commission (UPSC) के अंतर्गत Combined Geo-Scientist Examination 2020 हेतु आवेदन आमंत्रित [जल्दी करें ]

Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) के अंतर्गत जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) पद हेतु भर्ती

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited-NTPC Ltd) के अंतर्गत अनुभवी इंजीनियर पदों हेतु भर्ती

महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल और विभिन्न पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top