google tez apps क्या है इसपर अकाउंट क्रिएट कैसे करे | » अगर आपने अभी तक गूगल तेज एप्लीकेशन के बारे नही जानते है तो इस पोस्ट को पढ़कर डाउनलोड करने के साथ – साथ account भी create कर पाएंगे |
payment करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में अनेक एप्लीकेशन मिल जायेंगे | लेकिन google tez apps का अलग ही पहचान है | क्यूंकि या गूगल का सर्विस होने के कारन फ़ास्ट और इसका privacy policy अच्छा है | जिस तरह से इस app का नाम तेज है | उसी प्रकार तेजी से वर्क करने वाला एप्लीकेशन है |
इस app की शुरुआत 18 सितम्बर 2017 को हुई है | जिस तरह से paytm को यूज करते है उसी प्रकार तेज apps को इस्तेमाल कर सकते है | इससे मोबाइल बिल के साथ – साथ payment transfer कर सकते है | लेकिन यह paytm से बिलकुल अलग है | यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस UPI पर वर्क करता है |
♦ google tez apps क्या है ?
google tez apps एक मोबाइल एप्लीकेशन है | इसके द्वारा पैसा transfer या बिल का भुगतान कर सकते है | जो मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड उस मोबाइल नंबर को तेज app के साथ वेरीफाई करने पर आटोमेटिक कनेक्ट हो जाता है | इसके लिए upi code और google पिन गेनेरेट करना पड़ता है | उसके बाद यूज कर सकते है |
♦ तेज app डाउनलोड व इंस्टाल कैसे करे ?
तेज app इनस्टॉल करने के लिए गूगल play स्टोर में सर्च करके इनस्टॉल कर सकते है | अगर आप डायरेक्ट इंस्टाल करना चाहते है तो निचे के लिंक पर क्लिक कीजिये |
google tej apps Download/install
♦ Tez app पर account क्रिएट करके बैंक से लिंक कैसे करे ?
-
Appsgeyser apk application google play store में पब्लिश कैसे करे
-
uc न्यूज़ पर पोस्ट कैसे लिखें How to write a post on uc news
-
sbi net banking से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे |
-
Aku patna B.ed और M.ed result aryabhatta knowledge university
Leave a Reply