India Post Mobile Banking Activate Kaise Kare

Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm

India Post Mobile Banking Activate Kaise Kare : पोस्ट ऑफिस का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना बहुत ही आसान है | वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में यह जानेंगे की इंडिया पोस्ट के एंड्राइड ऐप द्वारा Mobile Banking सक्रीय करने का तरीका क्या है |

जैसा की आप जानते है सभी बैंकों द्वारा Net Banking और Mobile Banking का सर्विस प्रदान किया जाता है | इसी प्रकार पोस्ट ऑफिस भी अब बैंक बन गया है | पोस्ट ऑफिस द्वारा अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड और नेट बैंकिंग के साथ – साथ मोबाइल बैंकिंग का सुविधा दिया जा रहा है |

Post Office Mobile Banking Activation Process In Hindi.jpg

यदि आप India Post Mobile Banking के लिए आवेदन कर चुके है और पोस्ट ऑफिस द्वारा आपका फॉर्म Approved हो गया है तो जल्दी से “इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग” ऐप पर रजिस्टर कर देना चाहिए |

India Post Mobile Banking के लिए क्या करें |

मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाये और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से ये कहें की आपको मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना है |

पोस्ट ऑफिस द्वारा एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमें पर्सनल डिटेल्स , Cif नंबर , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , आधार नंबर , पासपोर्ट साइज़ फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म में एड्रेस दर्ज कर पोस्ट ऑफिस के प्रबंधक के पास जमा करें |

आवेदन में बताना होगा की आप किस सर्विस को इनेबल कराना चाहते है | जिस सर्विस को लेना चाहते है उस सर्विस के आगे टिक करें |

आवेदन फॉर्म जमा करने के 7 दिनों के अंदर आपके खाते में मोबाइल बैंकिंग और Internet Banking एक्टिवेट कर दिया जाता है | आपके मोबाइल नंबर पर Activation का मेसेज प्राप्त होता है | इसके बाद आसानी से “India Post Mobile Banking” में Login कर सकते है |

इसे भी पढ़िए |

India Post Mobile Banking Register Kaise Kare

भारतीय डाक द्वारा खाते से मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करें |

स्टेप 1

सबसे पहले Google Play Store पर जाये और  India Post Mobile Banking Aap डाउनलोड व इनस्टॉल कर Open करें |

स्टेप 2

इस पेज पर Mobile Banking के आगे दिए गए तीर के निशान पर क्लिक करें |

स्टेप 3

यहां पर Login पेज दिखाई देगा | लेकिन हमे मोबाइल बैंकिंग सक्रीय करना है इसलिए आगे बढ़ने के लिए Activate Mobile Banking के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

अगले पेज पर खाते से संबंधित डिटेल्स भरने होंगे |

  • Username : यहां पर यूजरनाम दर्ज करें मीन्स Cif नंबर टाइप करें |
  • DOB : यहां पर जन्म तिथि टाइप कीजिए |
  • Mobile Number : मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • CIF ID : इस बॉक्स में Cif नंबर दर्ज कीजिए |
  • Activate : एक्टिवेट बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज कर Activate बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 6

आप अपने पसंद के न्यू Mpin बना सकते है | दोनों बॉक्स में 4 डिजिट का Mpin दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 7

आपके स्क्रीन पर You Have Been Activated Successfully. Please Login To Access The Application. का मेसेज दिखाई देगा | इसका मतलब आपका मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर हो गया है | अब आप Login पर क्लिक कर आसानी से Username और Password से लॉग इन कर सकते है |

मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के फायदे |

इंडिया पोस्ट का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के अनेको फायदे है जो इस प्रकार निम्नलिखित है |

  • आपके नाम और मोबाइल नंबर से जुड़े सभी पोस्ट ऑफिस Saving Account का बैलेंस और डिटेल्स चेक कर सकते है |
  • मिनी स्टेटमेंट चेक होता है |
  • बैलेंस चेक करना |
  • पैसे ट्रान्सफर करना |
  • पैसे रिसीव करना |
  • Ppf अकाउंट लिंक करना |
  • रेकरिंग डिपाजिट एकाउंट्स में पैसे जमा करना |
  • पैसे Fixed डिपाजिट करना |
  • Nsc अकाउंट मैनेज करना |
  • न्यू एटीएम आर्डर करना |
  • एटीएम पिन बनाना |
  • प्रीमियम रिन्यूअल करना |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के आर्टिकल में इंडिया पोस्ट मोबाइल बैंकिंग शुरू कैसे करें (India Post Mobile Banking Activate Kaise Kare) के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की “मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर” करने से पहले क्या करना होगा |

भारतीय डाक के खाते से मोबाइल बैंकिंग शुरू करने का Youtube विडियो इस आर्टिकल में लगाया गया है | जिसको देखकर आसानी से फ़ोन बैंकिंग का सर्विस सक्रीय कर सकते है | आप हमारे Website Hindi Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Mobile Banking: video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top