Last Updated on 1 वर्ष by websitehindi
Ignou January Admission 2022 का लास्ट डेट जानिए कब तक है? इग्नोऊ में एडमिशन लेने के लिए प्रत्येक वर्ष में दो बार एडमिशन फॉर्म का तिथि जारी किया जाता है | इस तिथि के अंतर्गत आप पसंद के कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन करा सकते है |
प्रत्येक वर्ष के जनवरी और जून महीने में इग्नोऊ के लिए आवेदन प्रकाशित किया जाता है | जो छात्र – छात्रा ऑनलाइन एडमिशन कराना चाहते है वे निश्चित तिथि के अंदर पंजीकरण करा सकते है | पंजीकरण कराने के लिए एक निश्चित तिथि दिया जाता है | जिसको Last Date के नाम से जाना जाता है |
अगर आप इस तिथि के पहले पंजीकरण कराते है तो आपका Admission Confirmed कर दिया जाता है | वहीँ लास्ट डेट की बात करें तो आपको बता दू एडमिशन लेने की तिथि ऑफिसियल नोटिस देकर बढ़ाया भी जाता है |
Ignou January Admission 2022 Last Date
वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले स्टूडेंट के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्यूंकि ऑनलाइन पंजीकरण कराने का अंतिम तिथि बढ़ा दिया गया है | वही बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में नामांकन लेने के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च रखा गया था, जबकि Student को देखते हुए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च कर दिया गया है | (इसे भी पढ़िए Ignou Bsc Online Admission 2022 में लगने वाले दस्तावेज और नामांकन के बारे में जानकरी |)
अगर आप इग्नोऊ के वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाते है तो साफ़ – साफ लिखी हुई की Student के लिए फॉर्म भरने की तिथि 25 March 2022 तक बढ़ा दिया गया है | इग्नोऊ द्वारा दिए गए तिथि को इस पोस्ट में शेयर कर रहा हूँ जो इस प्रकार निम्नलिखित है |
JANUARY 2022 ADMISSION CYCLE – LAST DATE FOR SUBMISSION OF APPLICATION (Except Certificate And Semester Based Program (Without Late Fee): 25Th March 2022.
Online Admission लेने के लिए जरुरी फीस |
इग्नोऊ प्रोग्राम के अनुसार सभी कोर्स का DURATION 3 महीने से 3 वर्ष तक मौजूद है | जिसमें से Student अपने जरुरत के अनुसार कोर्स कम्प्लीट कर पायेंगे | वहीँ फीस की बात करें तो कोर्स के समय अनुसार Free रेट कम या ज्यादा हो सकता है |
अगर आप 3 महीने का कोर्स करते है तो लगभग 1200 रुपये लगता है वहीँ 6 महीने के कोर्स में 3000 रुपये लग सकता है | 1 वर्षीय कोर्स करने में 5000 से 7000 हजार रुपये लग सकता है पर ये आपके कोर्स के ऊपर निर्भर है की आप किस टाइप का कोर्स कर रहें है | (इसे भी पढ़िए Moj App पर Follower बढ़ाने का तरीका क्या है?)
अगर आप 3 वर्षीय कोर्स करने के लिए आवेदन करना चाहते है और उस कोर्स का फीस 15,000 रुपये है तो आपको मात्र 5000 रुपये ही भुगतान करने होंगे | इसके साथ 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देने होंगे | किसी भी कोर्स का कम्प्लीट फीस जानने के लिए IGNOU Programme के ऑप्शन पर जाना होगा | यहाँ पर डिटेल्स में फीस रेट दिया रहता है |
Youtube विडियो देखिए ?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Ignou January Admission 2022 का लास्ट डेट बताया गया है | अगर आप इग्नोऊ के किसी Program में एडमिशन लेना चाहते है तो अंतिम तिथि से पहले नामांकन करा सकते है | इसके आगे एप्लीकेशन Submit करने का लास्ट डेट बढेगा या नही जानने के लिए वेबसाइटहिंदी के साथ बने रहिए |
What is the last date of IGNOU 2022, Will IGNOU extends admission 2022, What is the last date for IGNOU admission 2021 22,