फेसबुक अकाउंट में privacy सेटिंग सेटअप कैसे करें |

Last updated on May 5th, 2019 at 10:58 pm

Table of Contents hide
5 facebook privacy setting क्या है ?
7 स्टेप 2
FaceBook Privacy Setting कैसे करें ? अगर आप फेसबुक अकाउंट में प्राइवेसी इनेबल करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए |

फेसबुक , फेसबुक , फेसबुक  सभी फेसबुक के पीछे रहते है | आज के समय में खाना खाने से पहले और बाद में भी  फेसबुक अकाउंट देखना जरुरी होता है | देखे भी क्यूँ नहीं | आज के डिजिटल समय का पूरा खजाना सोशल नेटवर्क पर ही है | फ्रेंड्स इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ | की फेसबुक सभी यूज करते है | क्या आप जानते है की आपका पोस्ट कौन देख रहा है | आपके ऊपर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट कौन  भेज रहा है |, आपके फेसबुक के पीछे कौन पड़ा है |, आपका फ्रेंड्स कितने है | आपका मोबाइल नंबर क्या है |
आप सोचते होंगे मै ऐसा क्यूँ  कह रहा हूँ | क्यूंकि दुनिया में बहुत लोग है | जो फेसबुक पर दुसरे व्यक्ति का प्रोफाइल के साथ गलत काम करना चाहते है | इसीलिए फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर , ईमेल id , प्रोफाइल पिक्चर , फ्रेंड्स डिटेल्स के बारे में जानना चाहते है | जानते है क्यूँ वो आपके फेसबुक अकाउंट के पीछे पड़े है| आपका फेसबुक अकाउंट कभी भी हैक हो सकता है | इसलिए आपको facebook privacy setting पर ध्यान देना चाहिए |
फेसबुक ने सुरक्षा के लिए बहुत सी फीचर दी हुई  है  जिसका फायदा उठाया जा सकता है |  अगर आप यह काम नहीं करेंगे तो बाद में पछताने के सिवाय कुछ नहीं होगा |

facebook privacy setting क्या है ?

facebook privacy setting का इस प्रकार है | फेसबुक गोपनीयता यानि की कुछ ऐसा करे की आपका सेटिंग गुप्त रहे | अगर आप फेसबुक privacy policy का पालन करोगे तो कभी आपके फेसबुक गलत लोगो के चंगुल में नहीं आएगा | हमेशा फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहेगा |

facebook प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट कैसे करें |

facebook privacy setting  करने पर क्या हो सकता है ?

  • privacy policy का पालन करने से आप जिसको पोस्ट दिखाना चाहते है | वही देख सकता है |
  • अगर आप मोबाइल नंबर दिखाना चाहते है | तो दिखा सकते है | या hide कर सकतें है |
  • आप चाहे तो ईमेल hide कर सकतें है | अपना ईमेल दुसरे लोगो को दिखाना चाहते है तो दिखा सकतें है |
  • आप यह भी सेट कर सकते है की फ्रेंड रिक्वेस्ट कौन भेज सकता है | आपका फ्रेंड्स , आपके फ्रेंड्स के फ्रेंड्स , या सभी लोग |
  • अगर आप सर्च engin में फेसबुक लिंक दिखाना चाहतें है तो दिखा सकते है | या hide कर सकतें है |

facebook privacy setting कैसे करें |

स्टेप 1 

फेसबुक प्राइवेसी पालिसी सेटिंग  करना आसान है | इसके लिए मेरे स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा | इसके लिए फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें | यहाँ क्लिक करके लॉगइन कर सकते है |

facebook privacy

  1. फेसबुक लॉगइन करने के बाद राईट साइड के टॉप में सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें |
  2. यहाँ पर छोटा सा पॉपअप पेज खुलेगा | इस पेज पर setting पर क्लिक करें |

स्टेप 2

अब आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा इस पेज पर privacy का सभी सेटिंग सबमिट करना होगा |

facebook privacy setting

  1. इस पेज में privacy पर क्लिक करें | आपके सामने एक पेज खुलेगा |
  2. अगर आप पोस्ट सभी लोग को दिखाना चाहते है तो Who can see your future posts के सामने edit पर क्लिक करके public सेलेक्ट करे | अन्यथा दूसरा आप्शन सेलेक्ट कर सकतें है |
  3. Who can send you friend requests मतलब आपके फेसबुक में सभी का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना चाहते है तो everyone सेलेक्ट करे | अगर नहीं करना चाहते है तो only me सेलेक्ट कर सकतें है |
  4. Who can see your friends list?  : आपकी मित्र सूची कौन देख सकता है | सेलेक्ट करे |
  5. Who can look you up using the email address you provided?:- अगर आप ईमेल id दुसरे फ्रेंड्स को दिखाना चाहते है तो friends सेलेक्ट करे | अन्यथा only me सेलेक्ट कर सकते है |
  6. Who can look you up using the phone number you provided?:- अगर आप फ़ोन नंबर दुसरे फ्रेंड्स को देना चाहते है तो friends सेलेक्ट कर सकते है |
  7. Do you want search engines outside of Facebook to link to your Profile? : अगर आप फेसबुक प्रोफाइल लिंक शो करना चाहते है तो yes करे |
अब आपको समझ में आ गया होगा की फेसबुक privacy क्या है | और कैसे सेट करते है | आज के समय को देखते हुए facebook privacy setting  पर ध्यान देना बहुत जरुरी है | अगर आपको यह पोस्ट बढ़िया लगे तो फेसबुक पेज लाइक करें |

ip address क्या है | इसे पता कैसे करें

17 thoughts on “फेसबुक अकाउंट में privacy सेटिंग सेटअप कैसे करें |”

  1. deepak bachhamadiya

    are yaar fb me ki settg me public nhi h kya kre and aap kh rho ho setting kr lo but kisme fb settg me? ya phone settg me? batao yaar

  2. Hello,bhai i am ravi from haryana lives in jind city …….muje aapki help chiye …kya aap hmari help kar skte ho …mera facebook account ko kisi ne hake karke uska password change krne k sath-sath uska number bi change kar diya hai or us id se haker dusro k pas galat massages send kar rha ..mai us facebook account ko doabara kaise recover kr skta hu

  3. आपकी पोस्ट very good लोगों के लिए हेल्प करेगी। बहुत-बहुत धन्यवाद Very good information

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top