WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी

आई.ए.एस ऑफिसर बनने से पहले जानना जरुरी है की आईएएस ऑफिसर कैसे बने ? (IAS Officer Kaise Bane In Hindi) . छात्रों को लक्ष बनाकर तैयारी करने पर सफलता जरुर मिलेगी |

दुनियां में पढने वाले छात्रों को डॉक्टर, इंजिनियर, आई ए एस ऑफिसर बनने की सपना होती है | जिसके फलस्वरूप वे कड़ी मेहनत करते है ताकि उनका फ्यूचर में सफलता मिल सकें | लेकिन कुछ Student को पता नहीं होता है की आईएएस ऑफिसर क्या हैं ? (What Is Ias Officer In Hindi), (How To Become An Ias Officers) . आई ए एस करने से पहले एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) के बारे में भी अधिक जानकारी होनी चाहिए क्यूंकि आई.ए.एस ऑफिसर्स को भारत के सर्वश्रेष्ट पदों में से अच्छा माना जाता है | इस पद के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र (Student) प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं लेकिन उनमे से गिने चुने तेज दिमाग वाले ही एग्जाम (Upsc Ias Exam) को क्लियर कर पातें है |

IAS Officer Kaise Bane IN HINDI
IAS Officer Kaise Bane

IAS Officer क्या हैं ?

आई.ए.एस को प्रशासनिक सेवा कहते है | जिसका पूरा नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service (IAS) है | Upsc के तहत Exam क्लियर करने के बाद I.A.S अधिकारी को अलग – अलग जोन में भेजा जाता है | जैसा की हम जानते हैं यु.पी.एस.सी हर वर्ष 24 एग्जाम कंडक्ट करती है उन सभी में आई.ए.एस ऑफिसर भी शामिल हैं |

Eligibility Criteria For Upsc IAS Exam 2021

आईएएस ऑफिसर्स बनने के लिए उम्मीदवारों के पास एगिबिलिटी (Education Qualification For Ias) होना चाहिए जो निम्न हैं |

  • उम्मीदवारों का निवास स्थान भारत, नेपाल, भूटान का होना चाहिए |
  • किसी भी विषय / स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए |
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष होना चाहिए तथा इस श्रेणी के उम्मीदवार मात्र 6 बार एग्जाम दे सकतें है |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए ये लोग को एग्जाम देने की कोई गिनती नहीं है | ये जितना बार चाहे उतना बार एग्जाम में बैठ सकतें है |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए इस वर्ग के उम्मीदवार 9 Attempt कर सकते है |
  • शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवार (Physically Disabled Candidates) की आयु 21 से 42 वर्ष होना चाहिए | इस श्रेणी में फिजिकली डिसेबल्ड Obc के उम्मीदवार 9 बार परीक्षा दे सकतें है लेकिन Sc/ St के उम्मीदवार को अनलिमिटेड परीक्षा में बैठने का अनुमति है |

आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

आईएएस ऑफिसर्स बनने के लिए सबसे पहले 10 वीं तथा 12 वीं पास करना होगा | 12Th में किसी भी Stream से जैसे आर्ट्स, Commerce, Science से उत्तीर्ण होना चाहिए |

Upsc के सिविल सर्विस एग्जाम में बैठने के लिए ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है | स्नातक कोर्स में किसी भी सब्जेक्ट से उत्तीर्ण होना चाहिए | इसके बाद ही उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में बठने का योग्य है |

ग्रेजुएट होने के बाद Upsc Exam के लिए आवेदन करना होता हैं | इस परीक्षा में बैठने के लिए Upsc Exam Eligibility होना चाहिए | एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए सबसे पहला स्टेप Entrance Exam निकलना होता है |

IAS Entrance Exam देने के बाद क्या करें ?

अगर आप Entrance Exam दे चुके है तो जरुरी नहीं की आपका आई.ए.एस में सिलेक्शन हो गया | इसके लिए तीन मैन्स एग्जाम से गुजरना होता है |

The Preliminary Exam अगर आप Entrance एग्जाम में पास कर चुके है तो प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहिए | इस परीक्षा में भी 200 अंक का दो पेपर क्लियर करना पड़ता हैं |

The Main Exam पहले वाला परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Main परीक्षा में लिखित परीक्षा (Written Exam) टॉप नंबर से पास होना चाहिए |

Interview फिनाली आईएएस बनने वाले उम्मीदार को पर्सनल इंटरव्यू देना होता है | यहाँ हार्ड और ट्रिकी सवाल पूछे जातें हैं | 45 मिनट का इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही आप एक आईएएस अधिकारी बन सकतें है |

इस पोस्ट में आईएएस ऑफिसर कैसे बने (Ias Officer Kaise Bane In Hindi) के बारे में विवरण दिया गया है | सबसे जरुरी बात यह है की ग्रेजुएट करने के बाद Upsc Exam Pattern को ध्यान में रखना पड़ता है | इस पोस्ट से Related कोई सुझाव के लिए कमेंट करें |


इसे भी पढ़ें |

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

Login Vs Sign In में क्या अंतर हैं ?

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

Pubg Game के मालिक कितना गरीब था – पूरा जानकारी हिंदी में !

सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !

1 thought on “आईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी”

  1. Ramprasad Panika

    आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top