Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare

Last updated on October 3rd, 2018 at 04:46 am

हेल्लो दोस्तों मै आज बताऊंगा की एक gmail id में दूसरा Email id सबमिट कैसे करे | यानि की एक ही Email का मेल अलग – अलग id पर रेसिवे करना | अक्सर ऐसा होता है की कही भी ऑफिस या फ्रेंड्स को पुराना ईमेल दे देते हो और न्या ईमेल पर पुराने ईमेल का मेल recive करना चाहते हो | तो उस स्थिति में सोचना पड़ता है की पुराना ईमेल को बंद कर दिया जाये | तो दोस्तों पुराना ईमेल बंद करने की जरुरत नही है | आप एक ही ईमेल में बहुत सारे ईमेल सबमिट कर सकते हो |

तो आइये जानते है एक ही ईमेल में एक से अधिक ईमेल id को सेट कैसे करे | इसके लिए मेरे step को फॉलो करे |

step 1

gmail id में दूसरा gmail सबमिट कैसे करे

यह विंडो gmail के setting में जाने पर खुलेगी
  1. सबसे पहले पुराने gmail account में login करे |
  2. login करने के बाद right side के टॉप में setting वाला icon पर click करके setting पर click करे |
  3. फिर एक new विंडो खुलेगी यहाँ पर accounts and imports पर click करे
  4. add another gmail address पर click करे|

step 2

  1. यहाँ पर एक नया विंडो खुलेगी | इस विंडो में email address बॉक्स में new ईमेल डाले |

  1. new ईमेल डालकर next step पर click करे |
  2. next step पर click करने के बाद एक न्य पेज खुलेगा | यहाँ पर send verification पर click करे |
यहाँ से वेरीफाई करे

अब new ईमेल से verification कोड को लेकर इस बॉक्स में डालकर verify पर click कर दे | अब आपका ईमेल सबमिट हो चूका हैअगर कोई प्रॉब्लम आये तो कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके पूछे |

4 thoughts on “Gmail id me ek se adhik Email id submit kaise kare”

  1. sanchaniya nitesh

    sir mera purana email id nahi khulta or recover bhi nahi hota plz help me 🙏 arr ata he ki not belong to you plz help

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top