WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

Last updated on November 1st, 2022 at 12:00 pm

क्या आप जानते है एंड्रॉइड एप या लैपटॉप द्वारा इमेज से टेक्स्ट कॉपी कैसे करें ? (Image To Text In Hindi) : नहीं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें | अगर आप किसी फोटो से Text अलग करना चाहतें है तो आसानी से शब्द (Text) अलग कर सकते है |

किसी भी फोटो से एक लाइन या एक पैराग्राफ लिखना संभव है लेकिन एक पेज से अधिक शब्द लिखने के लिए कहा जाये तो यह असंभव है क्यूंकि इसके लिए बहुत सारे समय देना होगा
| लेकिन Tools के मदद से एक क्लिक में एक Photo Page से टेक्स्ट अलग कर सकतें है | इसके बाद जरुरत के अनुसार Word फाइल या पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट करना आसान है |

Image To Text In Hindi
Image To Text In Hindi

लैपटॉप द्वारा फोटो से टेक्स्ट Extract कैसे करें ?

स्टेप 1

लैपटॉप द्वारा Photo से शब्द (Text) निकलने के लिए किसी भी ब्राउज़र में Image To Text Google सर्च करें या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

https://smallseotools.com/image-to-text-converter/

 

स्टेप 2

आपके स्क्रीन पर कनवर्टर Tools Open होगा |

  1. Upload Image : पर क्लिक करके लैपटॉप के ड्राइव में से फोटो सेलेक्ट करें |
  2. Convert : बटन पर क्लिक करें |
photo to text
photo to text

स्टेप 3

आप देखेंगे की उसी पेज के निचे Convert किया गया टेक्स्ट (Jpg To Pdf Converter) दिखाई देगा |

आप अपने जरुरत के अनुसार Download File पर क्लिक करके (Jpg To Word Converter Free Download) कंप्यूटर में फाइल डाउनलोड कर पाएंगे |

download text

एंड्रॉइड फोन द्वारा इमेज से टेक्स्ट कॉपी कैसे करें ?

स्टेप 1

एंड्राइड फोन से फोटो से Text निकालने के लिए Play Store से Text Fairy (Ocr Text Scanner) App नाम का एप डाउनलोड व इनस्टॉल करें |

स्टेप 2

एप Open करने के बाद जरुरत के अनुसार Permission को Allow करें | सबसे ऊपर दो आप्शन दिखाई देगा जो निम्न है |

  1. Tap Here To Convert Text From A New Image : यहाँ पर क्लिक करने पर Camera ओपन होगा | आप किसी भी न्यू Image को Capture करके Text निकाल सकते है |
  2. Tap Here To Convert Text From An Existing Image : इस आप्शन पर क्लिक करने पर फोन का Gallery खुलेगा | आप अपने जरुरत के अनुसार Image सेलेक्ट करें |

Tap Here To Convert word From A New Image

स्टेप 3

फोटो के जिस क्षेत्र का Text निकालना चाहते है उस क्षेत्र को Crop करें | इसके बाद Next एरो पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

Language सेलेक्ट करके Start पर क्लिक करें |

foto convert to word

इसके बाद फोटो से Text आसानी से Convert हो जायेगा | अब आप आसानी से डाउनलोड या Share कर सकते है |

इस पोस्ट में फोटो से Text निकालने का तरीका (Jpeg To Word Converter Download) बताया गया है | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए कमेन्ट करें |


#image_to_text

इसे भी पढ़ें |

ऑनलाइन होम्योपैथिक दवा कैसे खरीदें ?

Login Vs Sign In में क्या अंतर हैं ?

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

रामायण के 10 प्रमाण जो आप नहीं जानते – Ramayana Facts In Hindi

देसीविड (DESIVID) ऐप पर वीडियो कैसे अपलोड करें?

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top