WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

emitra rajasthan अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

emitra rajasthan रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अगर आप emitra.rajasthan.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए और जानिए राज्यस्थान राज्य के गवर्नमेंट वेबसाइट emitra के बारे में पूर्ण जानकारी |

जैसा की आप जानते है राजस्थान के emitra वेबसाइट पर बहुत सारे services मौजूद है जिसको इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है | अगर आप नए है तो इस पोस्ट को पढ़कर रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे | इस पोस्ट में एक विडियो भी दिया गया है जिसमें पंजीकरण करने का फुल process भी बताया गया है |

emitra-rajasthan-registration-kaise-kare

emitra.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्टेप 1

emitra rajasthan वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले emitra.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ |  वेबसाइट पर जाने के बाद साईट का homepage दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए login ऑप्शन पर क्लिक करें |  (इसे भी पढ़िए इन्टरनेट का स्पीड टेस्ट चेक कैसे करें? (Internet Speed Test In Hindi))

login-emitra

स्टेप 2

वेबसाइट से किसी भी सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले पंजीकरण करना होता है |

आगे बढ़ने के लिए registration के ऑप्शन पर क्लिक करें |

emitra-register

स्टेप 3

रजिस्टर करने के लिए तीन आप्शन दिए हुए है जिसमें से आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है |  (इसे भी पढ़िए Highrich Free Registration कर Membership लेने का तरीका)

यहाँ पर मै google अकाउंट से रजिस्टर करने वाला हूँ | आगे बढ़ने के लिए google के आइकॉन पर क्लिक करें |

google-account-hindi

स्टेप 4

इस पेज पर उस जीमेल id का चुनाव करना है जिससे आप अकाउंट रजिस्टर करना चाहते है | अगर आप पहले से ब्राउज़र में जीमेल से login नहीं है तो use another account के ऑप्शन पर क्लिक कर जीमेल से login करें |

login-google-account

स्टेप 5

इस पेज पर जीमेल id दिया हुआ है लेकिन पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्टर करने होंगे |

(1.) दोनों बॉक्स में स्ट्रोंग पासवर्ड दर्ज करें |

(2.) mobile number बॉक्स में दर्ज करें |

(3.) register बटन पर क्लिक करें |

register-online

स्टेप 6

यहाँ पर एक popup पेज open होता है | जिसमें username दिखाई देता है | आगे बढ़ने के लिए ok बटन पर क्लिक करें |

emitra-rajasthan-registration-

स्टेप 7

अगले स्क्रीन पर login पेज दिखाई देता है | username और पासवर्ड दर्ज कर आसानी से login कर सकते है |

emitra-rajasthan-login-page

स्टेप 8

अब आप अकाउंट में login हो चुके है | अब बारी होती है profile अपडेट करने की | इस पेज पर दिए गए खाली बॉक्स के अनुसार profile को भरकर अपडेट करें |

emitra-rajasthan-website-hindi

Rajasthan emitra पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक चीजे |

गवर्नमेंट के वेबसाइट emitra पर पंजीकरण कराने के लिए निम्नलिखित में से सभी चीजे होना चाहिए |

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल या लैपटॉप

youtube विडियो देखिए |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में emitra.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में फुल process बताया गया है | इस पोस्ट को पढ़कर emitra rajasthan रजिस्ट्रेशन कैसे करें? के सबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते है |

Scroll to Top