इग्नू- एडवांस सर्टिफिकेट इन पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट (ACPDM) एडमिशन

Ignou ACPDM Admission: आज के आर्टिकल में बताने वाला हूं एडवांस सर्टिफिकेट इन पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें? यदि आप इस कोर्स को करने के बारे में सोच रहे हैं तो आर्टिकल को तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में पूरी जानकारी शेयर की गई है |


सर्टिफिकेट कोर्स ( Advanced Certificate In Power Distribution Management (ACPDM) करने से पहले आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए |

इस फॉर्म को कभी भी भर सकते है | जब भी आप फॉर्म भरें हर समय फॉर्म भरने के लिए प्रोसेस एक ही है | यदि आप फॉर्म भरना चाहते है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |

ignou-acpdm-admission
ignou acpdm admission

Ignou Acpdm Admission Eligibility

सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन कराने के लिए इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए | यदि आप डिप्लोमा कर चुके हैं तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं |
इस कोर्स में योग्यता के साथ एक्सपीरियंस होल्डर भी एडमिशन ले सकते हैं |

Ignou Acpdm Fee Structure

सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5500 प्रोग्राम शुल्क देने होंगे तथा ₹300 रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान करना होंगे |

Ignou Acpdm Age Limit


इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा की आवश्यकता नहीं है यदि आप इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट या डिप्लोमा कोर्स कर चुके है तो इस फॉर्म को भर सकते है |

Ignou Acpdm Duration

एडवांस र्टिफिकेट इन पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट कोर्स 6 महीने का कोर्स है | यानी कि इस कोर्स को 6 महीने में कंप्लीट किए जा सकते हैं |

ये भी पढ़ें: सर्टिफिकेट प्रोग्राम (ACISE) में एडमिशन करने का मौका

Ignou Acpdm Mode


एडवांस सर्टिफिकेट इन पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट कोर्स को ओपन डिस्टेंस लर्निंग (Odl) मोड़ से किया जा सकते हैं |
कहने का मतलब यह है कि आप इस कोर्स की परीक्षा पेन और कॉपी के द्वारा दे पाएंगे |

Ignou Acpdm Course Details

यह कोर्स 6 महीने में कंप्लीट होती हैं जिनमें 16 क्रेडिट का सब्जेक्ट लेना होता हैं | वही सब्जेक्ट की बात करें तो तीन सब्जेक्ट पढ़ने के लिए कहा जाता है |

Ignou Acpdm Apply Online

इस कोर्स में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए |
ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन करने वाले विकल्प पर क्लिक करें |
सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने होंगे |
रजिस्ट्रेशन करते समय पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन अपडेट करें |
आपके ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा इसके बाद आपका लॉगिन कर सकते हैं |
पोर्टल पर से लॉगिन करने के बाद कम्पलीट फॉर्म को भरने होंगे |
सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स अपडेट करें|
प्रोग्राम डिटेल्स सिलेक्ट करें |
कोर्स से संबंधित है डिटेल्स सिलेक्ट करें |
यहां पर कॉरेस्पोंडेंस एड्रेस दर्ज करें |
पर्सनल डॉक्यूमेंट अपलोड करें |
फार्म का प्रीव्यू चेक करें |
यदि सब कुछ सही है तो ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करें |
पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड जैसे मध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं |


ऑफिशल वेबसाइट: Click Here
कोर्स यहां से देखें: Click Here

Scroll to Top