google Tez mobile application से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

Last updated on April 29th, 2019 at 12:28 pm

जितने भी ऑनलाइन वर्क है | लगभग आधा से अधिक फ़ोन से किया जा सकता है | google Tez mobile application से पैसा ट्रान्सफर करने के अलावा बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते है |

नए लोग को यह पता नही होता है | की पैसा ट्रान्सफर तो दूर बैलेंस भी चेक नही कर पते है | ये प्रॉब्लम हर तीसरे पर्सन के साथ होता है | इसी को देखते हुए वेबसाइट हिंदी पर google Tez mobile application से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ? पोस्ट पब्लिश किया गया |

oogle-Tez-mobile application

आपको पता ही होगा | google कितना बड़ा और फ़ास्ट सर्च इंजन है | इसी तरह गूगल का सभी सर्विस तेज होते है | यह बहुत अच्छा app है | जो कोई एक बार इनस्टॉल करेगा | वे भूलकर भी uninstall नही कर सकता | क्यूंकि यह trusted & एजी हेल्पफुल mobile एप्लीकेशन है |

♦ google Tez mobile application से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

⇒ स्टेप 1

google Tez mobile application से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए गूगल play store से इस app को इनस्टॉल करना होगा | और इसमे बैंक अकाउंट add करना होता है | निचे के लिंक से इस app को इनस्टॉल कर सकते है |

→tez app install

⇒ स्टेप 2

सबसे पहले tez app को open कीजिये | और … तिन डौट पर क्लिक करे |

google Tez mobile application

⇒ स्टेप 3

यहाँ पर पांच आप्शन आएगा | settings पर क्लिक कीजिये |

google Tez mobile application से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?

⇒ स्टेप 4

इस पेज पर bank account पर क्लिक कीजिये |

google Tez mobile application

⇒ स्टेप 5

इस app में जिस बैंक को add किये है उसी पर क्लिक कीजिये |

google Tez mobile

⇒ स्टेप 6

बैंक का पैसा जानने के लिए view balance पर क्लिक कीजिये |

google Tez mobile application

⇒ स्टेप 7

इस पेज पर 6 डिजिट का upi कोड टाइप करके √ पर क्लिक कीजिये |

google Tez mobile application

कुछ सेकंड रिफ्रेस होने के बाद बैंक बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा | इस तरह से google Tez mobile application से बैलेंस चेक    करते है | वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में सुझाव या other जानकारी हेतु    कमेंट करके पूछ सकते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | धन्यवाद |

1 thought on “google Tez mobile application से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top