WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou 50,000 Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया

Last updated on December 19th, 2023 at 01:44 pm

Ignou 50000 Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए Website Hindi.Com का पोस्ट पढ़िए और जानिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने का प्रोसेस क्या है |

इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) पटना के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक अधिसूचना (Notification) जारी की गयी है |

जिसमें इग्नू से ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को स्कालरशिप दिए जाने की बात कही गयी है |

यदि आप Ignou 50000 Scholarship का लाभ लेना चाहती है तो जल्दी से ऑनलाइन आवेदन कम्प्लीट भर देना चाहिए |

इस पोस्ट में Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है |

Ignou 50000 Scholarship
Ignou 50000 Scholarship

Ignou 50000 Scholarship फॉर्म किसको भरना चाहिए ?

Scholarships का फॉर्म, उन्ही छात्रों को भरना है जो छात्रा (महिला) स्नातक उत्तीर्ण कर चुकी है |

लेकिन इसके पहले सरकारी व प्राइवेट Collage के  स्टूडेंट को भरना Eligible था |

लेकिन अब इग्नोऊ के छात्रा भी “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” में भाग ले सकती है |

यदि आप इग्नू के स्टूडेंट रह चुकी है तो आपको ऑफिसियल नोटिस पढने के बाद फॉर्म भर देना चाहिए |

ignou scholarship admission website hindi
ignou scholarship admission

इग्नू स्कालरशिप के लिए योग्यता (Ignou Student 50,000 Scholarship Scheme)

इग्नू स्कालरशिप 50,000 रुपये का फॉर्म भरने के लिए स्नातक उत्तीर्ण 01 अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2022 के बिच होना चाहिए |

यदि आप 2021-22 के सत्र में उत्तीर्ण कर चुकी है तो आप फॉर्म भरने के लिए 100 % Eligible है |

Ignou Scholarship के लिए फॉर्म कैसे भरे?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने के लिए  इग्नू के Website पर नोटिस प्रकाशित कर दी गयी है |

यदि आप इस फोर्मं को भरना चाहते है तो सबसे पहले नोटिस को रीड आउट करें |

इग्नोऊ स्कालरशिप का फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये |

Apply Online ignou Scholarship

ऑफिसियल Website पर जाने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा |

ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद पर्सनल डिटेल्स भरें व डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट करें |

50,000 Scholarship फॉर्म भरने से पहले आवश्यक निर्देश

  • यदि आप 50,000 रुपये स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहती है तो सबसे पहले आवश्यक निर्देश को जानना आवश्यक है |
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना को पढना अनिवार्य है |
  • फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार के गलती करने पर फॉर्म में सुधार नहीं होगा |
  • जब तक इस योजना से पैसे नहीं मिलते है तबतक बैंक Account एक्टिव होना चाहिए |
  • स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • योजना में फॉर्म भरने के लिए बिहार का निवासी होना चाहिए |
  • यह स्नातक प्रोत्साहन राशि है इसलिए स्नातक कम्प्लीट होना चाहिए |

निष्कर्ष: इस पोस्ट में Ignou 50000 Scholarship के लिए आवेदन प्रक्रिया बताया गया है | इस पोस्ट में एक लिंक शेयर किया गया है जिसको इस्तेमाल करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

यदि आप फॉर्म भरने के प्रोसेस जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल के विडियो देखें व Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें |

इसे भी पढ़ें

Scroll to Top