facebook प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट कैसे करें |

Last updated on March 23rd, 2024 at 04:34 pm

हेल्लो दोस्तों आज इस अर्टिकल में बताऊंगा की facebook प्रोफाइल को facebook पेज में कैसे बदले | आप facebook पेज बनाना चाहते है | facebook पेज पर like भी बढ़ाना चाहते है मगर कोई like नही करता है | तो परेशां होने की जरुरत नहीं है | आपका facebook प्रोफाइल facebook पेज में कन्वर्ट हो जायेगा |

facebook को फेसबुक पेज में कन्वर्ट क्यूँ करे |

  • आपके मन में सवाल आता होगा की facebook प्रोफाइल को facebook पेज में कांवीर्ट करूँ या नहीं | मन लीजिये आप facebook account में facebook पेज बनाये है | और कोई like नहीं कर रहा है | इस स्थिति में आप facebook प्रोफाइल को facebook पेज में कन्वर्ट कर सकतें है |
  • अगर आपके facebook पेज पर like नहीं मिलता है | like बढ़ने के लिए facebook प्रोफाइल को facebook पेज में कन्वर्ट करे | आपका जितना facebook पर फ्रेंड्स होंगे | facebook पेज बनाने के बाद उतना ही like मिलेगा |
  • अगर आप बिसनेस मन है तो बिसनेस का प्रचार करने के लिए facebook पेज बना सकते है |

म्यूजिशियन (गायक, वादक ) कैसे बने

valentine day क्यूँ और कब मनाया जाता है

  • आपको लगता है की facebook पर सबसे अधिक फ्रेंड्स बनायें तो इस स्थिति में facebook पेज ही उचित होगा |
  • आप सोचतें होंगे की facebook अकाउंट में लाखो फ्रेंड्स बन जायेंगे | तो आप गलत सोचते है |क्यूंकि facebook account पर 5000 से अधिक फ्रेंड्स बनाना allow नहीं है | यानि की आप 5000 से अधिक फ्रेंड्स नहीं बना सकतें है |
  • आप चाहते होंगे की facebook पर अधिक फ्रेंड्स बनाकर कंपनी का प्रचार करेंगे तो यह संभव नहीं है | यह वर्क facebook पेज से हो सकता है |

facebook account से facebook पेज में कन्वर्ट करने पर क्या होगा |

  • आपके जितने भी facebook पर फ्रेंड्स होंगे | सभी facebook पेज में चले जायेंगे |
  • आपका facebook प्रोफाइल फोटो , facebook पेज में add हो जायेगा |
  • आपके facebook का username ही facebook पेज का username होगा | अगर change करना हो तो कर सकते है |
  • अगर आपके पास facebook पेज पहले से है तो आपका new facebook पेज का नाम अलग होगा | या facebook प्रोफाइल नाम और facebook पेज दोनों का नाम एक होगा |
  • अगर आपके facebook पर पर्सनल डाटा अपलोड है | तो facebook पेज बनाने के पहले डाउनलोड कर सकतें है |

facebook प्रोफाइल को facebook पेज में कैसे बदले |

step 1

  1. सबसे पहले new tab में facebook account में login कर ले |
  2. facebook account को facebook पेज में कन्वर्ट करने के लिए यहाँ click  करें |
  3. अब आप एक अलग पेज पर पहुच जायेंगे | यहाँ पर Get started बटन पर click करें |
  4. अब आपके सामने न्या popup पेज खुलेगा यहाँ पर continue पर click करें |

step 2

अब आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा | एस पेज पर कुछ setting करनी है | नाम कैटेगिरी address मोबाइल नंबर इत्यादि |

facebook information

  1. यहाँ पर केटेगरी सेलेक्ट करना है | आप किस लिए पेज नबा रहें है |
  2. यहाँ पर नाम change कर सकतें है |
  3. address में अपना पता इंटर कर सकते है | अगर नहीं डालना है तो छोड़ दे |
  4. इसको edit करके फ़ोन नंबर इंटर करें |
  5. डिस्क्रिप्शन में पेज के बारे में ज्स्नक्सरी भ्सरे की आप पेज किसलिए बना रहें है |
  6. अब setting को बढ़िया से चेक कर ले | last में next बटन पर click करें |

step 3

यहाँ पर आपके facebook के सभी फ्रेंड्स का लिस्ट दिखाई देगा | आपको जिसको फच्देबूक पेज में डालना है | उसके सामने टिक कर सकते है | अथवा सभी फ्रेंड्स के लिए all freinds पर टिक करें |

select facebook friends

  1. सभी फ्रेंड्स को add करनी है तो all फ्रेंड्स पर click करें |
  2. अब last में निचे next बटन पर click करें |
अब आपके सामने एक न्या पेज खुलेगा | यहाँ पर finish बटन पर click करें | आपका facebook पेज रेड्डी हो चूका है | आप facebook पेज का मज़ा ले सकतें है | यह अर्टिकल अच्छा लगे तो facebook पेज  like करें |

facebook से विडियो तथा voice कॉल फ्री में कैसे करें

snapdeal पर अकाउंट कैसे बनाये शोपिंग करने के लिए

जानिए लिपस्टिक लगाने का फायदा और नुकसान

 

2 thoughts on “facebook प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट कैसे करें |”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top