WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड करने का सही तरीका

Last updated on July 7th, 2024 at 08:11 pm

Facebook Page पर विडियो अपलोड करने का सही तरीका जानना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. इस पोस्ट में Fb Page पर विडियो अपलोड करने का सही तरीका बताया हूं. जैसा की आप जानते है Youtube की तरह ही फेसबुक से विडियो अपलोड कर पैसे कमाई होता है.

ऐसे में बहुत सारे यूजर डायरेक्ट फेसबुक में Login कर विडियो Upload कर देते है. पर इस तरीका से उनका विडियो वायरल नहीं होता है. यदि आपका भी विडियो वायरल नही होता है तो एक बार पोस्ट में बताये गए तरीका को जरुर फॉलो कीजिए.

फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड कैसे करें (Facebook Par Video Upload Kaise Kare) से संबंधित जानकारी के लिए Youtube विडियो देखिए. अगर आप विडियो देखते है तो आपको बढियां से समझ में आ जायेगा.

फेसबुक पेज पर विडियो Facebook Par Video Upload Kaise Kare

Facebook Par Video Upload Kaise Kare

फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले गूगल में Fb Creator Studio सर्च करें.

आपके स्क्रीन पर सर्च रिजल्ट दिखाई देगा.

यहां से आगे बढ़ने के लिए Facebook Creator Studio के पहला वाला लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2

अगर आप फेसबुक में पहले से Login नहीं है तो आपको Email Id और पासवर्ड दर्ज कर Login करना होगा. वहीँ पहले से Login रहने पर डायरेक्ट फेसबुक क्रिएटर पेज ओपन हो सकता है.

स्टेप 3

Facebook Creator Studio के पेज पर आकर उस पेज का चुनाव करें जिस पेज पर विडियो अपलोड करना चाहते है.

पेज पर चुनाव करने के लिए Facebook Page के ऑप्शन पर क्लिक करें पेज को सिलेक्ट करें.

इसके बाद View बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4

Upload Video पर क्लिक कर Single Video पर क्लिक करें.

यहां से ब्राउज कर विडियो सिलेक्ट करें व Open बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5

विडियो अपलोड करने में कुछ समय लग सकता है. यह समय आपके विडियो के साइज़ व इन्टरनेट के स्पीड पर निर्भर करता है.

स्टेप 6

अगले पेज पर Video का Title और डिस्क्रिप्शन दर्ज कर Tag व केटेगरी सिलेक्ट कीजिए.

आगे बढ़ने के लिए Done व Next बटन पर क्ल्सिक करें.

स्टेप 7

सबकुछ सही – सही सेटिंग करने के बाद Publish बटन पर क्लिक करें.

यहां पर Proccessing हो रहा होगा. अब Done बटन पर क्लिक करें.

ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए Youtube विडियो देखिए.

इन्हें भी पढ़ें 

Facebook Page पर सही से विडियो अपलोड करने के फायदे

पासबुक पेज पर सही से विडियो अपलोड करने के अनेकों फायदे है.

  • टाइटल लिखने की बॉक्स मिल जाता है.
  • डिस्क्रिप्शन लिख सकते है.
  • विडियो को सर्च रिजल्ट में लगे के लिए Tag का प्रयोग होता है.
  • लेवल का प्रयोग अलग से कर सकते है.
  • Fb के Seo करने के लिए यह सही तरीका है.
  • ऑनलाइन पैसे कमाई करने का मौका मिल जाता है.
निष्कर्ष

इस आर्टिकल में फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड कैसे करें (Facebook Par Video Upload Kaise Kare) के बारे में बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की फेसबुक पर Seo के माध्यम से विडियो अपलोड कैसे किया जाता है. ताकि यूजर का विडियो वायरल हो सके.

इस पोस्ट में फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड करने के फायदे भी बताया गया है. अगर आप विडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो यूटूब विडियो देखिए. आप हमारे Website Hindi Youtube Channel को Subscribe कर सकते है.

2 thoughts on “फेसबुक पेज पर विडियो अपलोड करने का सही तरीका”

  1. Sujeet, आपके अकाउंट को लॉक कर दिया गया है
    हमने आपके अकाउंट में असामान्य एक्टिविटी देखी है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि किसी ने आपकी जानकारी के बिना आपके अकाउंट का इस्तेमाल किया है.

    अकाउंट लॉक करने की तारीख सितंबर 12, 2022
    आपकी सुरक्षा के लिए, आपकी प्रोफ़ाइल Facebook पर अन्य लोगों को नहीं दिखेगी और आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
    आपके अकाउंट को अनलॉक करने के लिए, हम आपसे कुछ चरण पूरे कराएँगे.
    Mere se Facebook account block Nahin ho raha main aapse ek bar to please Kaise rupaye kamae Facebook account unlock kar lo Ki Main ismein please yaar change karo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top