-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमEducationआईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी

आईएएस (IAS) ऑफिसर कैसे बने ? फुल जानकरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आई.ए.एस ऑफिसर बनने से पहले जानना जरुरी है की आईएएस ऑफिसर कैसे बने ? (IAS Officer Kaise Bane In Hindi) . छात्रों को लक्ष बनाकर तैयारी करने पर सफलता जरुर मिलेगी |

दुनियां में पढने वाले छात्रों को डॉक्टर, इंजिनियर, आई ए एस ऑफिसर बनने की सपना होती है | जिसके फलस्वरूप वे कड़ी मेहनत करते है ताकि उनका फ्यूचर में सफलता मिल सकें | लेकिन कुछ Student को पता नहीं होता है की आईएएस ऑफिसर क्या हैं ? (What Is Ias Officer In Hindi), (How To Become An Ias Officers) . आई ए एस करने से पहले एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) के बारे में भी अधिक जानकारी होनी चाहिए क्यूंकि आई.ए.एस ऑफिसर्स को भारत के सर्वश्रेष्ट पदों में से अच्छा माना जाता है | इस पद के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र (Student) प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं लेकिन उनमे से गिने चुने तेज दिमाग वाले ही एग्जाम (Upsc Ias Exam) को क्लियर कर पातें है |

IAS Officer Kaise Bane IN HINDI
IAS Officer Kaise Bane

IAS Officer क्या हैं ?

आई.ए.एस को प्रशासनिक सेवा कहते है | जिसका पूरा नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service (IAS) है | Upsc के तहत Exam क्लियर करने के बाद I.A.S अधिकारी को अलग – अलग जोन में भेजा जाता है | जैसा की हम जानते हैं यु.पी.एस.सी हर वर्ष 24 एग्जाम कंडक्ट करती है उन सभी में आई.ए.एस ऑफिसर भी शामिल हैं |

Eligibility Criteria For Upsc IAS Exam 2021

आईएएस ऑफिसर्स बनने के लिए उम्मीदवारों के पास एगिबिलिटी (Education Qualification For Ias) होना चाहिए जो निम्न हैं |

  • उम्मीदवारों का निवास स्थान भारत, नेपाल, भूटान का होना चाहिए |
  • किसी भी विषय / स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए |
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष होना चाहिए तथा इस श्रेणी के उम्मीदवार मात्र 6 बार एग्जाम दे सकतें है |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए ये लोग को एग्जाम देने की कोई गिनती नहीं है | ये जितना बार चाहे उतना बार एग्जाम में बैठ सकतें है |
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए इस वर्ग के उम्मीदवार 9 Attempt कर सकते है |
  • शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवार (Physically Disabled Candidates) की आयु 21 से 42 वर्ष होना चाहिए | इस श्रेणी में फिजिकली डिसेबल्ड Obc के उम्मीदवार 9 बार परीक्षा दे सकतें है लेकिन Sc/ St के उम्मीदवार को अनलिमिटेड परीक्षा में बैठने का अनुमति है |

आईएएस ऑफिसर कैसे बने ?

आईएएस ऑफिसर्स बनने के लिए सबसे पहले 10 वीं तथा 12 वीं पास करना होगा | 12Th में किसी भी Stream से जैसे आर्ट्स, Commerce, Science से उत्तीर्ण होना चाहिए |

Upsc के सिविल सर्विस एग्जाम में बैठने के लिए ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है | स्नातक कोर्स में किसी भी सब्जेक्ट से उत्तीर्ण होना चाहिए | इसके बाद ही उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में बठने का योग्य है |

ग्रेजुएट होने के बाद Upsc Exam के लिए आवेदन करना होता हैं | इस परीक्षा में बैठने के लिए Upsc Exam Eligibility होना चाहिए | एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए सबसे पहला स्टेप Entrance Exam निकलना होता है |

IAS Entrance Exam देने के बाद क्या करें ?

अगर आप Entrance Exam दे चुके है तो जरुरी नहीं की आपका आई.ए.एस में सिलेक्शन हो गया | इसके लिए तीन मैन्स एग्जाम से गुजरना होता है |

The Preliminary Exam अगर आप Entrance एग्जाम में पास कर चुके है तो प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहिए | इस परीक्षा में भी 200 अंक का दो पेपर क्लियर करना पड़ता हैं |

The Main Exam पहले वाला परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Main परीक्षा में लिखित परीक्षा (Written Exam) टॉप नंबर से पास होना चाहिए |

Interview फिनाली आईएएस बनने वाले उम्मीदार को पर्सनल इंटरव्यू देना होता है | यहाँ हार्ड और ट्रिकी सवाल पूछे जातें हैं | 45 मिनट का इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही आप एक आईएएस अधिकारी बन सकतें है |

इस पोस्ट में आईएएस ऑफिसर कैसे बने (Ias Officer Kaise Bane In Hindi) के बारे में विवरण दिया गया है | सबसे जरुरी बात यह है की ग्रेजुएट करने के बाद Upsc Exam Pattern को ध्यान में रखना पड़ता है | इस पोस्ट से Related कोई सुझाव के लिए कमेंट करें |


इसे भी पढ़ें |

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

Login Vs Sign In में क्या अंतर हैं ?

एंड्राइड फोन और आई.फोन के बिच अंतर – पूरा जानकारी हिंदी में !

Pubg Game के मालिक कितना गरीब था – पूरा जानकारी हिंदी में !

सॅटॅलाइट क्या है ? यह हवा में कैसे टिका है !

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

1 टिप्पणी

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।

    मेरा भी एक blog है, जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
    धन्यवाद…

टिप्पणियाँ बंद हैं।