Last Updated on 4 वर्ष by Abhishek Kumar
दोस्तों आजकल दुनिया में सोशल नेटवर्क facebook सबसे पापुलर है | जो की प्रत्येक इन्सान युज कर रहा है | लेकिन हमें facebook के
सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए facebook पासवर्ड चार से छ: महीने पर change कर लेना चाहिए | कभी कभी ऐसा भी होता है की कुछ
बदमास लड़के दूसरो को नुकसान पहुचने के लिए दुसरे व्यक्ति का अकाउंट का पासवर्ड जानने की कोशिश करते है | इसलिए सावधान
रहना जरुरी है | और समय -समय पर facebook पासवर्ड change कर लेना चाहिए |
आइये जानते है की facebook password कैसे बदले
1. सबसे पहले अपने facebook account में login करे

2 . facebook में login करने के बाद right टॉप में icon पर click करे |
3 . फिर एक पेज open होगा उसमे setting पर click करे |
4 . setting पर click करने के बाद General पर click करे |
5 . अब एक न्या पेज open होगा | यहाँ पर current बॉक्स में पुरानी पासवर्ड डाले , और अपने मन मुताबिक जो पासवर्ड change
करना चाहते है | वह न्यू पासवर्ड new बॉक्स में इंटर करे
6 . Retyp पासवर्ड में new पासवर्ड इंटर करे उसके बाद save changes पर click करके save कर दे | दोस्तों आब आपका पासवर्ड change
हो गया है |
Read also
10th ke bad subject ka chayan kaise kare aur kyun
Nios kya hai Details
10th ke bad kya kare ?