Last updated on December 18th, 2023 at 01:11 pm
इग्नू के अंतर्गत वर्ष में दो बार Ignou Re-Registration करने का पोर्टल ओपन किया जाता है | यदि आप इंदिरा गांधी राष्ट्रिय मुक्त विक्द्यालय से एडमिशन करा चुके है तो जल्दी से जुलाई 2023 में री रजिस्ट्रेशन करा लीजिए |
इग्नू के स्टूडेंट को इस बात की हमेश परेशानी होती है की इग्नोऊ का री पंजीकरण कैसे करें और क्यों करना चाहिए | वहीं आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम मौजूद है लेकिन ज्यादा लोग ऑनलाइन ही री-रजिस्ट्रेशन करना पसंद करते है |
Ignou Re-Registration क्या है?
री-रजिस्ट्रेशन का मतलब दुबारा (फिर से) पंजीकरण कराना होता है | अगले कोर्स में जाने के लिए फिर से नामांकन कराने की प्रक्रिया को इग्नू री रजिस्ट्रेशन कहा जकता है |
उदहारण के लिए
यदि आप इग्नू के 1 वर्षीय कोर्स बीए में एडमिशन करा चुके है और अगले वर्ष 2nd Year में जाने के लिए एडमिशन लेना चाहते है उस स्थिति में री-रजिस्ट्रेशन का फीस जमा करना होगा | \
यदि आपके स्नातक डिग्री का कुल फीस 12,000 रुपये है और इग्नू में पहली वर्ष में 4000 रुपये से रजिस्ट्रेशन करा चुके है तो उसके ठीक एक वर्ष बाद Ignou Re-Registration के लिए 4000 रुपये से री-रजिस्ट्रेशन करना होगा |
इग्नू री रजिस्ट्रेशन किसको करना चाहिए?
इग्नू से री – रजिस्ट्रेशन उन सभी को करना है जिस स्टूडेंट का पहली सत्र कम्पलीट हो गया है |
जिस स्टूडेंट का कोर्स सेमेस्टर वाइज है उनका रजिस्ट्रेशन 6 महीने पर होता है | वहीं इयरली वाइज एडमिशन लेने वाले छात्रों को एक वर्ष बाद री रजिस्ट्रेशन कराना होता है |
उदाहरण के लिए
यदि आप जून 2023 में इयरली कोर्स में फ्रेस एडमिशन ले चुके है तो आपको 2nd इयर में जाने के लिए जुलाई 2023 में Re-Registration कराना होगा |
यदि आप जून 2021 में इयरली प्रोग्राम में एडमिशन ले चुके है तो जुलाई 2023 में थर्ड इयर हेतु री_रजिस्ट्रेशन कराना होगा |
अगर आप जनवरी 2023 में फ्रेस एडमिशन इयरली प्रोग्राम में ले चुके है तो 2Nd इयर के प्रोग्राम में रे-रजिस्ट्रेशन जनवरी 2024 में होगा |
अगर जनवरी 2023 में फ्रेस एडमिशन सेमेस्टर प्रोग्राम में एडमिशन ले चुके है तो जुलाई 2023 में री रजिस्ट्रेशन कराना होगा |
Ignou Re-Registration – इग्नू री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्टेप 1
इग्नू में री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाना होगा | इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Re Registration के विकल्प पर जाये और I Have Read पर टिक करें |
इससे आगे बढ़ने के लिए Proceed For Re-Registration बटन पर टिक करें |
स्टेप 2
इस पेज पर लॉग इन करने के बाद आगे | लॉग इन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है |
स्टेप 3
अगले स्क्रीन पर री रजिस्ट्रेशन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा | यहाँ पर सब्जेक्ट भी सेलेक्ट करना होगा |
अगले पेज पर पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा | इग्नू का पेमेंट करने के लिए मल्टीप्ल आप्शन दिखाई देगा | यहां से आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट भुगतान कर सकते है |
Important Links
Ignou Re-Registration | Click Here |
All Assignment Guidline | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष: इस पोस्ट में Ignou Re-Registration क्या है? इग्नू री रजिस्ट्रेशन किसको होगा? और पंजीकरण करने के फायदे के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया गया है | यदि आप ऑनलाइन Re -Registration करना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी का विडियो देखें |
Ignou Online Re Registration _ youtube Video
इसे भी पढ़े