Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm
फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर कैसे निकाले ? (Facebook Par Se Aap Apne Friend Ka Mobile Number Kaise) फेसबुक आईडी से फोन नंबर निकालने की जरुरत तब पड़ती है जब हम किसी से कांटेक्ट करना चाहते है |
मै भी अपने फ्रेंड्स से बात करने के लिए मोबाइल नंबर की खोज कभी न कभीं फेसबुक अकाउंट से जरुर किया हूँ | फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया साईट है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से जुड़ सकते है | ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर फेसबुक दोस्त से मिलने या कांटेक्ट करने का फेसबुक सबसे बड़ी Social Network है | फेसबुक में मोबाइल नंबर का यूज Id Secure या Otp वेरिफिकेशन के लिए लिंक रहना अनिवार्य है | परन्तु कॉल पर बात करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है तो आइये जानते है सरल तरीके से Facabook Id से Mobile Number कैसे खोजे ?
फेसबुक आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकले ? How To Get Mobile Number From Facebook.
फेसबुक से मोबाइल नंबर निकालना बहुत आसान है लेकिन यूजर द्वारा नंबर छुपाया गया है तो यह बहुत टप काम है | बिना यूजर के इजाजत के बगैर किसी भी लड़के / लड़कियाँ के Id से नंबर निकलना मुस्किल है |
स्टेप 1
सबसे पहले फेसबुक अकाउंट Open करें |
जिस फ्रेंड्स का मोबाइल नंबर निकालना चाहते है उस फ्रेंड के नाम पर क्लिक करें |
स्टेप 2
यहाँ पर यूजर का Profile ओपन होगा | आगे बढ़ने के लिए See Deepak Sinnha’s About Info पर क्लिक करें |
स्टेप 3
आप देखेंगे Contact Info आप्शन के निचे यूजर का मोबाइल नंबर दिखाई देगा |
कुछ फ्रेंड्स का मोबाइल नंबर दिखाई नहीं देता है क्यूंकि वे अपना मोबाइल नंबर Hide रखते है |
Tff Extension के मदद से Hide नंबर निकालने का तरीका
अगर आप Chrome ब्राउज़र यूज करते है तो Web Store से Extension इंस्टाल कर किसी भी फ्रेंड्स का Hide नंबर (Facebook Se Number Nikalne Wala Apps) आसानी से देख सकते है | इसके लिए लैपटॉप / कंप्यूटर में वेब स्टोर से Tff Extension ऐड कर सकते है |
इस पोस्ट में फेसबुक आई.डी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले ? (Facebook Par Se Aap Apne Friend Ka Mobile Number Kaise In Hindi) के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप किसी व्यक्ति से कांटेक्ट करना चाहते है तो डायरेक्ट पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो करके नंबर देख सकते है |
इसे भी पढ़ें |
फेसबुक का रंग नीला क्यों होता है ?
जानिए क्यूँ मुस्लिम बहुल देश के नोट पर गणेश भगवान का फोटो लगाया जाता है
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के तहत Specialist Officer पदों पर भर्ती 2020
फ्री सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए लैपटॉप / कंप्यूटर हेतु टॉप वेबसाइट
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन कर 6000 हजार रुपये प्राप्त कैसे करें !