Ignou Admission Details के बिना Login किए चेक कैसे करें?

Last updated on December 16th, 2024 at 09:10 am

Ignou Admission Details Status In Hindi: अगर आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से दाखिला (एडमिशन) करा चुके है तो समय – समय पर सभी अपडेट को जानना आपका काम है. यदि आप सही समय पर एडमिशन के परीक्षा डेट, असाइनमेंट जमा करने की तिथि पता नहीं करते है तो आपका सेमेस्टर पीछे हो सकता है.

जैसा की आपको पता है Ignou से Admission कराने पर सभी कोर्स के अलग – अलग Semester या Yearly वाइज परीक्षा होता है. इस लेख को पढने के बाद Ignou Admission Details चेक करने के अलावा Previous Question Paper भी चेक कर पायेंगे.

Ignou Admission Details

Ignou Admission Details के बिना Login किए चेक कैसे करें?

इग्नोऊ पोर्टल (Ignou Portal) पर बिना लॉगइन किए इग्नोऊ रजिस्ट्रेशन (Ignou Registration) का Ignou Admission Details जानने के लिए आपके पास Enrollment No. और कोर्स का Programme Code होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Ignou Course का मान्यता कहां-कहां मिलेगा?

स्टेप 1

इग्नोऊ (Indira Gandhi National Open University) के पोर्टल से डिटेल्स जानने के लिए ignou.ac.in के Website पर जाये. अगर आपको सही लिंक नहीं मिल रहा है तो निचे दिए गए लिंक पर जाये.

ignou-admissionDetails

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद इस पेज पर Enrollment No. और Programme Code दर्ज करें.

दोनों डिटेल्स दर्ज कर Captcha दर्ज कीजिए.

Submit बटन पर क्लिक कीजिए.

ignou admission status hindi

स्टेप 3

आपके स्क्रीन पर कोर्स से संबंधित डिटेल्स दिखाई देगा.

कैंडिडेट के सभी डिटेल्स, एड्रेस और पर्सनल इनफार्मेशन दी गयी है.

यदि आपका कोर्स Semester / Yearly है तो सभी सब्जेक्ट का कोड भी दिया रहता है.इस तरह से अनेकों इनफार्मेशन को देख सकते है.

ignou

इसे भी पढ़ें: Ignou Bed Admission के लिए आवेदन कैसे करें

इग्नोऊ एडमिशन डिटेल्स देखने के फायदे क्या है?

बिना Login किये एडमिशन का Ignou Admission Details देखते है तो आपको बहुत सारे जानकारी प्राप्त हो सकता है. जो इस प्रकार है.

  • यहां पर Semester का वर्ष दिखाई देता है कि आपका दाखिला किस वर्ष के महीने में हुआ था.
  • पिता का नामक / हस्बैंड का नाम / कर्रेंट एड्रेस देख सकते है.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया रहता है.
  • Course Registration Details के निचे कोर्स का कोड देख सकते है.
  • इस पेज पर डाउनलोड लिंक भी मौजूद होता है जहां से Ignou Id Card, असाइनमेंट पेपर, Re-Registration, Address, Readmission, कॉमन प्रोपेक्टस डाउनलोड कर सकते है.
  • स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने का लिंक मौजूद है.
  • Hall Ticket Download कर सकते है.
  • Assignment Submission Status देख सकते है.
  • रिजल्ट देखने का ऑप्शन मौजूद रहता है.
  • Exam Form Submission Status देख सकते है.
  • इग्नोऊ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लिंक मौजूद है.
  • Re-Registration करने का लिंक मौजूद है.

निष्कर्ष

इस लेख में Ignou Admission Details को बिना Login किए चेक कैसे करें? और इग्नोऊ में डिटेल्स चेक करके के फायदे मौजूद है. अगर आप Ignou Admission से दाखिला ले चुके है तो इस Website को पढ़कर डिटेल्स चेक कर सकते है.

अगर आपको डिटेल्स चेक करने में परेशानी हो रही है तो Website Hindi का यूटूब विडियो देखिए. इस लेख में एक विडियो भी लगाया हूँ ताकि आपको पूरा प्रोसेस के बारे में जानकारी हो सके. आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe भी कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top